बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले~ 3 बढ़िया तरीके

अगर आपको गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है लेकिन आपके मोबाइल में ज्यादा स्पेस नहीं है और इसलिए कई सारे गेम्स को अपने मोबाइल पर रखना आपके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले ?  3 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं।

अगर आप सभी गेम्स को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे आपका मोबाइल का स्टोरेज भर जाएगा जिससे फिर मोबाइल हैंग होना शुरू हो जाता है। इसीलिए लोग ऐसे तरीकों की तलाश करते हैं जिससे गेम को बिना डाउनलोड किए खेला जा सके! अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले ? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें!

बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले ? 3 बेहतरीन तरीके

तो साथियों अगर आप गेम खेलने के बहुत ज्यादा शौकीन है तो ये आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है क्योंकि नीचे हमने आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन ऐसे तरीके बताएं हैं जिसके जरिए आप बिना गेम को डाउनलोड किया आसानी से खेल सकते हैं।

1. Facebook से खेलें अपने पसंदीदा गेम्स मुफ्त में!!

ज़ी हां Facebook, हममें से ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल या तो दोस्त बनाने के लिए करते हैं या फिर चैटिंग करने के लिए लेकिन अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि फेसबुक के जरिए आप बिना गेम डाउनलोड किए भी खेल सकते हैं।

इतना ही नहीं फेसबुक पर आपको हर तरह के गेम खेलने को मिलेगा आप अगर रेसिंग गेम खेलना पसंद करते हैं तो आप फेसबुक पर रेसिंग गेम खेल सकते हैं या फिर अगर आपको पजल वाला गेम अच्छा लगता है तो आप पजल वाला गेम खेल सकते हैं।

मतलब प्ले स्टोर पर आपको जितने तरीके के गेम देखने को मिलते हैं वो सभी गेम आप फेसबुक पर खेल सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

आपकी जानकारी के लिए हम यह बात बता दें कि अगर आपको ऐसा लग रहा है कि फेसबुक पर गेम खेलने पर आपको असली वाली फीलिंग नहीं आएगी तो ऐसा भी नहीं है क्योंकि फेसबुक पर उस गेम का इंटरफेस बिल्कुल वैसा है जैसे उस गेम को डाउनलोड करके खेलने पर होगा।

फेसबुक से बिना गेम डाउनलोड किए खेलने के लिए अपनाएं ये Steps-

फेसबुक पर बिना गेम डाउनलोड किए खेलने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। अगर आपके मोबाइल में पहले से ही फेसबुक है तो आप सीधा फेसबुक ओपन कर लीजिए।

#1. फेसबुक ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे Gaming के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

facebook se bina game download khele

#2. Gaming में आपको play का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

click on play button ~बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले

#3. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने अलग-अलग Games की लिस्ट आ जाएगी।

choose any game

#4. आप उसमें से अपने पसंद का कोई भी गेम खेल सकते हैं।

#2. Fun Gamebox  एप में हैं 3000 से ज्यादा गेम्स

अगर आपको फेसबुक पर गेम नहीं खेलना है तो आप इस थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी अपने पसंद के सभी गेम खेल सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको 3000 से ज्यादा गेम खेलने को मिलता हैं। इस एप्लीकेशन में आपको छोटे-छोटे बच्चों के गेम से लेकर इंटरेस्टिंग farm games खेलने को मिलता है।

अगर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने पसंद का गेम का टैग लगा देते हैं तो आपको अपनी पसंद का गेम ढूंढने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है इसके अलावा रेटिंग की बात करें तो इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.2 star की रेटिंग मिली है।

 ऐसे में अगर आप एक ही एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के बहुत सारे गेम खेलना चाहते हैं तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

#1. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके गेम खेलने के लिए आपको playstore से इसे डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ai.game.en

download funbox.

#2. इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर कई अलग-अलग तरह के गेम देखने को मिलेंगे जिसे आप आसानी से खेल सकते हैं।

Poki.com  साईट पर जाकर बिना डाउनलोड किये कोई भी गेम खेलें

अगर आपके मोबाइल में इतनी भी जगह नहीं है कि आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड कर सके तब भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिए आप बिना डाउनलोड किए गेम खेल सकते हैं और इस वेबसाइट का नाम है Poki.com !

 इस वेबसाइट पर आपको कई हर तरह के Games खेलने को मिल जाते है और अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट पर गेम खेलने में अभी आपको वैसा ही मजा आता है जैसे कि किसी गेम को डाउनलोड करके खेलने में आता है।

तो अगर आप Poki.com पर जाकर गेम खेलना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps को फॉलो कीजिए –

  • इस गेम को खेलने के लिए आप को अपने मोबाइल पर ब्राउज़र ओपन करना है और फिर Poki.com सर्च करना है।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने Poki.com की वेबसाइट खुल जाएगी।
poki website
  • अब आपको जो भी गेम खेलना है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • जैसे ही आप उस गेम पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आप Game के नीचे दिखाई दे रहे Play Now बटन पर क्लिक करना होगा।
बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले
  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने गेम ओपन हो जाएगा जिसे आप आसानी से खेल सकते हैं।

« Free में Phone जीतने वाला गेम| खेलें और जीतें एक नया Smartphone

« {Top 7} पब्जी जैसा Offline गेम| आज ही खेलें अपने मोबाइल पर

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढने के बाद आप बिना डाउनलोड किए गेम कैसे खेले? अब आप समझ चुके होंगे, पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है Boss!!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: