Dream 11 में टीम Name change कैसे करें? 100% working ट्रिक

अगर आप dream11 पर अक्सर पैसे कमाने के लिए अपनी Dream team बनाते हैं, लेकिन अगर आपको अपनी टीम का नाम बदलने में परेशानी हो रही है तो इस पोस्ट में आप Dream 11 में टीम Name change कैसे करें? यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

आज करोड़ों लोग देश भर में अपना भाग्य आजमाने और अपनी क्रिकेट नॉलेज के दम पर एक विनिंग टीम बनाने की होड़ में रहते हैं। लेकिन कई बार उन्हीं में से कुछ लोगों को dream11 से जुड़ी कुछ समस्याएं आती है ऐसे में वह गूगल की सहायता लेते है।

Dream 11 में टीम Name change कैसे करें? पूरी जानकारी 

दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे dream11 में अगर कोई व्यक्ति बड़ा इनाम जीतता है तो उस प्लेयर की Team name से हम उस व्यक्ति की पहचान कर पाते हैं।

बता दें Dream 11 आपको अपनी टीम का नाम चेंज करने का ऑप्शन मिलता है परन्तु अपनी टीम का नाम केवल एक बार ही चेंज किया जा सकता है तो चलिए जानते हैं वह तरीका जिससे आप भी Dream11 में नाम को चेंज कर सकते हैं।

« जानें Dream11 जैसा App कैसे बनाया जाता है?

Dream11 में अपनी टीम का नाम change करने का तरीका

#1. सबसे पहले dream11.com पर विजिट करें। और Download App बटन पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन में dream11 के अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड कर लीजिए।

#2. अब ऐप को ओपन करके इंस्टॉल कीजिए, और अपनी आईडी से Sign in कर लें।

#3. होम पेज पर आने के बाद आपको बाईं साइड में सबसे ऊपर Profile के icon पर क्लिक करना है।

select team name

#4. अब आप को सबसे टॉप में Next > का icon देखने को मिलेगा उस पर Tap कीजिए।

#5. अब यहां आपको अपनी Team के नाम को एडिट करने के लिए pencil ✏️ का एक icon देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।

select pencil icon

#6. यहां आपको इस नए पेज में Set your Team Name का ऑप्शन दिखाएगा, आप जिस नाम को इंटर करना चाहते हैं अपने फेवरिट टीम का नाम एंटर कर दीजिए।

ध्यान दें आप यहां पर वह नाम सेट नहीं कर सकते जो पहले से ही किसी ने Choose किया है तो आपको यहां यूनिक नाम सेट करना होगा।

#7. नाम को सेट कर लेने के बाद इन Changes को save करने के लिए Continue to save पर क्लिक करें और फिर से Save बटन पर क्लिक कर दीजिए।

#8. इतना करते ही आपकी टीम का नाम dream11 में चेंज हो जाएगा तो यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह मौका केवल आपको एक बार ही प्राप्त होता है आपको बार-बार अपनी टीम नेम को एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

« 2022 IPL से पैसे कैसे कमाये? घर बैठे

« Dream11 से बेस्ट Apps

अगर Team के name को Edit करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो क्या करें?

कई सारे यूजर्स को ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बावजूद dream11 प्रोफाइल नेम या अपनी टीम को एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

क्योंकि हो सकता है उन्होंने पहले ही एक बार नाम चेंज किया हो ऐसी स्थिति में आपको dream11 मोबाइल में इंस्टॉल करके किसी दूसरे नंबर से अकाउंट बनाना होगा।

तभी आप दोबारा से name को एडिट कर पाएंगे ध्यान दें चूंकि यह मौका केवल सीमित समय के लिए होता है। तो केवल वहीं नाम आप choose करें जिससे आपको बाद में दिक्कत का सामना न करना पड़े।

पुराने dream11 account से team name change करने की रिक्वेस्ट कैसे करें?

अगर आप dream11 में बिना नंबर को चेंज किए भी अपने पुराने अकाउंट से अपनी टीम के नाम को एडिट करना चाहते हैं तो आप इस विधि को अपनाने के लिए कुछ अलग तरीकों का चुनाव कर सकते हैं।

जैसे की सबसे बढ़िया तरीका है कि आप dream11 की ऑफिशल मेल आईडी पर मेल करके अपनी समस्या के संदर्भ में कंपनी को बता सकते हैं।

अगर वह आपकी रिक्वेस्ट को review करती हैं तो आपको एडिट करने का ऑप्शन दिया जाता है, यह उसी तरह है जैसे आप किसी समस्या के आने पर Dream11 को मेल करते है तो कंपनी आपको सुझाव देती है इसके अलावा आपको कोई भी नाम change करने का तरीका नहीं मिलने वाला।

« {Top 5} Pizza ऑर्डर करने वाला Apps

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको इस पोस्ट को पढ़कर Dream 11 में टीम Name change कैसे करें? इस बात की जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया है तो इसको शेयर करें ताकि अन्य dream11 यूजर्स भी इसका फायदा ले सके।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: