सबसे अच्छा Bus बुक करने वाला ऐप | एक क्लिक में शीट करें कन्फर्म

अगर आप को अक्सर घर के जरूरी कार्यों या ऑफिस कार्यों की वजह से बस में यात्रा करनी पड़ती है तो आज की यह खास पोस्ट आपके लिए है। जिसमें हम आपको Bus बुक करने वाला ऐप यानी best bus booking apps के बारे में बताएंगे।

आपका स्मार्टफोन न सिर्फ आपको ✈️, टैक्सी, ट्रेन इत्यादि को बुक करने में मदद करता है बल्कि आपके शहर या क्षेत्र में चलने वाली राज्य की सभी बसों को बुक करने की भी सुविधा देता है। अब इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें एक बेस्ट Bus बुकिंग एप डाउनलोड होना चाहिए।

Bus बुक करने वाला ऐप| ऐसे करें अपनी शीट बुक

आज इंटरनेट पर बस बुकिंग की सुविधा देने वाले अरे कई सारे ऐप्स बन चुके हैं लेकिन हम आपको उन चुनिंदा एप्स के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग देश की जनता द्वारा सर्वाधिक किया जाता है।

इन एप्स का इस्तेमाल करना एकदम विश्वसनीय माना जाता है। बस आपको इन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होता है फिर अपनी बस को सर्च करके टिकट को बुक करना होता है। अगर सीट booking के दौरान आपको किसी तरह की समस्या होती है तो आपका पैसा रिफंड भी हो जाता है तो चलिए जानते हैं

Online बस बुक करने वाला बेस्ट एप्स कौन-कौन से हैं?

App name Downloads Ratings Size
Makemytrip 50M+ 4.5★ 48mb
Redbus 10M+ 4.5★ 31 mb
Abhibus 5M+ 4.5★ 26MB
Goibibo 50M+ 4.5★ 32mb
Yatra 10M+ 4.1★ 25mb

 

#1. MakeMyTrip

पूरे देश भर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी ट्रस्टेड एप्लीकेशन के तौर पर Makemytrip एक बेहतरीन ट्रैवल बुकिंग एप्लीकेशन है जिससे ट्रेन, टैक्सी फ्लाइट, होटल इत्यादि के साथ-साथ बस भी बुक की जा सकती है।

बता दे वर्तमान में इंडिया के सबसे बड़े ट्रैवल ऑनलाइन पोर्टल में से एक है जिसकी शुरुआत आज से लगभग 22 साल पहले दीप कालरा नामक व्यक्ति द्वारा की गई थी। कई बार अपने यूजर्स के लिए Makemytrip कुछ स्पेशल डील्स& डिस्काउंट भी लेकर आता है।

जिससे बस बुकिंग करने में आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है तो अगर आप सिटी में रहते हैं तो मेक माय ट्रिप एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिससे आप बस की बुकिंग कर सकते हैं आइए जानते हैं।

MakeMyTrip से बस बुकिंग कैसे करें?

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Makemytrip ऐप को नीचे दिए गए लिंक से इंस्टॉल कर लीजिए।

#2. अब ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। अब homepage में आपको train & bus का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

select train and bus

#3. उसके बाद Book bus Tickets के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

#4. अब यहां from option पर टैप करके जिस लोकेशन से जाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, और To के ऑप्शन पर क्लिक कर आप जहां जाना चाहते है वह सेलेक्ट करें।

click on search button

#5. अब date सेलेक्ट करें और search बटन पर क्लिक करें। अब जितनी भी बसें हैं उनकी लिस्ट टिकट के दाम के साथ आपके सामने आ जाएगी।

#6. तो यहां से आपको जो भी बस सस्ती और बढ़िया लगती है उस बस को सेलेक्ट कर लीजिए।

#7. उसके बाद आपको सीट को चुनने के लिए कहा जाएगा तो आप low birth, upper birth, स्लीपर, सिटिंग जो भी सीट बुक करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।

#8. अब आप जहां से बस में बैठना चाहते हैं वह PICKUP point सिलेक्ट करें और उसके बाद ड्रॉप प्वाइंट को सेलेक्ट करें।

#9. अब Next बटन पर क्लिक करते ही आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगे जैसे आपका नाम, जेंडर Age इत्यादि तो सारी डिटेल्स को भरें।

add bus details

#10. उसके बाद आपके सामने कूपन कोड एंटर करने का भी ऑप्शन होता है साथ ही नीचे आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें और Next बटन पर क्लिक करें।

#11. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आप के बस की डिटेल सामने आ जाएगी और टोटल अमाउंट पर क्लिक करते ही आपको UPI, गूगल पे इत्यादि के जरिए पेमेंट करनी होगी।

select total amount optionselect payment method

#12. इसके बाद आपके फोन, ईमेल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसको आप बस ऑपरेटर को दिखा करके अपनी कंफर्म सीट पर बैठ सकते हैं।

« Top 5 टिकट चेक करने वाला ऐप| ऐसे निकाले सीट की सारी डिटेल्स

« Online पुराना/बेकार सामान बेचने वाला App

#2. Redbus ~ इंडिया का अपना बस बुकिंग app

रेडबस नामक इस लोकप्रिय बस बुकिंग सेवा की शुरुआत साल 2006 में मात्र एक बस से की गई थी। लेकिन आज यह लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन बन चुकी है जैसा कि आप नाम से अंदाजा लगा सकते हैं।

इसे एस्पेशली बस की बुकिंग के लिए बनाया गया है आप इसके एंड्रॉयड, आईओएस ऐप को डाउनलोड करके आसानी से बस की बुकिंग कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप लंबा ट्रैवल करते हैं तो भी रेड बस आपको बेहतरीन सुविधा ऑफर प्रदान करता है ताकि आपकी यात्रा सुगम रहे।

रेडबस एप की विशेषताएं

  • इस ऐप के जरिए आप अपनी लोकेशन के अनुसार प्राइवेट बस को भी बुक कर सकते हैं।
  • Bus बुकिंग के अलावा आप इस ऐप से होटल ट्रेन टिकट इत्यादि अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • पहली बार ऐप में बस की टिकट बुक करने पर आप ₹250 तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

    बुक की गई Bus का स्टेटस भी आसानी से इस ऐप के माध्यम से चेक किया जा सकता है।

#3. Abhibus

भारतीय यात्रियों की सुविधा हेतु बनाई गई abhibus नाम की एप्लीकेशन के जरिए आप नॉर्मल बस से लेकर Volvo, AC, Zing bus, VRL intercity bus इत्यादि कई तरह की भाषा की टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं।

बता दें देश के विभिन्न राज्यों में 3,000 से अधिक कंपनीज के साथ इनके प्राइवेट कांटेक्ट हैं जिससे किसी भी स्टेट में इनकी सुविधा को लेना आसान हो जाता है।

अब तक 5 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई इस ऐप में कई सारी खूबियां हैं जिनसे बस की बुकिंग करना बहुत सरल हो जाता है। यही वजह है कि अब तक 200 मिलियन से भी अधिक टिकट्स सोल्ड कर चुके हैं तो आप भी अपनी शुरूआत कर सकते है।

« {Free} कुंडली देखने वाला App| तुरन्त देखें और बनाएं कुंडली

Abhibus की सुविधाएं

  • सरकारी और प्राइवेट बस की बुकिंग के लिए इंडिया का नंबर वन बस बुकिंग एप बन चुका है।
  • ऐप का उपयोग करते हुए अगर आपको बुक की गई टिकट का रिफंड पाना है तो यह भी आसानी से किया जा सकता है।
  • किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए आपको इसमें 24×7 कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • आवश्यकता सकता पड़ने पर आप अपनी बुक की गई टिकट को फ्री में कैंसिल कर सकते हैं।

#4. Goibibo

Goibibo इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी ट्रैवल एप्लीकेशन है। जिसमें आप ट्रेन, कार टैक्सी इत्यादि के साथ साथ बस की भी टिकट्स को बुक कर सकते हैं। बता दें अगर आप पहली बार इस ऐप के जरिए बस टिकट बुक करते है तो फ्लैट आपको 5% का डिस्काउंट मिल जाता है।

यह App आपको वोल्वो, एसी, नॉन एसी इत्यादि विभिन्न तरह की बसों को बुक करने की सुविधा देता है। अगर आपको रोजमर्रा के कामों के लिए बस की बुकिंग करनी है तो goibibo एक बेस्ट एप्लीकेशन है जिस पर लाखों लोगों का भरोसा है तो आप भी एक बार इसको जरूर ट्राई कर सकते हैं।

#5. Yatra

देश भर में 15000 से अधिक रूट्स की नेटवर्क के साथ यात्रा भारतीयों के लिए बस बुकिंग के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसमें उन्हें स्लीपर, नॉन sleeper, AC Deluxe इत्यादि कई तरह की बस बुक करनी की चॉइस होती है।

तो चाहे आपको कैब बुक करनी हो या बस सब कुछ आप इस ऑल इन वन एप्लीकेशन के अंदर कर सकते हैं। इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है ऐप में आपकी सुविधा के लिए Speak & search फीचर भी दिया गया जिससे आप बोल करके भी अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ अगर आपको घूमने का शौक है तो यात्रा ऐप के माध्यम से आप देश भर के बड़े-बड़े ऐतिहासिक स्मारकों और पर्यटन स्थल को देख सकते हैं।

« दुनिया का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? Top 7 Apps

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बेस्ट Bus बुक करने वाला ऐप के बारे में जानकारी मिल गई होंगी। अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: