मुझे Car wala Game Download करना है? ये रहे 7 बढ़िया कार गेम्स

क्या आप Games खेलने का शौक रखते हैं हैं और अपने मोबाइल में Car ड्राइविंग गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज की पोस्ट में आपको Car wala Game Download करने की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों प्ले स्टोर आपको वैसे तो एक से बढ़कर एक कार गेम्स खेलने का मौका देता है। लेकिन अगर आप सिर्फ प्ले स्टोर पर search करें, Car Games तो आपको कई सारे गेम्स दिखाई देते हैं।

« जानिये बेस्ट ट्रक वाला गेम कौन से हैं!

«  top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

अब ऐसे में आपके लिए कौन सा Car गेम बेस्ट है? यह ढूंढना आसान काम नहीं होता! ऐसे में आपके घंटों के काम को मिनटों का बनाने के लिए हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं।

Car wala game download karna hai?

यहां हम आपको 7 ऐसे कार वाले गेम्स डाउनलोड करने के बारे में बता रहे हैं, तो चलिए देर किस बात की एक-एक कर जानते हैं उन सभी गेम्स के बारे में।

यहां हम आपको top 10 से लेकर No. 1 गेम की जानकारी देंगे। तो इस लिस्ट में बेहतरीन गेम को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर install करना मत भूलिएगा।।

#1 Asphalt 9: legends

इस लिस्ट में सबसे पहली ऐप का नाम है Asphalt 9 Cars के दीवानों के लिए यह Play Store पर उपलब्ध सबसे पॉपुलर और पसंदीदा Arcade रेसिंग गेम्स में से एक है।

4.4 स्टार्स की रेटिंग के साथ अब तक Asphalt 9 गेम को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है, यह मोबाइल के लिए heavy racing game है जिसका साइज 1.9 GB है।

शानदार डिजाइन , बेहतरीन साउंड के साथ-साथ इस गेम के Visuals आपको इस गेम को ट्राई करने के लिए मजबूर करते हैं। अगर आप एक रेसिंग लवर है तो एक बार आपको इस गेम को जरूर इंस्टॉल करना चाहिए।

Play Game

#2 Hill Climb Racing 2

अब यह गेम आपको एक बढ़िया ड्राइवर तो नहीं बनाएगा। लेकिन अगर आप रेसिंग गेम्स के दीवाने हैं तो इस गेम के exciting levels आपको इस गेम का दीवाना बना सकते हैं।

Hill climb Racing

इस गेम में आप अलग-अलग प्रकार के Cars & Bikes को Unlock कर सकते हैं। साथ ही इस खेल में आप अपने दोस्तों को भी invite कर उनके साथ उन्हें रेसिंग चैलेंज दे सकते है।

इस कार गेमिंग एप को 100 मिलियन से भी अधिक बार प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका है, जो साबित करते हैं की यह गेम अब तक कई लोगों के मन को भा चुका है अब आप भी इसे खेल सकते है।

Play Game

#3 CSR Racing 2

यह एक Ultimate रेसिंग गेम है, जिसमें आप Lamborghini, जैसी गाड़ियों के साथ रेसिंग Cars से हवा के साथ बातें कर सकते हैं। गेम को खेलने वाले यूजर्स प्ले स्टोर पर इसे एक Highly एडिक्टिव गेम बताते हैं।

यह गेम थोड़ा सा हैवी है जिसका साइज 2.3 GB है। लेकिन 4.6stars की ratings के साथ यह गेम आपको Realstic रेसिंग का अनुभव देने की पूरी क्षमता रखता है। अगर आप रेसिंग गेम खेलना चाहते हैं, तो इस High परफार्मेंस रेसिंग गेम को जरूर एक बार ट्राई कर सकते है।

Play Game

 

«   Swagbucks se paise kaise kamaye? Best Site to Earn money

«   Blogging se paise kaise kamaye? 2021 me ( A to Z पूरी जानकारी)


 

#4 Real Racing 3

नंबर वन मोबाइल रेसिंग का अनुभव देने के लिए यह Award विनिंग गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप फ्री में अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

 Real racing 3.
Real racing 3 Pic

दुनिया के अलग-अलग लोकेशंस पर रेसिंग होती हैं। जिनमें आप अपनी ड्राइविंग स्किल्स को Show case करके Levels को जीतकर इस गेम में एक धाकड़ ड्राइवर बन सकते हैं। यह ऐप कैसा है? इसके डाउनलोड्स तथा Ratings बता देते हैं ।

Play Game

#5. Real Draft Car Racing

अगर आप drift racing games पसंद करते हैं, तो Android mobile में कार ड्रिफ्टिंग का असली मजा देने के लिए मार्केट में एक गेम है जिसका नाम Real Draft Car Racing

 Real draft

तो तैयार हो जाइए Turbo कार का अनुभव लेने के लिए इस गेम में शानदार साउंड और Visuals के साथ यह गेम अब तक प्ले स्टोर पर 20 मिलियन से अधिक बार पूरे विश्व में डाउनलोड किया जा चुका है। तो एक बार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप चाहे तो गेम को Try कर सकते हैं।

Play Game

#6. Top speed 2

70 से ज्यादा लग्जरी Cars सुपर स्पीड के साथ Single और मल्टीप्लेयर गेम मोड के साथ यह गेम मार्केट में उपलब्ध है। 3D, HD विजुअल्स के साथ साथ Gear ऑप्शंस के साथ आपको यह गेम Realstic रेसिंग का अनुभव देता है।

 Top speed 2

102 MB का यह गेम Play Store पर 5 million से अधिक डाउनलोड्स और 4.6 स्टार्स की रेटिंग के साथ उपलब्ध है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप इस गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Play Game

«  ट्रेन की पटरी में जंग क्यों नहीं लगता? जानिए कारण

«  Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के


#7. Beach buggy Racing 2

यह सबसे पॉपुलर बग्गी रेसिंग गेम है, जो काफी Funny तथा एडिक्टिव है। 3D offroad kart गेम है, यह एक कंसोल गेम की तरह है जिसमें amazing physics, cars और characters तथा spectacular weapons मिल जाते है।

इस गेम में 40 से अधिक कार रेसिंग गेम है। और दुनिया के अलग-अलग देशों में बैठे प्लेयर्स इस गेम को खेलकर तथा जीत कर इनाम भी जीत सकते हैं।

Play Game

Car wala Game Download kaise kare?

किसी भी कार गेम को डाउनलोड करना बेहद आसान है, अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर के किसी भी कार वाला गेम को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके खेल सकते हैं।

1 सबसे पहले आप play store अपने मोबाइल में ओपन करें।

2. सर्च बार में उस कार वाले गेम का नाम टाइप कीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

3. लेकिन अगर आपको उस गेम का नाम नहीं पता तो आप यहां Car wala Game सर्च करते हैं।

4. तो आपके सामने कई सारे Car Games आएंगे, आप जिस भी कार गेम को खेलना चाहते हैं उस पर Tap करें।

5. उसके बाद install के बटन पर क्लिक करें।

और इस तरह आपके मोबाइल में वह कार गेम इंस्टॉल हो जाएगा। इस तरीके से आप किसी भी कार गेम को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर खेल पाएंगे।

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye?

Conclusion

तो साथियों हमें पूरी आशा है Car wala Game Download करना है तो कैसे करें? अब आपको इस बात की पूरी जानकारी मिली होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसको व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: