बिना App डाउनलोड किए फेसबुक कैसे चलाएं? किसी भी फोन/ pc में

अधिकतर लोग फेसबुक App का इस्तेमाल चैटिंग करने, स्टोरी लगाने और फोटोज वीडियो अपलोड करने इत्यादि करते हैं लेकिन अगर मैं कहूँ यह सभी काम आप बिना फेसबुक ऐप के भी कर सकते हैं तो क्या आप यकीन मानेंगे? जी हां, आज हम आपको बिना App डाउनलोड किए फेसबुक कैसे चलाएं? बतायेंगे तो आप इस पोस्ट को जरूर ध्यान से पढ़े।

दोस्तों फेसबुक 2 वर्जन में उपलब्ध है एक फेसबुक का ऑफिशियल एप है और दूसरा फेसबुक lite App, इसके अलावा इसका एक web वर्शन बेहद काम आता है जब आपका मोबाइल आपके पास ना हो और आपको जरूरी काम के लिए फेसबुक चलाना हो तो आप इस तरीके से भी फेसबुक अकाउंट में अपने FB अकाउंट से भी लॉगइन कर सकते हैं और एफबी चला कर के Logout भी कर सकते हैं। यहाँ हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी जायेगी।

फेसबुक साइट से बिना App डाउनलोड किए फेसबुक कैसे चलाएं?

दोस्तों फेसबुक को वर्ष 2004 में जब मार्केट में लांच किया था, तब इसके web वर्शन यानी फेसबुक की वेबसाइट को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से हम अपने कीपैड फोन, एंड्राइड फोन या विंडोज कंप्यूटर में भी फेसबुक चला सकते हैं। मैंने पर्सनली इस तरीके से फेसबुक कई सालों तक चलाया है। तो आइए जानें बिना ऑफिशियल ऐप के कैसे फेसबुक की साइट का इस्तेमाल किया जाता है और इससे अपने दोस्तों से चैटिंग की जा सकती है Step by स्टेप सीखते हैं।

फेसबुक वेबसाइट से FB चलाने का तरीका?

#1. सबसे पहले आप अपना डिवाइस में इंटरनेट ऑन कीजिए, और किसी भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम ओपन कीजिये।

#2. अब ऊपर दिए सर्च icon पर Tap कीजिए, और facebook.com साइट पर आ जाएं।

#3. अब आपको ईमेल यूजरनेम/ पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, तो यहां आप अपने एफबी अकाउंट की आईडी और पासवर्ड एंटर कीजिए और फिर login बटन पर क्लिक करें।

login on facebook

#4. लॉगइन करते ही सफलता पूर्वक आपका FB अकाउंट एक नए पेज पर ओपन हो जाएगा।

#5. अब आप देख सकते हैं जिस प्रकार फेसबुक ऐप में ऊपर आपको सभी फीचर जैसे messages, notifications, menu इत्यादि दिखाई देते हैं वही सारी चीजें आपको यहां भी दिखाई देंगी।

facebook without app~ बिना App डाउनलोड किए फेसबुक कैसे चलाएं

#6. साथ ही यहां से आप एक New Story भी ऐड कर सकते हैं, और दूसरों की स्टोरी देख सकते हैं। इसके अलावा आप किसी की फोटो पर like या react कर सकते हैं।

और इस तरीके से आप 1 मिनट में बिना एप के किसी के भी मोबाइल में अपने फेसबुक अकाउंट लॉगइन करके फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये अब हम जानते हैं

« मात्र 1 Mb का गेम| ये 7 मजेदार गेम खेलें किसी भी फोन पर  

बिना एप के फेसबुक आईडी Logout कैसे करें?

5 मिनट या 1 घंटा जितनी देर आप एफबी चलाना चाहते हैं इस तरीके से एफबी चलाने के बाद अगर आपको लगता है कि अब अपना फेसबुक खाता logout कर देना चाहिए, ताकि कोई आपके अकाउंट को इस्तेमाल ना करें तो फिर आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कीजिये।

  1. सबसे पहले अपने FB अकाउंट में लॉगिन करें।
  2. अब ऊपर एक 3 lines का 🀰 Menu icon दिखाई देगा, उस पर Tap कीजिए अब यहाँ कई सारे option खुलते हैं।
  3. इनमें से सबसे नीचे आपको Logout का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं सफलतापूर्वक आपकी फेसबुक आईडी लॉग आउट हो जाती।
  4. इस तरह सिर्फ 1 मिनट से भी कम समय में किसी के भी अकाउंट में अपनी फेसबुक आईडी से लॉगिन कर सकते हैं और logout भी कर सकते हैं।

बिना फोन चलाये सभी फोन में से अपनी आईडी लॉगआउट कैसे करें?

दोस्तों कई बार हम जल्दबाजी में किसी व्यक्ति या अपने दोस्त के मोबाइल पर फेसबुक आईडी खुली छोड़ देते हैं और चाहे आपने फेसबुक App का इस्तेमाल किया हो या वेबसाइट से अगर आप चाहते हैं कि किसी दूसरे के फोन में आपकी आईडी लॉगिन ना हो जिससे आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहे तो फिर नीचे दिए गए steps से आप अपनी आईडी 1 मिनट से भी कम समय में Logout कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक App या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जा करके अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगइन कर लेना है।
  • जब आप अपने फेसबुक पेज पर आते हैं तो ऊपर आपको दाईं साइड में menu का ऑप्शन मिलता है, इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब नीचे यहां आपको Security का एक tab मिलता है इस पर आपको क्लिक करना है।

settings facebook

  • और फिर यहां से security and login के आप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

security and login

  • अब ऊपर आपकी स्क्रीन पर वे सभी devices दिखाई देंगे, जिनमें आपने फेसबुक आईडी को login किया हुआ है तो आपको सिंपली see more के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • तो साथियों अब आपकोActive now का ऑप्शन जिस डिवाइस के सामने दिखाई दे रहा है, इस डिवाइस में आपकी फेसबुक आईडी खुली होगी। तो अगर आप चाहते हैं आपकी fb id सभी मोबाइल्स या devices से sign out हो जाये तो आपको logout all seasons के विकल्पों पर क्लिक करना है।

logout all seasons

  • और इतना करते ही सफलता पूर्वक आपकी एफबी आईडी वहां से लॉग आउट हो जाएगी।

फेसबुक सम्बंधित अन्य पोस्ट 👇-

« Facebook instant article से पैसे कैसे कमायें?

« Facebook se Free me Live IPL kaise Dekhe?

अंतिम शब्द ~ बिना app फेसबुक चलायें ?

तो मित्रों इस तरह हमने सीखा कि कि बिना एप डाउनलोड किए फेसबुक कैसे चलाएं? और साथ ही अपने FB अकाउंट को लॉगआउट कैसे करें? हमें पूरी उम्मीद है यह जानकारी आपके बेहद काम आएगी और आप अन्य लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाने के लिए शेयर भी जरूर करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: