{Top 3} Cake ऑर्डर करने वाला App| घर बैठे पायें मुफ्त डिलीवरी

अगर आप अपने या अपने किसी प्रिय के जन्मदिन के मौके पर उनके नाम के साथ उनके पसंदीदा फ्लेवर वाला केक ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Cake ऑर्डर करने वाला App कौन-सा है, यह जानकारी दी जाएगी।

 

Birthday party या फिर कोई स्पेशल मौका हो, मुंह मीठा करने के लिए आज के समय में लोग केक, पेस्ट्री इत्यादि चीजों खाना पसंद करते हैं! ऐसे में लोगों की इसी पसंद को देखते हुए हमने यह आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमें हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है, जिनसे आप घर बैठे केक इत्यादि ऑर्डर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

Best Cake ऑर्डर करने वाला App | मनपसन्द केक अब घर पर 

आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व आपको घर पर केक लाने के लिए रेस्टोरेंट्स के चक्कर लगाने पड़ते थे और बर्थ डे या किसी पार्टी से पूर्व उन्हें आर्डर देना पड़ता था! लेकिन आज आप उसी केक को महज एक क्लिक में अपने स्मार्टफोन की मदद से ऑर्डर करके उसे घर पर मंगवा सकते हैं, और तरोताजा केक का आनंद ले सकते हैं और अपनों के संग खुशियां बांट सकते हैं तो चलिए जानते हैं कौन से वह ऐप्स हैं।

S.no Cake App Downloads Ratings
1. Cakefizz 100k+ 4.3
2. Winni cake order 500k+ 3.7
3. Cakezz 100k+ 4.7

 

#1. Cakefizz ~ इंडिया का बेस्ट केक डिलीवरी एप 

एक लाख से अधिक डाउनलोड्स और अच्छी रेटिंग्स के साथ वर्तमान में यह भारत की #1 ऑनलाइन केक डिलीवरी एप बन चुका है, जो आपको अपने केक में पसंदीदा फ्लावर्स और डिजाइन ऐड कर करने की सुविधा देने के साथ ही आपके घर पर केक को डिलीवर करता है!

दोस्तों पर्सनली जब हमने इस ऐप को टेस्ट किया था, हमने पाया यह है देश के 500 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है! जिन लोगों को घर बैठे केक ऑर्डर करना हैं उन्हें एक बार इस एप को जरूर से ट्राई करना चाहिए आइए जानते हैं कैसे आप इसका यूज करके घर बैठे अपने या अपने प्रियजनों के लिए केक ऑर्डर कर सकते हैं।

Cakefizz से केक ऑर्डर करने का तरीका 

#1. सबसे पहले प्ले स्टोर में Cakefizz टाइप करके इस एप्लीकेशन को स्मार्ट फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।

#2. इस ऐप के खुलते ही आपको कुछ फीचर्स दिखाई देंगे और साथ ही आपको एक Login बटन देखने को मिलेगा।

#3. अब अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से साइन इन कर लेने के बाद आप आ जाएंगे homepage पर जहां आपको बेस्ट सेलिंग Cakes अपनी स्क्रीन पर दिखाई देंगे!

cakefizz app home page

#4. साथ ही इस पेज को स्क्रोल करने पर आपको आकर्षक डिजाइंस के साथ केक आपकी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे! तो आप जिस केक को ऑर्डर करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिए।

#5. अब अपना ऑर्डर बुक करने के लिए आपसे कुछ चीजें पूछे जाएंगी जैसे अपने केक में अपना नाम या फिर कोई मैसेज लिखवा सकते हैं!

cakefizz app

#6. उसके बाद केक को ऑर्डर करने के लिए यहां अपना पिनकोड एंटर कीजिए।

#7. अगर आपके एरिया में डिलीवरी अवेलेबल होगी तो इस बात की जानकारी मिलेगी और उसके बाद Add Card बटन पर क्लिक करें, फिर आप नीचे दिए No Thanks बटन पर क्लिक करें, और आगे बढ़ें!

#8. अब आगे बढ़ने के लिए चेकआउट बटन पर क्लिक करें और यहां अपना नाम और ईमेल आईडी भरकर इस आर्डर को कंप्लीट करें।

cakefizz page~ cake order karne wala app

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां आपको अपने घर घर डिलीवरी एड्रेस एंटर करना होगा जिसके बाद आपको नीचे दिए proceed के बटन पर क्लिक करना होगा अब यहां पेमेंट एंटर कीजिए और इतना करते ही कुछ समय के अंतराल के बाद आपके घर पर यह केक डिलीवर कर दिया जाएगा।

#2. Winni cake order

दोस्तों उपर बताई गई App के अलावा एक दूसरी फ्री केक डिलीवरी एप ,है जिसका उपयोग करके आप वैलेंटाइन डे, बर्थडे या किसी स्पेशल मौके पर केक ऑर्डर कर सकते हैं। इस समय इंडिया में लगभग 700 से अधिक शहरों में लोग घर बैठे केक ऑर्डर करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो अगर आप किसी स्पेशल व्यक्ति को केक गिफ्ट करना चाहते हैं या अपने घर पर ही केक मंगवाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन App हो सकती है। इसको अब तक 5,00000 से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है और यह आप आपको फ्री शिपिंग और कम पैसों में केक ऑर्डर करने की सुविधा देता है आज ही आप नीचे दी गई लिंक से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

#3. Cakezz

स्पेशली केक्स को ही डिलीवर करने के उद्देश्य से बनाई गई इस ऐप के अब तक की रेटिंग्स और reviews पर नजर डालें तो अब तक लोगों द्वारा इस App को खूब पसंद किया गया है! यह एप आपको बर्थडे के मौके पर पाइनएप्पल, स्ट्रॉबेरी फ्रूट केक इत्यादि कई तरह के केक को instantly बनाकर आपके घर पर डिलीवर करता है। तो बर्थडे जैसे खास मौकों पर यह आपको मिडनाइट में ठीक 12:00 बजे घर पर केक ऑर्डर करने की सुविधा देता है, देश के 350 से भी अधिक शहरों में इसकी सुविधाएं हैं तो अगर आपका भी इनमें से कोई एक शहर है तो आप इस एप को try कर सकते हैं!

ऑनलाइन केक ऑर्डर करते समय सावधानियां

अगर आप पहली बार केक ऑनलाइन ऑर्डर करने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने एक सिक्योर और बेस्ट शॉपिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं

  • ऑनलाइन केक ऑर्डर करने पर आमतौर पर केक का प्राइस ज्यादा होता है, नॉर्मल केक प्राइसिंग की तुलना में
  • ऑनलाइन पेमेंट करने से पूर्व केक की एक्चुअल तस्वीरों को जरूर चेक कर लें, साथ ही किसी trusted app का उपयोग करने के लिए उस app के रिव्यु जरुर चेक कर लें!
  • इससे पहले कि आप केक आर्डर करें जिस ऐप या प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे हैं, वहां कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध है या नहीं जरूर चेक कर लें, जिससे आप अपने सवाल जवाबों को निपटा सके!

समबन्धित पोस्ट जरुर पढ़ें!

« {Top 5} Pizza ऑर्डर करने वाला Apps

« {Top 3} Mobile ऑर्डर करने वाला App

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख के माध्यम से Cake ऑर्डर करने वाला App के संबंध में आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी! आपको यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट सेक्शन में बताएं और साथ ही जानकारी को साझा करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: