Business App कैसे बनाएं | Free में खुद बनाएं घर बैठे

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Business App कैसे बनाएं? इसके बारे मे बताएंगे। अगर आपका खुद का बिजनेस है या कोई दुकान है जिसका ऐप बनाकर अब आप लाखों लोगों तक पहुंचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम आने वाला है।

 जैसा कि आप जानते होंगे मोबाइल एप को बनाने के लिए कॉडिंग की नॉलेज होना जरूरी है। लेकिन अगर आपको अपना बिजनेस ऐप बनाना है।

तो आप खुद कोडिंग सीखने नही बैठोगे या फिर किसी फ्रीलांसर कोडर या ऐप डेवलपमेंट कंपनी को ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर शुरवाती दौर मे ऐप नही बनाओगे।

इसलिए हम आपको बिना Coading के बिजनेस ऐप कैसे बना बनाये जा सकते हैं? इसके बारे मे बताएंगे।

App डेवलपमेंट क्या है (App Development in Hindi)

 किसी भी मोबाइल ऐप बनाने की प्रॉसेस को App Development कहते है, एंड्रॉइड मोबाइल एप्लीकेशन ज्यादातर Apps Developer द्वारा बनाये जाते हैं।

ऐप डेवलपर उन्हे कहते है जो मोबाइल एप्लीकेशन बनाने का प्रोसेस जानते है और किसी भी मोबाइल ऐप को बनाने के लिए कोडिंग (जैसे HTML, Java या C++) की नॉलेज होनी चाहिए।

ऐप डेवलपमेंट की प्रोसेस मे App को Design करना, Visualization और Final Testing करना शामिल होता है। ऐप डेवलपमेंट के अंतर्गत Android और iOS डिवाइस आदि दोनो के लिए एप्लीकेशन बनाए जाते हैं।

Mobile से Android Business App कैसे बनाएं ?

जैसे कि हम सभी जानते हैं एक Android App बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की नॉलेज की जरूरत पड़ती है। अगर आपको विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है तो आप आसानी से Business Android App बना सकते है या फिर आप ऑनलाइन कोर्स से आप डिवेलपमेंट सीख कर खुद से भी प्रोफेशनल बिजनेस एप्लीकेशन बना सकते है।

इसके अलावा Business Android App बनाने के लिए आप फ्रीलांसर या फिर किसी ऐप डेवलपम्नेट एजेंसी को हायर कर सकते हैं जो आपको एक प्रोफेशनल Business Android App बना के दे सकते है।

 लेकिन इसके लिए आपको उन्हे 50 हज़ार से लेकर 10लाख रुपए तक देने पड़ सकते है।

अगर आप इन दोनो मे से किसी ऑप्शन को नहीं चुनना है और आप चाहते है की एक डिसेंट सा मोबाइल एप्लीकेशन बिना पैसे लगाए आसानी से बना लें।

तो ऐसा आप कर सकते है जी हां बिना कोडिंग नॉलेज के भी महज 5 मिनट में ही बेहतर तरीके से ऐप बना सकते है। इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मोजूद हैं जो बिना कोई पैसे दिए ऐप बनाने में सक्षम है।

फ्री एंड्राइड ऐप बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

इंटरनेट पर फ्री में एंड्रॉयड ऐप बनाने वाली वैबसाइट कई सारी है लेकिन हमने कुल चार वेबसाइट ऐसी ढूंढी है जो की काफी फेमस है और उन वेबसाइट के जरिए आप एक अच्छी ऐप आप बना सकते हैं:-

  • Appery.io: ये एक क्लाउड बेस्ड मोबाइल App बिल्डिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप आसानी से एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए मोबाइल अप्लीकेशन बना सकते हो। साथ ही इस पर आपको बहुत सारे plugin देखने को मिल जाते है जिसके जरिए आप बहुत आसानी से ऐप कस्टमाइजेशन का काम कर सकते है।
  • App Machine: इसके जरिए आप एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस दोनो बना सकते हो इसमें आपको  ड्रैग एंड ड्रॉप का इंटरफेस मिल जाता है यानी की आप बहुत ही आसानी से अप्लीकेशन डेवलप कर सकते है।
  • Bizness App: ये भी एक अच्छा एंड्रॉयड ऐप डिवेलपमेंट प्लेटफॉर्म है, बिजनेस ऐप बनाने के लिए इसमें आपको order, add to cart, Review , message, Third party integration, push notifications और comprehensive एनालिटिक्स जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।
  • Appsgeyser: Appsgeyser website पर मोबाइल app बनाने के बहुत सारे फायदे हैं क्युकी ये बिलकुल फ्री ऐप बिल्डिंग प्लेटफॉर्म है, इस पर आप किसी भी प्रकार का app बना सकते है वो भी सिर्फ 2 से 3 मिनट के अंदर और इसमें app बनना बहुत सिंपल है हर कोई बना सकता है इसके लिए

 कोडिंग सीखने की भी जरुरत नही होती है ।

Appsgeyser से Business App कैसे बनाएं

Appsgeyser एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप किसी भी तरह का बिजनेस App बना सकते हैं, वह भी आपने मोबाइल फोन से तो इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Step 1: सबसे पहले आपको Appsgeyser की website https://appsgeyser.com/ पर जाना है।
Business App कैसे बनाएं
  • Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद CREATE APP FOR FREE के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने 3 Option दिखाई देगा popular, Buisness और Individual आपको बिजनेस पर क्लिक करना है।
select any option
  • इसके बाद आपके सामने 2 main ऑप्शन आएंगे पहला Buisness Website जिसके अंतर्गत अगर आपके पास कोई बिजनेस वेबसाइट है तो उसको आप सेम फंक्शन के साथ एक ऐप मे डेवलप कर सकते हो।
  • और दूसरा ऑप्शन है Store with Shopify अगर आपके पास वेबसाईट नही है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है जिसके अंतर्गत Shopify जो की एक मार्केटप्लेस है उसमे आप अपने लिए स्टोर क्रिएट कर सकते हो अप्लीकेशन फॉर्मेट मे।

Buisness Website के ऑप्शन से एप्लीकेशन कैसे बनाए?

  • अगर आपके पास एक बिसनेस वेबसाइट है और आप उसको ऐप मे कन्वर्ट करना चाहते है तो आप Buisness Website के ऑप्शन पर क्लिक करें।
add your website to make business app-Business App कैसे बनाएं
  • वेबसाइट यूआरएल डालने के बाद आपको Get Content पर क्लिक करना है जिसके बाद ऑटोमैटिक आपका वेबसाईट का सारा डाटा featued हो जायेगा।
  • इसके बाद आपके सामने ऐसा उपर दिखाया हुआ सेटिंग का पेज आयेगा इसमें आप या तो by डिफॉल्ट सब कुछ वैसा ही रख सकते है या फिर अगर कुछ फीचर एड या चेंज करना है तो वो करके नीचे Next पर क्लिक कर सकते है।
  • Next पर क्लिक करने के बाद App monetization का ऑप्शन आयेगा इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Ads and In app purachse यानी की अब लोगों को एड भी दिखवाओगे और उन्हें ऐप मे कुछ भी खरीदने का ऑप्शन भी दोगे दूसरा Ads only यानी की इसमें सिर्फ आप ऐड दिखावोगे दूसरा है No monetization यानी की आप कोई भी add नही दिखाना चाहते है जैसा है वैसा ही रहे।
select app name
  • अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन कर Next पर क्लिक कर दें, इसके बाद App name का सेटिंग आयेगा आप या तो by default वेबसाइट वाला नाम रहने दे सकते हैं या फिर इसको चेंज कर करके Next पर क्लिक कर सकते हो।
  • इसके बाद ऑप्शन आयेगा “ICON” का इसमें आप Default icon और Custom icon का ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हो, डिफॉल्ट वाले मे जो वेबसाइट का आइकन होगा वोही रहेगा कस्टम वाले मे खुद का अपलोड करके Next पर क्लिक कर सकते हो।
  • इसके बाद Create के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो जिसके बाद ऐप को रेडी किया जाएगा। इसके अलावा आप preview पर क्लिक करके पहले Demo भी देख सकते हो।
select create button
  • क्रिएट पर क्लिक करने के बाद अगर आपने AppGeyser पर अकाउंट नही बनाया होगा तो Sign UP के ऑप्शन पर क्लिक करके अकांउट बना लेना है।
sign up
  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके आप AppsGeyser Website के Dashboard में जाकर, वहां दिए गए Link से App डाउनलोड कर लीजिए किसके बाद आपका App तैयार हों जायेगा।

Note: अगर आप चाहते हैं की लोग आपके अप्लीकेशन को डाउनलोड करे तो आपको Google Play Store मे जाकर अपना App पब्लिश करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऐप डाउनलोड कर पाए।

मोबाइल से करने वाला बिजनेस| 6 ऑनलाइन बिजनेस से होगी भरपूर कमाई

Store With Shopify के ऑप्शन से बिजनेस ऐप कैसे बनाए

Store With Shopify के ऑप्शन को सेलेक्ट करने से पहले आपको Shopify पर जाकर अपना वेबसाइट बनाना होगा जो की बहुत आसान है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बना सकतें हो, इसके बाद आपको Shop domain और API KEY शोपिफाई के Admin panel से ले लेना है।

  • अब अगर आपने खुद का कोई बिजनेस वेबसाइट नही बनाया है तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है Store With Shopify जिसके जरिए आप Spotify के मार्केटप्लेस पर अपना ऐप बना सकते है।
add business settings
  • Store With Shopify पर क्लिक करने के बाद आपको Shopify का अपना shop domain यूआरएल डालना है इसके बाद Api access token डालना है फिर Attached image मे logo upload कर देना है।
  • इसके बाद ऐप मोनेटाइजेशन की सेटिंग अपने हिसाब से करके Create पर क्लिक कर सकते हो जिसके बाद आपका रेडी हों जायेगा और Apk फाइल को आप AppsGeyser Website के Dashboard से डाउनलोड कर सकते है।

बिना पैसों के महिलायें घर बैठे बिजनेस कैसे करें?

FAQ- busines app

1.फ्री बिजनेस ऐप में कैसे बनाएं?

फ्री बिजनेस ऐप बनाने के लिए AppsGeyser वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

2. बिजनेस ऐप बनाने से क्या फायदा होता है?

बिजनेस ऐप बनाने से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के साथ उसे बढ़ा भी सकते हैं जिससे आपकी सेल्स बढ़ेगी और अधिक रेवेन्यू जेनरेट होगा।

3.प्रोफेशनल बिजनेस App बनाने में कितना खर्च आता है?

प्रोफेशनल बिजनेस App बनाने के लिए कम से कम 50000-100000 रुपये का खर्च आ सकता है, इसके अलावा यह इस पर भी निर्भर करेगा की आप किस तरह का ऐप बनवाना चाहते हैं और उसमें कौन-कौन से फीचर्स Add करना चाहते हैं।

4.बिना कोडिंग के बिजनेस एंड्रॉइड ऐप कैसे बनाएं?

AppMaster और Appsgeyser दोनो बेस्ट प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए बिना किसी कोडिंग के मोबाइल अप्लीकेशन बना सकते हो।

Conclusion

इस प्रकार आप उपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके Appsgeyser Se Business App बना सकते हो आपको बता दूं की जितनी भी फ्री मोबाइल ऐप बिल्डिंग वेबसाइट है उसमें बहुत सारी लिमिटेशन रहती है यानी की आप उसमें अपने मुताबिक कस्टमाइज नही कर हो और ना ही कुछ एक्स्ट्रा फीचर एड कर सकते है।

इसलिए अगर आपका बिजनेस पुराना है तो आप किसी फ्रीलांसर या ऐप मेकिंग कंपनी से ही बिजनेस ऐप बनाए। लेकिन अगर आपका बिजनेस स्टार्टिंग phase मे है तो काम चलाऊ के तौर पर फ्री Business app बना सकते हैं।  इसके अलावा Business App कैसे बनाएं? इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी आए तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे पूछ सकते है।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: