बिना पैसा के अमीर कैसे बने? जानें अमीरों का Secret | Hindimeaao

अगर आपके पास अमीर बनने के लिए ढेर सारा पैसा नहीं है? और आप ज्यादातर लोगों की तरह एक सामान्य परिवार में पैदा हुए हैं, लेकिन आपके अंदर पैसा कमाने की भूख है और आप जानना चाहते हैं बिना पैसा के अमीर कैसे बने? तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

लोग पूछेंगे आप कैसे हैं जब तक आपके पास पैसे हैं। यह कहावत आपने कभी ना कभी किसी ना किसी व्यक्ति के व्हाट्सएप स्टेटस पर देखी ही होगी या फिर आपको भी कभी ना कभी सोशल मीडिया पर यह कहावत दिखाई दी होगी। इसका सीधा सा अर्थ यही है कि वर्तमान के टाइम में जिस व्यक्ति के पास पैसा है, समझ लीजिए उसी की समाज में इज्जत है।

बिना पैसा के अमीर कैसे बने? 5 कारगार उपाय

लोग उसी व्यक्ति का साथ पकड़ते हैं जिसके पास पैसा होता है क्योंकि पैसे के द्वारा ही वर्तमान में कई मुश्किल से मुश्किल काम किए जा सकते हैं। जिसके पास पैसा है उसे शायद ही जिंदगी में कभी समस्याओं का सामना करना पड़े। इसीलिए अमीर बनने के लिए पैसा होना महत्वपूर्ण है।

तो अगर आपके पास अमीर बनने के लिए जोश और जुनून है और आप अपने उसी जोश और जुनून का इस्तेमाल करके अमीर बनना चाहते हैं, तो चलिए बिना देरी करते हुए चलते हैं मुख्य आर्टिकल पर और आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि बिना पैसे के या फिर थोड़े पैसे में अमीर कैसे बना जाता है।

1: सही जगह निवेश करें

जी हां बिना पैसे के अमीर बनने के लिए आपके पास वर्तमान में जो संपत्ति है या फिर जो पैसे हैं, आपको कुछ ऐसा प्रयास करना है कि आपके पास से उसका जाना कम हो और अगर वह किसी जगह पर जाएं, तो ऐसी जगह पर जाएं, जहां से आपको आगे चलकर के फायदा भी हो।

वह जगह म्यूच्यूअल फंड का एसआईपी भी हो सकता है, कोई गवर्नमेंट योजना हो सकती है, कोई रिकरिंग डिपॉजिट हो सकता है या फिर दूसरी सेविंग योजना हो सकती है।

इन सभी योजनाओं में आप तभी इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे, जब आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करेंगे। यह आवश्यक नहीं है कि आप महंगी घड़ी पहने या फिर महंगी कार में घूमे तभी लोग आपको इज्जत देंगे, यह सभी चीजें आप सामान्य और कम दाम वाली चीजें ले करके भी पूरी कर सकते हैं

« 500 रूपये से शुरू करें ये 5 बिजनेस | होगी भरपूर कमाई

2: अपनी संपत्तियों को सही जगह पर लगाएं।

बिना पैसे के पैसा कमाने के लिए अथवा बिना पैसे के अमीर बनने के लिए आपको थोड़ा स्मार्ट तरीके से सोचना होगा। एग्जांपल के तौर पर अगर आपके पास कोई कार है, तो आप उसे कार भाड़े पर देने वाली कंपनी के साथ अटैच कर सकते हैं। इससे आप अपने पास मौजूद कार से ही एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त करेंगे।

अगर आपके पास बाइक है, तो आप बाइक भाड़े पर देने वाली कंपनी के साथ उसे अटैच कर सकते हैं। अगर आपके घर में 1 रूम भी खाली है, तो आप उसे किसी कपल को रहने के लिए दे सकते हैं।

इस प्रकार आप अपने पास मौजूदा चीजों से ही एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं और अगर यह लंबे समय तक जारी रहता है तो आपके आपके पास बढ़िया फंड तैयार हो जाएगा और अगर यह कम समय के लिए भी चलता है, तब भी आपके कई आवश्यक खर्चे इसके द्वारा निकल जाएंगे।

3: म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करें।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह टॉपिक तो आर्टिकल से हटकर है परंतु हम आपको बता दें कि, म्यूचल फंड में अगर आप नाम मात्र का भी इन्वेस्ट करना चालू करते हैं, तो कई सालों के बाद यह इतना बड़ा अमाउंट बन जाएगा कि आप सोच भी नहीं सकेंगे।

म्यूचल फंड के अंदर ऐसे कई फंड हैं अथवा एसआईपी है, जिसमें आप महीने में ₹100 भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अगर आप लगातार 20 साल से लेकर के 30 सालों तक महीने में ₹100 किसी भी एसआईपी में या फिर म्यूचल फंड में इन्वेस्ट करते हैं, तो आगे चलकर के इसकी मेच्योरिटी पर यह लाखों रुपए का फंड बन जाएगा।

अगर आप अधिक पैसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप महीने का इन्वेस्टमेंट ₹100 से बढ़ाकर के ₹500 या फिर ₹1000 तक कर सकते हैं। हालांकि इसमें एक बात है कि आपको धैर्य रखना पड़ेगा, क्योंकि आपको अपनी शेविंग का फायदा 20 साल से लेकर के 30 सालों के बाद मिलेगा, परंतु जो पैसे आपको मिलेंगे वह लाखों में होंगे जिसके जरिए आप अपने कई आवश्यक काम कर सकते हैं या फिर अपने कई आवश्यक काम निपटा सकते हैं। जैसे कि अपने बच्चों की शादी करना, अपने बच्चों की पढ़ाई करवाना, किसी मेडिकल इलाज के लिए इत्यादि।

4: स्मार्ट ग्राहक बनें।

आपने लैपटॉप और स्मार्टफोन पर ऐसे कई विज्ञापन देखे होंगे जो जल्दी अमीर बनने के तरीके आपको बताते होंगे। वैसे तो इनमे से कुछ तरीके काम करते हैं और कुछ तरीके काम नहीं करते हैं परंतु अगर आप लगातार इस प्रकार के विज्ञापन को देखते हैं तो यह आपके दिमाग को टेंशन देते हैं। इसीलिए आपको सोशल मीडिया पर कम समय बिताना चाहिए और उसके जगह पर आपको अपने टारगेट पर ध्यान देना चाहिए।

आप रोजाना पैसे बचाने के कई रास्ते ट्राई कर सकते हैं। जैसे कि बाहर से खाना मंगाना बंद कर दें, अपने कपड़े खुद ही घर पर प्रेस करें, स्मार्टफोन से शॉपिंग करने वाली एप्लीकेशन निकाल दे ताकि आपको बार-बार शॉपिंग करने का मन ना करें।

महंगे स्मार्टफोन की जगह पर सस्ते और अच्छी क्वालिटी के स्मार्टफोन ले, आवश्यक ना हो तो ब्रांडेड कपड़े खरीदने से बचें।‌ इसके अलावा अपने डिवाइस में आप हॉट डील्स वाली नोटिफिकेशन भी बंद कर सकते हैं ताकि आपको शॉपिंग करने का मन ना करें। यह कुछ छोटे-छोटे उपाय आपको काफी पैसे व्यर्थ खर्च करने से बचा लेंगे।

5: पॉजिटिव लोगों के आसपास रहे।

नेगेटिव लोग हमेशा नेगेटिव बातें ही करते हैं, उनसे आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के कोई भी तरीके नहीं मिलते हैं।‌ इसलिए आपको नेगेटिव लोगों से दूरी बनाकर के पॉजिटिव लोगों को अपना साथी बनाना चाहिए अथवा आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप की संगत ऐसे लोगों के साथ हो जो पॉजिटिव हो।

पॉजिटिव लोग हमेशा पॉजिटिव बातें करते हैं जिससे आपको भी जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। इसके साथ ही आपको उनके संघर्ष के बारे में भी जानने को मिलता है। पॉजिटिव लोगों के पास मनी मैनेजमेंट अच्छा होता है। इसलिए आप उनसे बिना पैसे के अमीर बनने के कई तरीके प्राप्त कर सकते हैं अथवा जिंदगी में अमीर बनने के सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।

« internet se Doller $ Kaise kamaye? पूरी जानकारी

निष्कर्ष~ बिना पैसा के अमीर कैसे बने?

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बिना पैसा के अमीर कैसे बने? आप जान चुके होंगे, पोस्ट पसंद आया है तो इसे शेयर करना तो बनता है ना😊

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: