बुकमार्क क्या है? कैसे करें| Bookmark की पूरी जानकारी

वेब ब्राउज़र में किसी वेबसाइट को चलाने के दरमियान आपको कभी ना कभी बुकमार्क वाला एक ऑप्शन अवश्य दिखाई दिया होगा परंतु बुकमार्क क्या है? और इस वाले ऑप्शन के बारे में जानकारी ना होने की अवस्था में आप उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते होंगे परंतु क्या आप जानते हैं कि यह छोटा सा ऑप्शन आपके काफी काम आ सकता है।

अगर आप बुकमार्क कैसे करते हैं, के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आप किसी वेबसाइट के वेबपेज को याद रखने की समस्या से छुटकारा पा लेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको “बुकमार्क क्या है” “बुकमार्क कैसे बनाते हैं” अथवा “बुकमार्क काम कैसे करता है” की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

बुकमार्क क्या है? What is Bookmark in Hindi

बुकमार्क ब्राउज़र में मौजूद एक फीचर होता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी वेबसाइट अथवा वेबपेज के यूआरएल को ब्राउज़र में सुरक्षित कर सकते हैं और फ्यूचर में आप जब चाहे तब आवश्यकता पड़ने पर उस वेबसाइट अथवा यूआरएल को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं जिसे आपने बुकमार्क किया था।

वेबसाइट के यूआरएल को जब आपके द्वारा बुकमार्क कर लिया जाता है तो आपको अपने दिमाग में उस वेबसाइट के यूआरएल को याद रखने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि आपने जितने भी यूआरएल बुकमार्क किए होते हैं वह ब्राउज़र के मेनू बार में जाने पर आपको आसानी से हासिल हो जाते हैं।

जब किसी वेबपेज को आपके द्वारा बुकमार्क किया जाता है तो इस प्रक्रिया को बुक मार्किंग कहा जाता है।

बुक मार्किंग करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है। बुक मार्किंग करने के लिए आपको सबसे पहले तो वह पेज ओपन कर लेना होता है जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं। इसके पश्चात आपको पेज के ऊपर ही थोड़ी देर तक टच करके रखना होता है।

ऐसा करने पर आपको एड टू बुकमार्क अथवा सिर्फ बुकमार्क वाला ऑप्शन मिलता है। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करने पर आपको added to bookmark का मैसेज अपनी स्क्रीन पर दिखाई देता है। इसका मतलब है कि आपने जिस चीज को बुकमार्क किया है वह वेब ब्राउजर में स्टोर हो चुकी है।

Bookmark क्यों बनाया जाता है?

इंटरनेट पर किसी वेबपेज को देखने के पश्चात अगर आपको यह महसूस होता है कि भविष्य में आपको उस वेब पेज पर उपलब्ध जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी, तो ऐसी अवस्था में उसे बुकमार्क करना ठीक माना जाता है, क्योंकि जब आप किसी वेबपेज की बुक मार्किंग कर देते हैं तो भविष्य में भी आप उस वेब पेज को एक्सेस कर सकते हैं और आवश्यक जानकारियों तक पहुंच सकते हैं अथवा आवश्यक जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

बुक मार्किंग करने का एक बेनिफिट यह भी है कि आपने जिस वेब पेज अथवा यूआरएल को बुकमार्क किया है उसे आपको याद नहीं रखना पड़ता है बल्कि आपका वेब ब्राउज़र ही उसे याद करके रखता है और आपको बुक मार्किंग किया गया यूआरएल वेब ब्राउजर में ही प्राप्त हो जाता है।

Bookmark कैसे काम करता है?

किसी वेबसाइट के यूआरएल को जब आपके द्वारा बुकमार्क किया जाता है तो उसके पश्चात उस वेबसाइट का यूआरएल आपके ब्राउज़र में ही सुरक्षित हो जाता है जिसकी वजह से भविष्य में अगर कभी आपको उस वेबसाइट को बिना इंटरनेट पर सर्च किए एक्सेस करने की आवश्यकता होती है।

तो आप अपने वेब ब्राउज़र में जाने के पश्चात उस बुकमार्क किए गए वेबसाइट के यूआरएल को आसानी से सर्च कर सकते हैं और एक सिंगल क्लिक में यूआरएल की वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। बता दे कि बुकमार्क में फोल्डर की सुविधा भी हासिल होती है और आप चाहे तो फोल्डर के आधार पर भी बुकमार्क का मैनेजमेंट कर सकते हैं।

बुकमार्क के फायदे | Benefits of Bookmarking in Hindi

बुकमार्क करने के बहुत सारे फायदे होते हैं तभी तो अधिकतर वेब ब्राउज़र के द्वारा अपने वेब ब्राउज़र में बुक मार्किंग का ऑप्शन दिया जाता है। नीचे जानिए बुकमार्क के प्रमुख फायदे क्या है।

  • आप चाहे तो बुकमार्क किए गए वेब पेज का फोल्डर भी क्रिएट कर सकते हैं
  • जिन वेबसाइट को बुकमार्क किया जाता है उनका मैनेजमेंट करना आसान होता है।
  • आप जिस वेब पेज की बुकमार्किंग करते हैं उसे आपको बाद में इंटरनेट पर सर्च करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है।
  • वेब पेज के यूआरएल को बुकमार्क करने के बाद आपको यूआरएल को याद करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह काम वेब ब्राउज़र करता है।
  • बुकमार्क किए गए वेब पेज यूआरएल को आसानी से आप अपने ब्राउज़र के मैन्युबार में जाकर के प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप सरलता के साथ बुकमार्किंग करके जरूरी वेब पेज को एक साथ संग्रहित कर सकते हैं।

बुकमार्क कैसे बनाते हैं?

एमएस वर्ड का जो दस्तावेज होता है उसका भी आप बुकमार्क बना सकते हैं। इसके अलावा ब्राउज़र में किसी भी यूआरएल को आप बुकमार्क कर सकते हैं। नीचे हमने गूगल क्रोम ब्राउजर में बुकमार्क कैसे बनाते हैं, की जानकारी दी है।

क्रोम ब्राउज़र में बुकमार्क कैसे बनायें

1: सबसे पहले आपको उस वेब पेज अथवा वेबसाइट को गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन कर लेना है जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं

2: वेबसाइट अथवा वेब पेज ओपन होने के बाद आपको दायिनी साइड में स्टार का एक आइकन दिखाई दे रहा होगा, आपको उस आइकन पर क्लिक करना है।

chrome bookmarks

3: अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो ओपन हो करके आएगी।

4: अब आपको नेम में उस वेबसाइट का नाम लिखना है जिसका वेब पेज आप बुकमार्क करना चाहते हैं।

5: अब आपको फोल्डर में फोल्डर का नाम लिखना है।

6: अब आपको सबसे आखरी में डन वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाएगी तो गूगल क्रोम ब्राउजर में आपका वेब पेज अथवा वेबसाइट बुकमार्क हो जाएगा।

यूसी ब्राउजर में बुकमार्क कैसे बनाएं?

यूसी ब्राउजर में वेब पेज बुक मार्किंग की प्रक्रिया नीचे बताए अनुसार होती है।

1: अगर आप यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं और यूसी ब्राउजर में बुक मार्किंग करना चाहते हैं तो यूसी ब्राउजर में किसी वेब पेज को बुकमार्क करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में यूसी ब्राउजर को ओपन करना है और साथ ही साथ आपको इंटरनेट डाटा भी ओपन कर लेना है।

2: अब आपको ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर क्लिक करके उस वेबसाइट को सर्च करके ओपन करना है जिसकी बुक मार्किंग आप करना चाहते हैं।

3: जब वेबसाइट ओपन हो करके आपकी स्क्रीन पर आ जाए तो उसके पश्चात आपको स्क्रीन पर बिल्कुल बीच में थोड़ी देर तक लोंग प्रेस करना है

4: ऐसा करने पर आपको add to bookmark वाला ऑप्शन हासिल होगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप यूसी ब्राउजर में बुक मार्किंग कर सकते हैं।

बुकमार्क डिलीट कैसे करें?

जितनी सरलता के साथ हम किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को बुकमार्क कर सकते हैं, उतनी ही आसानी के साथ हम बुकमार्क किए गए यूआरएल को मिटा भी सकते हैं अर्थात डिलीट कर सकते हैं। बुकमार्क डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र के बुकमार्क वाले फोल्डर में जाना है।

उसके पश्चात आपको वहां पर बुकमार्क किए गए वेब पेज प्राप्त हो जाएंगे। अब आपको जो तीन डोट दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करके डिलीट वाली बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर बुकमार्क डिलीट हो जाएगा। हालांकि कुछ जगह पर बुकमार्क किए गए वेब पेज के ऊपर लोंग प्रेस करने पर डिलीट का ऑप्शन आता है। उस पर आप क्लिक करके बुकमार्क मिटा सकते हैं।

« कम्प्यूटर के लिए चश्मा| Best Eyeglasses for Computer in HIndi

FAQ:

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद Bookmark क्या है? इस बात की जानकारी मिल गई होगी, पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर भी करना तो बनता है!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: