भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? एशिया का सबसे अमीर इन्सान

हमारा दिमाग जानकारियां पाने के किए हमेशा से उत्सुक रहता है। इसलिए यहां तक की भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? कौन कमाता है यह सवाल भी लोगों द्वारा रोजाना खूब खोजा जाता है, अतः इस बात का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा।

जब बात होती है भारत के सबसे धनी व्यक्ति की तो हम सभी जानते हैं पिछले कई वर्षों से मुकेश अंबानी पहले पायदान पर टिके हुए हैं। लेकिन काफी कम लोग जानते हैं मुकेश अंबानी किस घर में रहते हैं उनकी 1 दिन की कमाई कितनी है? साथ ही 1 मिनट में वह कितना कमा लेते हैं? अगर आपको यह जानना है तो आपको इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? जानें कमाई का सीक्रेट

भारत के सबसे धनी व्यक्ति में शुमार मुकेश अंबानी की सफलता के किस्से हम सभी सुनते है। लेकिन क्या आप जानते हैं इतने बड़े सफल बिजनेसमैन बनने के उनके व्यापार की शुरुआत धीरूभाई अंबानी (मुकेश भाई अंबानी) के पिता द्वारा 1950 में मसालों के बिजनेस की गई थी।

« ₹50,000 में कौन सा बिजनेस करें? 7 बेहतरीन आइडियाज

« ये हैं पैसे कमाने के लिए बेस्ट लूडो गेम 

अंबानी परिवार की हमेशा से ही ग्राहकों को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स देने की और अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में कम लाभ कमाने की रणनीति सफल रही है।

यही वजह है की आज अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का लगभग 45% रिलायंस इंडस्ट्रीज से आता है।

भारत के शीर्ष 3 अमीर इंसान| Top 3 Rich People in india

#1. मुकेश अंबानी

अगर आप दुनिया के शीर्ष 10 अमीर लोगों की सूची देखें तो उसमें दसवें नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम पूरे विश्व में आता है। 102 बिलीयन डॉलर से अधिक संपत्ति के साथ वह इस समय भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनका ऑयल तथा गैस बिजनेस है जो उनके पिताजी द्वारा संचालित था।

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्री के एक सीईओ के पद पर मौजूद कामयाबी के झंडे गाड़ चुके है, रिलायंस जिओ उनका टेलीकॉम नेटवर्क है जो आज भारत के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क में से एक है।

#2. गौतम अडानी 

फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं जो कि पूरी दुनिया में कमाई के मामले में अपना 15वां स्थान रखते हैं। एक सामान्य परिवार में जन्मा यह व्यक्ति अंबानी को देश में टक्कर देने की क्षमता रखता है।

एयरपोर्ट, बंदरगाह, ग्रीन एनर्जी जैसे कई क्षेत्रों में बिजनेस करने वाले अडानी का व्यापार आज पूरे विश्व में फ़ैल चुका है। अदानी विल्मर एशिया की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर कंपनी मानी जाती है जो उन्हीं की एक कम्पनी है। इस साल 2022 में अब तक तीन महीनों में लगभग 21 अरब डॉलर के साथ उनकी कमाई एलन मस्क, जेफ बेज़ोस से भी आगे जा चुकी है।

#3. शिव नाडर

तीसरे पायदान में लगभग 30 बिलियन की नेटवर्थ के साथ शिव नाडर मौजूद हैं, इन्होंने ही HCL टेक्नोलॉजी की शुरुआत की थी। और आज भारत के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर ब्रांड के तौर पर इस कम्पनी को जाना जाता है।

आज HCL भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 45 से भी अधिक देशों में बिजनेस करती है। उनसे जुड़ी एक दिलचस्प बात यह है कि कभी वह एक प्राइवेट नौकरी करते थे लेकिन आज इनकी अरबों की संपत्ति विभिन्न देशों में फैली हुई है।

« 500 रूपये से शुरू करें ये 5 बिजनेस | होगी तगड़ी कमाई  

« पैसा नहीं है? जानिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?


मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना पैसा कमाते हैं?

मुकेश अंबानी की लगभग 1 दिन की औसतन कमाई 163 करोड़ों पर है उनकी यह संपत्ति कई व्यापारियों और कई लोगों की सालाना कमाई से भी अधिक है।

कई लोगों को लॉकडाउन के दौरान पैसे की समस्या झेलनी पड़ी लेकिन आपकी जानकारी है बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी मुकेश अंबानी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने प्रति घंटे लगभग 90 करोड़ की कमाई की थी जिससे आप समझ सकते हैं उनकी अपार संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है।

मुकेश अंबानी की 1 मिनट की इनकम कितनी है?

मुकेश अंबानी की अपार संपत्ति की वजह से कई लोग उनके बारे में उनकी संपत्ति से जुड़ी चीजें सर्च करते हैं।

बता दें मुकेश अंबानी हर मिनट में लगभग ढाई लाख रुपए कमा लेते हैं जितना कि एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले एक सामान्य भारतीय की सालाना तनख्वाह होती है।

वहीं साल 2021 के आंकड़ों के मुताबिक की है कमाई बढ़कर प्रति मिनट 1.5 करोड रुपए हो चुकी है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जितना हम भारतीय पूरे साल भर में कमाने की सोचते हैं उतना अंबानी प्रति मिनट कमाते हैं।

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का घर कैसा है?

दोस्तों जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद हो भला उसकी शान शौकत में कमी क्या सकती है अगर आप मुंबई में स्थित एंटीलिया नामक मुकेश अंबानी के घर को देखें तो, यह घर न सिर्फ भारत का बल्कि दुनिया के सबसे बड़े घरों में से एक माना जाता है।

यह घर सब सुख सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसे बनाने में करीब $2 बिलियन का खर्चा हुआ है इसका निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ और 4 साल बाद यह तैयार हो गया था।

इस घर की कुल लंबाई 586 फीट मानी जाती है और इसे बाहर से देखने में यह मानो एक फिल्म सेट की तरह प्रतीत होता है इसके अंदर एक बड़ा सा गार्डन है और साथ में बेहतरीन क्वालिटी की लाइटिंग इसकी शोभा बढ़ा देती हैं।

« Top 10 पैसा कमाने वाला गेम ?

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद भारत में सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है? इस बारे में पूर्ण जानकारी आपको हासिल हो चुकी होगी। आपको यह पोस्ट अगर पसंद आए तो कृपया इसको शेयर करना और अन्य लोगों तक पहुंचाना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: