Colors Tv Whatsapp Number? संपर्क करने की पूरी जानकारी

कलर्स टीवी भारत का एक जाना माना टीवी सीरियल चैनल है, अगर आपको इस चैनल पर दिखाए जाने वाले किसी प्रोग्राम से कोई शिकायत या कोई सुझाव है तो आप Colors Tv के व्हाट्सएप नंबर से उन्हें संपर्क कर सकते हैं।

बालिका वधू, ससुराल सिमर का जैसे कई ऐसे Tv shows इस चैनल पर प्रसारित होते हैं, जिन्हें देशभर से लाखों लोग रोजाना इस चैनल पर देखते हैं।

colors tv whatsapp number

इस चैनल में खतरों के खिलाड़ी शो के लिए भी इसे न सिर्फ महिलाएं बल्कि युवा भी देखना पसंद करते हैं। आइए जानते

Colors tv WhatsApp number?

Colors tv को संचालित करने वाली कंपनी या इसके ऑनर से बातचीत करने के लिए यदि आप व्हाट्सएप नंबर खोज रहे हैं। तो बता दें फिलहाल आप व्हाट्सएप या मोबाइल नंबर से कलर्स टीवी के साथ चैट नहीं कर सकते।

क्योंकि colors tv ने आधिकारिक रूप से अभी कोई भी व्हाट्सएप नंबर अभी जारी नहीं किया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपनी शिकायत, अपने विचारों को उन तक नहीं पहुंचा सकते। आप उन्हें Mail कर सकते हैं या फिर उनके ऑफिशियल एड्रेस पर विजिट कर सकते हैं। आइए जानते हैं

« जेठालाल का Whatsapp Number चाहिए?

Colors Tv se phone email par contact kaise kare?

कलर्स टीवी चैनल से जुड़ी अपनी शिकायतों के समाधान हेतु आप 022-42581818 संपर्क कर सकते हैं। किसी कारणवश यदि फोन बिजी होता है और आप कांटेक्ट नहीं कर पाते हैं।

तो आप Colors tv के किसी धारावाहिक के संबंध में शिकायत हेतु कलर्स टीवी चैनल से आप ईमेल कर अपनी शिकायत का ब्योरा लिख कर कलर्स टीवी को सेंड कर सकते है।

कलर्स टीवी से संपर्क करने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको एक ईमेल आईडी दी गई है, इसका इस्तेमाल कलर्स टीवी का कोई भी दर्शक कर सकता है।

1. शिकायत हेतु colorstv.contactus@gmail.com
2. शिकयतों का सुधार grievanceofficer@viacom18.com

 

3. करियर के लिए careers@viacom18.com

 

 

कलर्स टीवी क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई?

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य पड़ोसी देशों में लोगों द्वारा देखा जाने वाला एक पॉपुलर टीवी सीरियल है Colors tv, इस चैनल को साल 2008 में पहली बार लांच किया गया।

लेकिन बालिका वधू जैसे पॉपुलर टीवी Shows की वजह से कुछ ही सालों में यह भारत के सबसे पसंदीदा TV shows channel की list में आ चुका था।

Colors tv का स्वामित्व Viacom 18 के पास है है। यह एक private limited media company है। इस चैनल को साल 2008 में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर राजेश कमत के द्वारा लॉन्च किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें आज कलर्स टीवी हिंदी में ही नहीं बल्कि कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जाता है। जैसे कलर्स टीवी कनाडा, कलर्स टीवी मराठी इत्यादि। इस टीवी चैनल का कौन सा Show आपको सबसे अधिक पसंद है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं!

Colors tv से social media पर कांटेक्ट कैसे करें?

Colors TV channel पर दिखाए shows से जुड़ा कोई अपडेट, या आने वाले shows की जानकारी कलर्स टीवी द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर की जाती है।

अगर आप कलर्स टीवी चैनल के रेगुलर Viewer है तो आप सोशल मीडिया पर भी उनसे जुड़े रह सकते हैं जिसके लिए सोशल साइट्स की जानकारी आपको नीचे मिलने वाली है।

Colors tv Whatsapp number reality?

दोस्तों Google और YouTube जहां एक तरफ जानकारियां पाने का एक बेहतरीन साधन बन चुके है। वहीं इन प्लेटफार्म से कुछ लोग, अन्य लोगों को गुमराह भी करते हैं

अतः नंबर को वेरीफाई करने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप कलर्स टीवी की ऑफिशियल वेबसाइट में उनके Contact us को चेक करें! या फिर आप किसी न्यूज़ चैनल से उनका नंबर प्राप्त करते हैं, तो भी आप उस पर भरोसा कर सकते हैं।

Media का Whatsapp Number: 100% working

सुधीर चौधरी Whatsapp number

अंतिम चर्चा 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर Colors tv Whatsapp number? अब आप जान चुके होंगे, यदि आपको यहां दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसे शेयर करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: