{ 11 खतरनाक) बस वाला गेम डाउनलोड करें| बच्चे दूर रहे ⚠️

अब असल जिंदगी में तो हर कोई हैवी ड्राइवर बन नहीं सकता पर अगर आप मोबाइल में बस ड्राइविंग करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आ चुके हैं। यहां हम आपको बेस्ट बस वाला गेम डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे।

वैसे तो प्ले स्टोर पर कार वाला गेम, बाइक वाला गेम ढेरों है। लेकिन अगर आपको बस चलानी है तो मोबाइल में आपको रियल बस चलाने का मजा देने के लिए प्ले स्टोर पर ढेरों गेम मिल जाएंगे।

नीचे हमने जिन बस गेम्स के बारे में बताया है उन गेम्स के साथ डाउनलोडिंग लिंक भी दिया है जिससे आप गेम को एक क्लिक में डाउनलोड भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।

#1. Bus simulator ultimate

अगर आप बस ड्राइविंग का मजा कनाडा, यूएस, जर्मनी जैसे दुनिया के बड़े-बड़े देशों में लेना चाहते हैं। तो इस बस गेम को आपको जरूर खेलना चाहिए इसमें आपको दुनिया भर के मशहूर city 🌆 मप्स की लोकेशन दिखाई देगी।

इस बस गेम का Concept वाकई शानदार है, क्योंकि इसमें आप खुद की बस कंपनी बनाकर बस के मालिक बन सकते हैं।

गेम में आपको एक से बढ़कर 19 से अधिक बस दिखाई देंगी। गेम में मौजूद Realstic ट्रैफिक सिस्टम और मौसम आपको इस गेम का दीवाना बना सकता है।

इसी वजह से प्ले स्टोर पर अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे इंस्टॉल किया और आप भी install बटन पर क्लिक करके इनको खेल सकते हैं।

Download Game

#2. Indian bus Game

यदि आपको भारतीय सड़कों पर इंडियन बस चलाने का मन है, तो आपके लिए प्ले स्टोर पर यह एक ऐसा फ्री गेम है जिसको एक बार जरूर मोबाइल पर खेलना चाहिए।

indian bus game

यह गेम भारतीय दर्शकों के हिसाब से ही बनाया गया है इसमें आपको पेट्रोल पंप, हाईवे तथा सड़कें भारत की लोकेशंस के हिसाब से ही दिखाई देंगी।

प्ले स्टोर पर आप पाएंगे इस गेम को अब तक 10 करोड़ से भी अधिक लोगों ने मोबाइल पर इंस्टॉल किया है, तो अब आप भी इसे इंस्टॉल कर खेलना प्रारंभ कर सकते हैं। अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download Game

#3. स्कूल बस गेम डाउनलोड 

बस ड्राइवर बनने का शौक रखने वाले उन दोस्तों के लिए यह खास गेम है जिसमें आप बच्चों को घर से Pick कर और उन्हें घर छोड़ सकते हैं।

school bus racing

यह एक 3D bus driving game है जिसमें आपको 110 से भी अधिक लेवल दिखाई देंगे। और 145 से अधिक कार और Bus को आप 2 बड़े शहरों में घुमा सकते हैं।

गेम के कंट्रोल्स वाकई शानदार है जिस वजह से प्ले स्टोर पर इस गेमिंग एप को बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किए जाने वाले इस गेम को अब तक 4.1 stars की रेटिंग्स मिली है अतः इसे एक बार जरूर try करें।

Download Game

4. Bus racing

दुनिया के इस लोकप्रिय बस रेसिंग गेम को अब आप भी ट्राई कर सकते हैं प्ले स्टोर पर जब बात आती है बस रेसिंग गेम की तो इस गेम का नाम सबसे ऊपर आता है।

शानदार ग्राफिक्स वाले गेम की परफॉर्मेंस देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर गेम को अब तक लोगों ने इतना पसंद क्यों किया है?

अगर आपको पहाड़ों पर बस को ड्राइव करना है तथा अपने अन्य दोस्तों के साथ बस रेसिंग करनी है। तो आप इस गेमिंग एप को एक बार मोबाइल में खेल सकते हैं

Download Game

5. Indian Sleeper bus game

Sleeper bus में सफर करने का मजा ही कुछ और है लेकिन अब आप स्लीपर बस को भी चला सकते हैं।

जी हां प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे गेम्स डेवलप किए गए हैं। और उन्हीं में से एक बेस्ट गेम है यह, इसमें आप बड़े बड़े शहरों में स्लीपर बस को ड्राइव कर सकते हैं आपको गेम में कई सारे मिशन और लेवल दिखाई देंगे।

गेम के शानदार फिजिक्स की बदौलत आप आसानी से गेम को कंट्रोल भी कर पाएंगे गेम को हाल ही में अपडेट किया गया है अब यह गेम पहले से बेहतर हो गया है।

यदि आपने अब तक इस गेम को मोबाइल पर ट्राई नहीं किया है तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अभी खेलें।

Download Game

« Best Jeep Games


बस वाला गेम डाउनलोड कैसे करते हैं?

  • गेम को डाउनलोड कर अपने मोबाइल में खेलने की प्रक्रिया बहुत सरल है बस आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है।
  • फिर Search Bar में Bus गेम लिखकर सर्च करना है।
  • रिजल्ट में आपको एक install का हरा बटन दिखाई देता है।
  • जिस पर क्लिक करते ही वह गेम सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाता है।

बस वाला गेम कैसे खेलते हैं?

जब आप बस वाला गेम को अपने मोबाइल में ओपन करते हैं तो आपको स्क्रीन पर दिए निर्देश के अनुसार स्क्रीन पर Tap करना होता है।

फिर प्ले बटन पर क्लिक करते ही ड्राइविंग गेम शुरू हो जाता है और आप रोड पर बस चलाना स्टार्ट कर देते हैं।

बस को कंट्रोल करने के लिए आपको स्क्रीन पर right, left Keys दिखाई देती है जिस पर टैप करके आप बस को ड्राइव करवाते हैं।

बस वाला गेम डाउनलोड कैसे करें जियो फोन में?

अपने जियो फोन में बस ड्राइविंग का आनंद लेने के लिए आपको सबसे पहले बस वाला गेम को खोजना होगा।

क्योंकि बस गेम पहले से ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं होगा!

तो उसे इंस्टॉल करने के लिए आपको Jio स्टोर पर आना है और यहां बस गेम को ढूंढना है यदि आपको यहां दिखाई देता है तो आप उस पर क्लिक करके खेलना शुरू कर सकते है।

पर अगर जिओ स्टोर में बस गेम नहीं मिलता तो आप ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट जैसे 4j, yaks जैसी वेबसाइट को अपने जियो फोन में ओपन करें।

अब आपको ढेरों सारी गेम दिखाई देंगी तो बस गेम को सर्च करें और प्ले बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन अपने मोबाइल पर खेलना शुरू करें।

लेकिन दोस्तों जो मजा एंड्राइड मोबाइल में गेमिंग का है वह जियो फोन में नहीं मिलता। इसलिए आप इन 5 बेस्ट गेमिंग मोबाइल को जरूर देखें।

बस वाला गेम वीडियो?

आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं किस तरह आपको बस वाला गेम आपके मोबाइल पर दिखाई देगा और आप उसे कैसे खेल सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो आपने ये पोस्ट पढ़ी और बस वाला गेम डाउनलोड करने के बारे में जानकारी प्राप्त की, आशा है यह पोस्ट आपके लिए लाभदाई सिद्द होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: