अपनी Bike से पैसे कैसे कमायें? कमाई 30 हजार महीने तक

अक्सर लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए या फिर घूमने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल करते हैं परन्तु क्या आप जानते हैं आप अपनी खुद की बाइक से तगड़ा बिजनेस कर सकते हैं, जी हाँ चलिए आज जानते हैं अपनी Bike से पैसे कैसे कमायें?

दोस्तों क्या आपको पैसों को लेकर समस्या है ? क्या आप पैसे कमाना चाहते हैं या फिर अपना बिजनेस करना चाहते हैं! अगर हां, तो हम आपको बता दें कि जिस बिजनस आइडिया के बारे में आज हम बात करने वाले हैं वो बहुत ही अच्छा है और आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

बशर्ते ये हैं कि इस बिजनेस को करने के लिए आपको बाइक चलाना आना होगा। अगर आप को बाइक चलानी आती है या आप के पास बाइक है तो आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं और बाइक चलाकर पैसे कमा सकते हैं। पर Bike se business kaise kare ? ये चीज ही ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होती है!

इसीलिए पहले आप को ये जानना होगा कि आप किस तरह से बाइक पैसे कमा सकते हैं ? तभी आप अपने बिजनेस को सही तरह से कर पाएंगे और इस बिजनेस को कर के मजे के साथ साथ मनचाहे पैसे कमा सकते हैं।

Bike से पैसे कैसे कमायें? Best Bike Business ideas in Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कि बाइक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं और उन सभी तरीकों में से कुछ बहुत ही बेहतरीन या यूं कहे कि आसानी से किए जाने वाले बाइक बिजनेस के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

#1. Pizza delivery करके पैसे कमायें 

अगर आपको सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बहुत तेज बाइक चलाना आता है तो आप पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम कर सकते हैं। क्योंकि पिज़्ज़ा डिलीवरी के काम में ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो तेज बाइक चलाते हो ताकि पिज़्ज़ा डिलीवरी करने के बारे में लोग जो दावा करते हैं वो पूरा हो सके इतना ही नहीं अगर आप ये काम करते हैं और टाइम पर अपनी डिलीवरी कर देते हैं तो आपको अलग से भी कमीशन दिया जाएगा।

पिज़्ज़ा डिलीवरी के काम को अगर आप एक बिजनेस में तब्दील करना चाहते हैं तो आप अपने ही जैसे कुछ बाइक चलाने वाले लोगों को काम पर लगा सकते हैं और जो पैसे आपको उनके काम के बदले दिए जाएंगे उनमें से कुछ हिस्सा अपने पास कमीशन के तौर पर रखकर बाकी पैसा अपने एंप्लाइज को दे सकते हैं।

« 500 रूपये से शुरू करें ये 5 बिजनेस | होगी भरपूर कमाई 

#2. Delivery boy बनें और कमायें 

आजकल हर चीज ऑनलाइन मंगाई जा रही है चाहे दवाई हो या फिर खाने पीने का कोई सामान इसीलिए आज डिलीवरी ब्वॉय की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में अगर आपको नॉर्मल बाइक चलाना भी आता है तो भी आप डिलीवरी ब्वॉय का काम आसानी से कर सकते हैं। डिलीवरी बॉय का काम शुरू करके आप महीने के 10 – 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Swiggy, Zomato, Flipkart, Amazon, blinkit, jio Mart ऐसी कंपनी है जहां पर डिलीवरी बॉय की डिमांड हमेशा बनी रहती है और इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां आपको काम की कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी।

#3. अपनी Bike से पैसे कैसे कमायें?

अगर आपको किसी के अंडर काम नहीं करना है या आप को खुद का बॉस बनना है तो यह चीज आप कर सकते हैं अगर आपको बाइक चलाने का बहुत शौक है और आप हमेशा अलग-अलग जगह पर घूमते रहते हैं तो आप एक Bicycling Blog शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को करने से आपको अपने काम में मजा भी आएगा और आप पैसे भी कमा पाएंगे इतना ही नहीं आप अपने इस बिजनेस को कोई अलग अलग तरह से expand कर सकते हैं।

मतलब कि अगर आपका ब्लॉग चल जाता है तो आप ads से तो पैसे कमा ही सकते हैं पर साथ ही साथ आप affiliate marketing, और sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं।

« वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? 5 तरीके महीने के 50 हजार

#4. Rapido के साथ जुड़कर अपना बिजनेस करें

आपने ओला और उबर के बारे में तो सुना ही होगा! जिन लोगों के पास कार होती है वो ओला या उबर जैसी कंपनी से जुड़कर अपना काम शुरू कर देते हैं और अपने कार को काम पर लगाकर उससे पैसे कमाते हैं।

Rapido भी कुछ इसी तरह की सर्विस देती है लेकिन इसमें कार का नहीं बल्कि बाइक का इस्तेमाल किया जाता है मतलब कि अगर आपको बाइक चलाना आता है तो आप इस कंपनी के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इसमें आप दो तरह से काम कर सकते हैं अगर आप चाहे तो खुद ड्राइवर के तौर पर लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचा सकते हैं और इससे सैलरी कमा सकते हैं या फिर अगर आप चाहे तो अपने बाइक को कंपनी के बिजनेस के साथ जोड़कर किसी और को ड्राइवर रख कर अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं।

आप दोनों तरीकों में से कोई भी तरीका अपना सकते हैं क्योंकि दोनों मैं ही आपको फायदा मिलेगा और आप अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे।

#5. बाइक की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालें

कुछ लोग बाइक के साथ बहुत ही अच्छा stunt करते हैं अगर आप भी कुछ उसी तरह का stunt करते हैं जिसे देख कर देखने वाले देखते रह जाए तो आपको देर ना करते हुए अपने bike stunt की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि लोगों को इस तरह की चीजें बहुत पसंद आती हैं और अगर आप उन्हें कुछ अलग अंदाज में stunt करके दिखाएंगे तो आप बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो जाएंगे और आप पैसे भी कमा पाएंगे।

#6. Bike rent पर दीजिए

हर वक्त बाइक कोई नहीं चलाता है तो ऐसे में कुछ पैसे ज्यादा कमाने के लिए आप अपनी बाइक को रेंट यानी कि भाड़े पर रह सकते हैं। इससे आपको मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको पैसा भी मिलता रहेगा। इस बिजनेस को अच्छे से करने के लिए आप चाहे तो उस इंसान के साथ agreement कर सकते हैं जिसे आप अपनी बाइक भाड़े पर दे रहे हैं क्योंकि कई सारे लोगों को लगता है कि बाइक को भाड़े पर देने के बाद अगर कोई उनका बाइक खराब कर दे तो फिर क्या होगा !

अगर आपके मन में भी यह बात आ रही है तो इसका सबसे आसान तरीका है एग्रीमेंट! आप बाइक देने से पहले ही दूसरे आदमी से बात कर लीजिए और उनके साथ डील कर लीजिए कि अगर बाइक को कुछ नुकसान होता है तो उसका भुगतान उस व्यक्ति को करना पड़ेगा जिसने बाइक रेंट पर ली है।

« 12 महीने चलने वाला बिजनेस| 20 सदबहार बिजनेस ideas|

निष्कर्ष

तो साथियों आज हमने सीखा की खुद की पर्सनल Bike से पैसे कैसे कमायें? उम्मीद है ये बिजनेस आइडियाज आपके काम आयेंगे और आप इस जानकारी को अन्य लोगों तक भी पहुंचाएंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: