Bike का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? गाडी नंबर से सिर्फ 2 मिनट में

अपनों की तथा अपनी गाड़ी की सेफ्टी के लिए इंश्योरेंस करवाना जरूरी माना जाता है! अगर आप अपनी बाइक की इंश्योरेंस की एक्सपायरी डेट के बारे में जानना चाहते हैं? तो इस पोस्ट में हम आपको Bike का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? 2 तरीके बताएंगे। आप वेबसाइट ऐप जो तरीका आपको आसान लगे उसका उपयोग कर सकते हैं।

Motor vehicles act के तहत भारतीय सरकार लोगों को यह सख्त आदेश है कि प्रत्येक दुपहिया वाहन का इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए, ताकि खराब रोड की स्तिथि में हुए नुकसान से चालाक तथा गाड़ी की सेफ्टी कर सके आइए जानते हैं।

Bike का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? सबसे सरल तरीका 

अगर आपके इंश्योरेंस दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं और आप उन्हें ढूंढने में अपना वक्त जाया नहीं करना चाहते! तो फिर अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके आप अपने बाइक इंश्योरेंस से जुड़ी सारी जानकारियों को कहीं भी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपके पास मुख्यतया 2 तरीके हैं या तो आप ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम आपको इस प्रक्रिया की सबसे आसान विधि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हैं।

गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? Step by Step

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Vehicle info app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। यह Free& best Vehicle इनफार्मेशन देने वाली ऐप है, इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिए।

rto vehicle information app

#2. और अब आप को सबसे ऊपर अपनी गाड़ी का नंबर डालना है, एग्जांपल के लिए Vehicle Search बटन पर क्लिक करना है।

search your vehicle

#3. इतना करते ही आपकी बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ जाएंगी, जैसे कि बाइक का ओनर कौन है? इसकी RC और इसके साथ-साथ यह भी जान पाएंगे कि इस बाइक का इंश्योरेंस कब तक वैलिड है? और उसमें कितना टाइम बाकी है।

check insurance validity

#4. इस तरीके से आप गाड़ी के नंबर के जरिये किसी भी वाहन के इंश्योरेंस और उस गाड़ी के owner की डिटेल्स को आसानी से चेक कर सकते हैं।

« बेस्ट car वाला गेम आज ही खेलें

Online बाइक का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? मोबाइल से 

दोस्तों यूं तो प्ले स्टोर पर गाड़ी की डिटेल चेक करने के लिए हजारों Apps हैं, लेकिन अगर एक स्मार्ट यूजर होने के नाते आप ऑनलाइन विभिन्न जानकारियों को प्राप्त करने हेतु वेबसाइट का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो हम आपको एक ऐसी ऑफिसियल गवर्नमेंट की वेबसाइट बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बाइक, कार, ट्रक इत्यादि किसी भी वाहन की डिटेल्स को आसानी से चेक कर सकते हैं उसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले आप Vahan.nic.in पर विजिट करें।
  2. ऊपर मैन्यू में आपको Know your vehicle details का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर tap करें, अब आप एक नये पेज पर आयेंगे यहां से Create Account बटन पर क्लिक करें! और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी enter करके Generate OTP बटन पर क्लिक करें।
  3. अगले चरण में आपको बी Back to vehicle search के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको अपनी गाड़ी का नंबर और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को ऊपर दिए गए बॉक्स में फिल करना है और उसके बाद Search Vehicle बटन पर क्लिक करना है।
  5. इतना कर लेने के बाद आपके सामने के लिए एक पेज लोड होगा, जिसमें आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आपकी गाड़ी का ओनर कौन है? और आप का इंश्योरेंस कब तक वैलिड है इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

« 1 दिन में लखपति कैसे बने? Secret of Getting Rich Quickly


बाइक इंश्योरेंस लेते समय बरतने वाली सावधानियां

पॉलिसी टाइप

इंडिया में मुख्यतः दो तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी होती है, एक थर्ड पार्टी और दूसरा कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस। अगर आप सस्ता और चालान से बचने हेतु इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बेहतर है लेकिन डैमेज की स्थिति में खुद की तथा वाहन के कवरेज के लिए आपको कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी करवानी चाहिए क्योंकि यह आपको एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देता है।

Value bike

समय के साथ आपकी बाइक की कीमत भी कम होती जाती है तो जब आप एक इंश्योरेंस करवाते हैं तो आपको Insured Declared Value (IDV) वैल्यू पता चल जाती है अगर आपकी हाई एंड स्पोर्ट्स बाइक है तो आपकी IDV भी ज्यादा होगी वहीं नॉर्मल बाइक में यह कम होती है।

अपनी बाइक इंश्योरेंस की कवरेज के बारे में जाने

अगर आप अपनी पॉलिसी में कंपनी द्वारा दिए जाने वाले कवरेज के बारे में जानते हैं तो आवश्यकता पड़ने पर अगर किसी तरह का नुकसान या दिक्कत आती है तो आप उसके लिए क्लेम कर सकते हैं। आप जब इंश्योरेंस खरीदते हैं आपको मिलने वाले कवरेज की जानकारी दी जाती है।

भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव करें

यूं तो मार्केट में इंश्योरेंस बेचे वाली सैकड़ों कम्पनियां है, लेकिन आपको सिर्फ भरोसेमंद बाइक इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव करना चाहिए ताकि आपको नुकसान या किसी परेशानी की स्थिति में इंश्योरेंस लेने में दिक्कत ना हो।

« 12 महीने चलने वाला बिजनेस

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Bike का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? इस बारे में डिटेल इंफॉर्मेशन आपको प्राप्त हो चुकी होगी। हमारी राय में इंश्योरेंस चेक करने के लिए आपको ऊपर बताए ऐप को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए, यह trusted है जिसे हमने पर्सनली टेस्ट किया है अगर आपके लिए पोस्ट फायदेमंद साबित हुई है तो कृपया इसको अधिक से अधिक शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: