बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? मोबाइल से 6 तरीके

2021 में बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कमाने के तरीकों को जानना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल सही लेख पर आ चुके हैं। क्योंकि आज आप जानने वाले हैं बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? वह भी मोबाइल से!

अक्सर जब भी बात होती है मोबाइल से पैसे कमाने की तो पैसे कमाने के तरीकों के लिए आपको अपने मोबाइल में App इंस्टॉल करना पड़ता है।

लेकिन असल में इन Apps से आप ज्यादा कमाई नहीं कर सकते, यह भी आप जानते होंगे पर अगर आप चाहते हैं मोबाइल से अच्छा पैसा कमाना!

«  Mobile se paise kaise kamaye 2021 me? 9 Gajab Tarike

तो आज हम आपको ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जिन्हें मोबाइल में शुरू में करने में आपको मेहनत जरूर लगेगी। लेकिन आगे चलकर आप उन तरीकों से खूब अच्छा पैसा कमा पाएंगे तो आइए जानते हैं।

बिना एप डाउनलोड किए पैसे कमाने के तरीके?

#1. YouTube channel

क्या आप जानते हैं भारत के कई ऐसे बड़े यूट्यूबर हैं, जिन्होंने मोबाइल से ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज लाखों में कमाई कर रहे हैं और काफी पॉपुलर हो चुके हैं।

youtube se paise kamaye

BB ki Vines, Technical Dost जैसे यूट्यूब चैनल्स के बारे में आप जरूर जानते होंगे! यह मोबाइल से ही आज भी अपनी वीडियोस बनाते हैं तो मोबाइल से अच्छी कमाई करने के लिए आप भी एक नया यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

अब बात आती है, किस टॉपिक पर अपना चैनल शुरू करें तो बता दें आप कॉमेडी, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन किसी भी फील्ड में जिसमें आपका इंटरेस्ट है और आपको लगता है कि ऑडियंस इस केटेगरी की वीडियो देखना पसंद करेंगे आप उसी पर एक चैनल बना सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

  • YouTube पर monetization enable करने के लिए आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • 4,000 घंटे का Watchtime होना चहिए।

यूट्यूब पर सिर्फ 5 मिनट में चैनल कैसे बनाएं? और यूट्यूब से कम सब्सक्राइबर्स में पैसे कैसे कमाए? इसकी डिटेल जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके है।

#2. Affiliate marketing

दूसरा तरीका बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? का यह है कि आप Affiliate मार्केटिंग करें जब आप ऑनलाइन किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं और उसे बिकवाने में कामयाब रहते हैं! तो उस सामान को भी बिकवाने में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है इसे ही हम एफिलिएट कमिशन कहते हैं।

Affiliate मार्केटिंग की जानकारी लेकर और एक सही Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर किसी प्रोडक्ट एवं सर्विस को प्रमोट करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Affiliate मार्केटिंग कमाने के लिए क्या चाहिए?

  • आपके पास वेबसाइट, YouTube channel या सोशल मीडिया अकाउंट होना चाहिए
  • आपके सोशल अकाउंट, यूट्यूब, वेबसाइट में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप अपना प्रोडक्ट पहुंचा सके।

यदि आप जानना चाहते हैं अमेजॉन से Affiliate कैसे करें? अमेजॉन के प्रोडक्ट बेच कर पैसे कैसे कमाए तो इसकी पूरी जानकारी यहां है।

#3. सोशल मीडिया से पैसे कमाए

फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी साइट्स का इस्तेमाल जहां हम एक दूसरे से बातचीत करने, एक दूसरे की फोटो लाइक शेयर करने के लिए करते हैं वहीं कई लोग इससे पैसे भी कमाते हैं।

कई सारे Facebook page, Instagram account जिनको आपने फॉलो किया होगा। यदि उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स है तो वह अपने सोशल अकाउंट से कई तरीकों से पैसे कमाते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

• फेसबुक पेज इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए
•उसमें ज्यादा फॉलोअर्स या फैंस होने चाहिए।

यह सारी चीजें हैं तो आपके पास सोशल मीडिया से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, आपको फेसबुक से पैसे कमाने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है

«  फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? ऐसे कमायें 18000 हर महीने

#4. Freelancing करके कमाए!

आपको कोई भी स्किल आती हो फिर चाहे videos को एडिट करना हो Logo बनाना, आर्टिकल लिखना हो आप अपनी किसी भी skill को मोनेटाइज कर सकते हैं

freelancing kare

अगर आपको अभी तक कोई skill नहीं आती तो ऑनलाइन बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले कोई भी एक स्किल सीखे, आप इंटरनेट से जुड़ी कोई भी skill ऑनलाइन सीख सकते हैं।

उसके बाद अपनी इस skill से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं आप या तो सोशल मीडिया पर ऐसे ग्रुप ज्वाइन करें! जहां पर लोगों को आपकी स्किल की आवश्यकता हो सकती है।

मान लीजिए आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप यूट्यूब से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन करें जहां पर लोगों को वीडियो एडिटिंग की जरूरत होगी।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

• Freelancing से पैसे कमाने के लिए fiverr, freelance जैसी साइट्स पर अपना अकाउंट बनाए।

• प्रोजेक्ट कंप्लीट करें, अपनी सेवाएं दे।

• और पैसे कमाए

बता दें इंटरनेट पर कई ऐसी फ्रीलांसिंग साइट्स है जहां पर आप अकाउंट बनाकर अपनी सेवाएं किसी व्यक्ति, कंपनी को देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

#5. Blogging करें।

यदि आपको आर्टिकल लिखना पसंद है और दूसरों को नई नई चीजें सिखाने का आपको शौक है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

जैसे आप अभी Hindimeaao ब्लॉग में यह जानकारी पढ़ रहे हैं उसी तरह आप खुद का blog बनाकर उसमें जानकारियां पब्लिश कर सकते हैं। बात आती है किस टॉपिक पर blog बनाए? तो आपका जिस भी टॉपिक में इंटरेस्ट है और उस टॉपिक पर लोग गूगल पर पढ़ना पसंद करते हैं उस पर blog बना सकते जैसे हेल्थ, एजुकेशन स्पोर्ट्स, इत्यादि।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

• किसी एक टॉपिक पर एक नया ब्लॉग बनाएं।

• आर्टिकल पब्लिश करें और ट्रैफिक लाएं

• पैसा कमाए।

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता ही यानि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर जानकारियां पढ़ने आते हैं तो आप अपने ब्लॉग से कई तरीकों से कमाई कर सकते हैं।

« Blogging se paise kaise kamaye? 2021 Me ( A to Z पूरी जानकारी)

अच्छी बात यह है आप मोबाइल से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप हो तो इस काम के लिए और अधिक बेहतर है।

#6. ऑनलाइन कोर्स बेचें

अगर आपको किसी एक फील्ड में अच्छी नॉलेज है आपको लगता है कि अगर मैं इसी फील्ड पर एक कोर्स बनाऊं, और वह कोर्स लोगों के बहुत काम आ सकता है तो आप एक ऑनलाइन कोर्स लॉन्च कर सकते हैं और उसे sell कर सकते हैं।

आप स्टडी मेटेरियल या अन्य ट्यूटोरियल से संबंधित एक valuable कोर्स बना सकते हैं। अगर कोर्स में दम होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीदेंगे और एक बार आपका कोर्स बिकना शुरु हो जाता है।

और लोगों को पसंद आ जाता है, तो आप ऐप डाउनलोड करने से कई गुना ज्यादा पैसा इस तरीके से कमा सकते हैं।

ऑनलाइन कोर्स sell करके पैसे कैसे कमाए?

• कोर्स की एक ebook या वीडियो सीरीज बनाएं।

• फिर कोर्स को YouTube, blog, social media के जरिए प्रमोट करें

• और पैसे कमाए।

« Ebook sell करके पैसे कैसे कमाए? 

👋 कुछ आपके काम की पोस्ट 

« Flipkart se paise kaise kamaye? 2021 में जानिए 4 नए तरीके

« internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

« शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

Conclusion

साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? अब आप जान गए होंगे यह जानकारी आपके लिए helpfull साबित हुई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: