5+ बुखार चेक करने वाला ऐप| अब घर बैठे खुद जांचें बुखार अपना

बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के कारण इंसानों को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। क्या आपने कभी यह कल्पना की थी कि आप घर बैठे ही बुखार चेक करने वाला ऐप के जरिए अपना बुखार चेक कर सकते हैं, वह भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके?

हमें पता है कि आपने यह कल्पना कभी भी नहीं की होगी परंतु आप यह जान ले कि, अब ऐसी कई एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण हो चुका है, जो घर बैठे ही लोगों को उनका बुखार चेक करने का ऑप्शन देती है।

मोबाइल से Free में बुखार नापने वाला ऐप

हम सभी को कभी ना कभी किसी ना किसी गलती के कारण बुखार जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

अगर किसी व्यक्ति को नॉर्मल बुखार होता है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं होती है,परंतु अगर किसी को वायरल बुखार होता है तो उसे जल्दी से अपना इलाज करना चाहिए ताकि उसे भारी समस्या का सामना ना करना पड़े।

इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको यह बता रहे हैं कि, बुखार नापने वाली एप्लीकेशन कौन सी है अथवा बुखार नापने के लिए कौन सी एप्लीकेशन का यूज़ करें।

1: Body Temprature Tracker

बॉडी टेंपरेचर ट्रैकर बेस्ट बुखार नापने वाली एप्लीकेशन है जिसका निर्माण मेडिकल हेल्थ crop ने किया है। बॉडी टेंपरेचर बुखार नापने वाली एप्लीकेशन की साइज 4.1 एमबी की है और गूगल प्ले स्टोर से इसे 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

body temperature app - bukhar check karne wala app

इसलिए अगर आप बुखार नापना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन के रिजल्ट पर विश्वास कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको डायनेमिक ग्राफ, फ्रेंड के साथ शेयर करने का ऑप्शन, स्विच ऑन ऑफ नोटिफिकेशन,डेली, वीकली और मंथली ट्रैकिंग, रिकॉर्ड मेंटेन करने का ऑप्शन, हेल्थ को बढ़िया बनाने की इंफॉर्मेशन के साथ-साथ अन्य कई फीचर प्राप्त होते हैं।

1: बॉडी टेंपरेचर ट्रैकर एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां से इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके ओपन करें।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको temperature check वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

3: इसके बाद हो सकता है कि आपको अपनी स्क्रीन पर एडवर्टाइजमेंट दिखाई दे, अगर ऐसा होता है तो उसे स्किप कर दें।

4: इसके बाद आप यह देख सकते हैं कि नॉर्मल बुखार कितने पॉइंट पर होता है और तेज बुखार कितने पॉइंट पर होता है।

Note:- यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी ऐप आपके शरीर का सटीक तापमान नहीं बता सकती। अतः बुखार के लक्षण होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

पढ़ें:  सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App


2: Body Temprature Recorder

बॉडी टेंपरेचर रिकॉर्डर एप्लीकेशन बहुत ही सिंपल और क्लियर है। आप‌ इसके अंदर आसानी से मेजरमेंट रिजल्ट को जोड़ सकते हैं।

आप इसमें टेंपरेचर को रिकॉर्ड कर सकते हैं।इस एप्लीकेशन के अंदर आपको एक ग्राफ भी दिखाई देता है, जो 3,7,14 और 30 दिनों में होने वाले टेंपरेचर के बदलाव के बारे में इंफॉर्मेशन देता है।

आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कई लोगों के टेंपरेचर को एक साथ चेक कर सकते हैं, साथ ही टेंपरेचर के रिकॉर्ड को ईमेल के द्वारा शेयर भी कर सकते हैं।

3: Temp. Statistics

इस एप्लीकेशन को आप हेल्थ एप्लीकेशन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आप अपने बॉडी टेंपरेचर को जोड़ सकते हैं और तुरंत ही यह चेक कर सकते हैं कि, आपका बॉडी टेंपरेचर नॉरमल है अथवा ज्यादा है।

Temp Statistics - bukhar check karne wala app

इसमें आप अपने टेंपरेचर के रिकॉर्ड को डेट और टाइम के हिसाब से देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में भी आप अलग-अलग लोगों के बॉडी टेंपरेचर को एक साथ चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, यह एप्लीकेशन सिर्फ एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।इसीलिए अगर आपका डिवाइस ios पर काम करता है,तो ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

4: TemprDiary Diary

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी आप अपने बॉडी टेंपरेचर को नाप सकते हैं और इसका इस्तेमाल आप आसानी से मैन्युअल टेंपरेचर रिकॉर्डिंग करने के लिए भी कर सकते हैं।

temprature app (bukhar check karne wala app)

5: Fever Check

अगर आप फीवर चेक करने वाली ऐसी एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हैं जो टेंपरेचर को डिग्री सेल्सियस में नापे ना की फेरन हाइट में तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन कुछ हद तक बॉडी टेंपरेचर रिकॉर्डर एप्लीकेशन से मिलती जुलती है, क्योंकि इन दोनों के बेसिक फंक्शन एक समान ही है।यह एप्लीकेशन डेट, टाइम और टेंपरेचर के हिसाब से रिकॉर्ड को सेव करती है।

इस एप्लीकेशन में आप टाइम और कांटेक्ट का भी यूज कर सकते हैं साथ ही अपने रिकॉर्ड को आप पीडीएफ फॉर्मेट में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।

FAQ: बुखार चेक करने वाला एप

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: बुखार नापने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=” Ans: आप ऊपर बताई किसी भी fever check एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बुखार नापने के लिए कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: बॉडी टेंपरेचर कैसे नापे?” answer-1=”Ans: हमने आपको आर्टिकल में जिन एप्लीकेशन के नाम दिए हैं उनका यूज करके आप बॉडी टेंपरेचर को नाप सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: मोबाइल से बुखार कैसे चेक करें?” answer-2=” Ans: इसके लिए आप बुखार चेक करने वाली एप्लीकेशन या बॉडी टेंपरेचर नापने वाली एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

Conclusion

तो साथियों इस लेख में आपने कुछ बुखार चेक करने वाला ऐप के बारे में जाना। ध्यान दें आजकल प्ले स्टोर पर कई सारी ऐप बुखार चेक करने का दावा करती हैं लेकिन अधिकतर App fake होती है अतः आपको सही ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: