{6 Best} केक बनाने वाला गेम| जो बनायेंगे आपको एक बेकर किंग

अगर आप कुछ नया करने का शौक रखते हैं, तो आज हम आपके लिए दुनिया का बेस्ट केक बनाने का चैलेंज लेकर आये हैं, तो जानना चाहेंगे Best केक बनाने वाला गेम कौन सा है? तो यहाँ आपको बेस्ट केक मकर गेम्स की list मिलेगी।

केक बनाने वाली यह गेम्स आपको  Google Play Store पर आपको आसानी से मिल जाएंगी, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके cake banane wali game को खेल सकते हैं और मजा प्राप्त करने के साथ-साथ अपना टाइम पास कर सकते हैं।

Top 6 केक🎂 बनाने वाला गेम-

दोस्तों जब भी किसी का बर्थडे आता है, तो जिस चीज के बारे में सबसे पहले ख्याल आता है वह होता है बर्थडे केक, क्योंकि birthday cake के बिना आज के समय में बर्थडे मनाना कोई भी नहीं चाहता। बर्थडे केक खाने में काफी अच्छा लगता है और यह टेस्टी भी होता है।

अगर आपको बर्थडे केक मेकिंग का एक्सपीरियंस वर्चुअल लाइफ में प्राप्त करना है, तो इसके लिए आप केक मेकिंग गेम्स खेल सकते हैं।

« Top 10 दुनिया का सबसे बड़ा मजेदार गेम 

इस आर्टिकल के अंदर हम आपको ऐसे ही बेस्ट केक बनाने वाला गेम के बारे में बताने जा रहे हैं।

Gaming  App Total Downloads Size of game Ratings
Sweet Baker chef mania 5 Million + 31 MB 4. 3✶
Unicorn Cooking game 10 Million + 71 MB 4.4 ✶
Real Cake Maker 50 Million + 103 MB 4.2 ✶
My Bakery Empire 100 Million + 102 Mb 4.2 ✶
Cake Maker 10 Million + 30 MB 3.9✶
Cake Cooking Shop 10 Million + 44MB 4.2 ✶

 

1: Sweet Bakery Chef Mania

इस गेम को खास तौर पर लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है। गेम प्ले के अनुसार देखा जाए तो यह गेम आपको बेस्ट बेकर सेफ बनाती है।

Sweet Bakery Chef Mania

और किचन में केक बनाते समय आपको काफी आनंद प्राप्त होता है। स्वीट बेकरी शॉप मेनिया गेम में आप अलग-अलग प्रकार के फ्लेवर के केक बना सकते हैं। केक वाली यह गेम आपको नॉनस्टॉप फन देती है।

इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के केक बनाना होता है और अपने टाउन में best Cake Maker बनना होता है, तो अगर आप cake wali game खेलना चाहते हैं, तो एक बार स्वीट बेकरी सैफ मेनिया गेम को अवश्य ट्राई करें।

इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी size सिर्फ 30 एमबी की है।

2: Unicorn Chef

यह एक बेकरी Foods गेम है जिसमें हर हफ्ते नए फूड को Add किया जाता है।

आपको बता दें कि, केक वाली इस गेम के अंदर आप अलग-अलग प्रकार के स्वादिष्ट केक जैसे की यूनिकॉर्न पफ टावर,हिडेन गैलेक्सी इंसाइड केक, फ्लैमिंगो केक, ब्लूमिंग केक तथा अन्य कई प्रकार के Cake बना सकते हैं।

इसके अलावा आपको इस गेम के अंदर केक बनाने में इस्तेमाल होने वाले रियलिस्टिक टूल्स जैसे कि कटोरी, स्पेटुला, चम्मच, फ्रीजर,ओवन, फूड ब्लेंडर, चाकू, कटिंग बोर्ड, केक मोल्ड, क्रीम स्क्रैपर के साथ भी खेलने का मौका मिलता है

और अगर फूड मटेरियल की बात की जाए तो इसमें आपको फ्रूट,कैंडी, स्प्रिंकल, मिल्क, फ्लोर, सल्ट, बटर,रैंबो फूड कलरिंग,चॉकलेट, आइसक्रीम, वाटर, क्रीम, कॉटन कैंडी, कैरेमल मिलता है।

« {सावधान} ये हैं सबसे बेकार गेम दुनिया की| डाउनलोड न करें

3: Real Cake Maker 3D

इस गेम को खेल कर अपने टाउन में बेस्ट केक मेकर बनिए और स्वादिष्ट नए-नए केक बनाइए।इस delicious cooking game के अंदर मिलने वाला 3d आर्ट आपको ऐसा महसूस करवाएगा। जैसे कि आप असली में केक का निर्माण कर रहे हैं, तो आप इंतजार किस लिए कर रहे हैं अपना मिक्सर तैयार करें और केक बनाना चालू करें।

Real Cake Maker 3D

केक बनाने वाली अन्य गेम्स की तरह आप real Cake Maker 3D game में भी अलग-अलग प्रकार के केक बना सकते हैं। जैसे कि स्वीट बर्थडे केक, फैंसी वेडिंग केक, Anniversary केक, कैरेमल केक, डिफरेंट टेस्ट केक।

इस गेम के अंदर आप केक बनाकर उसे कॉन्टेस्ट के अंदर भी शामिल कर सकते हैं। केक वाली गेम खेलना पसंद करने वाले लोगों को इस गेम को भी एक बार जरूर खेलना चाहिए।

इस गेम का साइज 101 एमबी का है और इसे 50 Million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

4: My Bakery Empire

केक वाली इस गेम के अंदर liji नाम का एक कलेक्टर होता है जो अपनी खुद की बेकरी की दुकान खोलना चाहती है और आपको इसमें उसकी सहायता करनी होती है।

My Bakery Empire cake wala game

My Bakery Empire के गेम प्ले के बारे में बात की जाए तो लीजी नाम का कैरेक्टर अपनी ग्रैजुएटिंग कॉलेज से पूरी कर रही है और वह अपनी खुद की बेकरी शॉप खोलने के लिए तैयार है परंतु उसे आपकी हेल्प की आवश्यकता है।

आपको इस गेम के अंदर लीजी को बेकरी शॉप खोलने में सहायता करनी होती है और उसे यह बताना होता है कि केक कैसे बनाया जाता है वह भी डिफरेंट प्रकार का।

इसमें आपको ग्राहकों से आर्डर लेना होता है और उन्हें उनके ऑर्डर के हिसाब से केक बना कर देना होता है,साथ ही अपनी रेपुटेशन को मेंटेन करते हुए आपको वर्ल्ड का best cake making brand बनना होता है।

5: Cake Maker- Cooking Game

केक बनाने वाली यह गेम खेलने में आपको काफी मजा आएगा। इसमें आपको कैंडल जलानी होती है और एक इच्छा मांगने होती है और उसके बाद केक को खा लेना होता है। केक मेकर गेम आपको किसी भी ओकेशन के लिए स्वादिष्ट और ब्यूटीफुल केक बनाने का मौका देती है।

अगर आप किसी के लिए उसके बर्थडे पर केक बनाना चाहते हैं या फिर आप किसी की वेडिंग के लिए या फिर किसी को सरप्राइज देने के लिए केक बनाना चाहते हैं, तो यह cake making application आपके लिए काफी इंटरेस्टिंग रहेगी। इसमें आप केक के अलग-अलग प्रकार के आकार को चुन सकते हैं और उन्हें डेकोरेट कर सकते हैं।

6: Cake Cooking Shop

Cake Cooking Shop Game में एक दुकान होती है और उस दुकान में अच्छे-अच्छे और स्वादिष्ट केक मिलते हैं और कई ग्राहक इस दुकान में केक खरीदने के लिए आते हैं। ऐसे में इस दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए आपको इस गेम में दिए गए instruction को फॉलो करते हुए शानदार केक बनाना होता है और उसे दुकान पर आने वाले ग्राहकों को देना होता है।

cake cooking shop

केक बनाने के साथ आप उसे अलग-अलग आकार भी दे सकते हैं और उसे डेकोरेट भी कर सकते हैं और केक तैयार हो जाने के बाद आप उसे कस्टमर को सर्व कर सकते हैं।

इससे समबन्धित अन्य पोस्ट-

· हवाई जहाज वाला गेम

· { 11 खतरनाक) बस वाला गेम डाउनलोड करें| बच्चे दूर रहे ⚠️

· 10+ सबसे अच्छा Bolero वाला गेम

अंतिम शब्द 

इस आर्टिकल में हमने आपको 6 सबसे बेस्ट केक बनाने वाला गेम  के बारे में जानकारी दी। हमें उम्मीद है इन गेम्स को खेलने में आपको काफी मजा आएगा। अगर आपका हमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: