ये हैं बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट 5 Apps| आज ही try करें

बदलते समय और बदलती तकनीक के साथ आज पढ़ाई करने का भी तरीका काफी हद तक बदल चुका है इसलिए स्मार्टफोन के इस दौर में माता पिता बच्चों की पढ़ाई के लिए Apps को खोजते हैं, अगर आप घर पर रहकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाना चाहते हैं तो हम छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देने वाले कुछ बेहतरीन बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट 5 Apps के बारे में तथा उनकी खूबियों का वर्णन आप के साथ करेंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए Apps के फायदे

इसमें कोई दो राय नहीं कि किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं, लेकिन इस डिजिटल दुनिया में अगर आप थोड़ी सी सूझबूझ के साथ बच्चों की पढ़ाई में मदद करें तो वह काफी कुछ मनोरंजक अंदाज में Apps के जरिए सीख सकते हैं, आइए जानते हैं इस App के फायदे-

  1. इस दौर में किड्स ऐप को कुछ इस तरीके से डेवलपर्स द्वारा बनाया गया होता है जिससे कि वह इंटरएक्टिव हो, इन एप्स में कुछ ऐसे ग्राफिक्स और साउंड सेट किए जाते हैं जिससे कि बच्चे कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित रहे!
  2. दूसरा इन Apps का इस्तेमाल करना इजी होता है, आपको एक स्कूल की तरह यहां सीखने और पढने की कोई फाउंडेशन नहीं होती! जब चाहे तब बच्चा घर पर रहते हुए इन apps के जरिये सीख सकता है!
  3. तीसरा इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं अभिभावकों को जानने में और उनके साथ अपनी लर्निंग को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

« घर बैठे Laptop से पढ़ाई कैसे करें? जो चाहे वह सीखें 

तो चलिए मुख्य प्रश्न की ओर आते हैं!

play store में मौजूद बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे बेस्ट Apps के नाम

App name Downloads Ratings Size
English kids app 5M+ 4.2 36

Khan academy kids

1M+ 4.7 134

Yellow class

1M+ 4.5 35MB

Baby games

 

10M+ 4.1 56MB

Tiny tap

 

1M+ 4.6 60MB

 

#1. English kids app

वे बच्चे जो स्कूल की पहली सीढ़ी में है और इंग्लिश सीखना शुरू कर रहे हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिससे उन्हें अंग्रेजी में महीनों के नाम, हफ्तों और तिथि को याद रखने के लिए कई सारे आकर्षक Visuals दिखाई देते हैं!

english kids app

जिनकी वजह से चीजों को समझना और सीखना बहुत आसान हो जाता है अगर आपको अपने बच्चों को इंग्लिश और गणित का बेसिक कंसेप्ट सिखाने में मदद करनी है तो यह App एक बार आपको जरूर ट्राई करना चाहिए, यह प्ले स्टोर में मौजूद एक मुफ्त एप्लीकेशन है जिसको आज ही आप डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं।

#2. Khan academy

न सिर्फ स्कूल के सीनियर स्टूडेंट्स के लिए बल्कि छोटे छात्रों के लिए भी खान एकेडमी एक बेहतरीन ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिनका यह ऑफिशियल ऐप है यह App आपको मजेदार अंदाज में math, reading, spelling, सीखने में मदद करता है!

khan academy kids~ best learning kids app

ऐप की Ratings& Downloads पर नजर डालकर आप कहेंगे कि यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है, यह app आपको अपने बेसिक से लेकर आपको कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जो फ्यूचर में काम आएंगे उनको सीखने में मदद करेगी। app के कुछ ख़ास फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • Reading and literacy—phonics, letters, spelling, and comprehension
  • Language—vocabulary and parts of speech
  • Math—counting, numbers, addition, subtraction, shapes, and measuring
  • Executive function and logic—focus, memory, and problem-solving

« Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

#3. Yellow class

2 साल के बच्चों से लेकर 16 साल तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए इस app को बनाया गया है जो आपको स्कूल में पढाये जाने वाले कॉमन सब्जेक्ट जैसे इंग्लिश से लेकर योगा, मेडिटेशन इत्यादि सभी तरह की क्लासेस को सीखने में मदद करता है।

yellow class

इस ऐप की बड़ी खासियत है कि यह बच्चों से लेकर पेरेंट्स दोनों के लिए ही उपयोगी ऐप है जिससे उनकी एजुकेशन बेहतर होगी वहीँ बच्चे इस ऐप का इस्तेमाल करके मुफ्त में लाइव एक्टिविटी क्लासेस जॉइन कर सकते हैं, क्विज में हिस्सा ले सकते हैं और टॉप रैंक प्राप्त कर सकते हैं।

« जानें online क्विज में हिस्सा लेकर पैसे कैसे कमायें?

और साथ ही दूसरी तरफ यह ऐप प्रीमियम क्लासेस को दुनिया के बेहतरीन एक्सपर्ट टीचरों के साथ फ्री में प्राप्त करने का मौका देता है।

वही पेरेंट्स इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले अपने किड्स की परफॉर्मेंस को Anaylyze कर सकते हैं, साथ ही वे अपने किड्स को किसी बढ़िया कोर्स के लिए एनरोल कर सकते हैं। और उन्हें daily या मंथली चलने वाले कॉन्टेस्ट में ज्वाइन करके उनकी नॉलेज को टेस्ट करने के साथ-साथ साथ बड़ा इनाम जीतने में भी उन्हें मदद कर सकते हैं।

#4. Baby games

2 से 4 साल के बच्चों के लिए स्पेशली बनाई गई यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद सर्वश्रेष्ठ किड्स लर्निंग एप्स में से एक ऐप है, जो बेसिकली एक पजल गेम है जो बच्चों को इंटरएक्टिव अंदाज में नई नई चीजों को सीखने में मदद करती है।

ऐप में आपको कुल 9 तरह की पजल केटेगरी दिखाई देगी जिससे आपको 100 से भी ज्यादा ऑब्जेक्ट्स के बारे में जानने में और उन्हें बारीकी से सीखने में मदद मिलेगी! तो अगर बच्चों को पजल गेम नहीं पसंद है तो यह लर्निंग एप एक बार उनसे जरूर मोबाइल में इंस्टॉल करके ट्राई करवा सकते हैं।

#5. Tiny tap

यह App दावा करता है कि इस ऐप का उपयोग करके आप अपने बच्चे की नॉलेज को अनलॉक कर सकते हैं जिसमें उन्हें 2,00000 से भी ज्यादा टीचर्स द्वारा सुझाए गए गेम खेलने को मिलते हैं। इंडिया की नहीं बल्कि विदेशों में भी Tiny ऐप का उपयोग पैरेंट्स और अभिभावकों  द्वारा किया जाता है।

 

App की कुछ खूबियां इस तरह है

  • 150,000+ interactive learning games
  • Personalized game recommendations
  • Practice key skills and subjects according to their age and needs
  • An abundance of subjects

इसके अलावा यह एक ऐड फ्री एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करना बिल्कुल सिक्योर है और गूगल प्ले स्टोर पर अच्छी खासी ratings इस app को मिली हुई है तो आप एक अल्टरनेटिव के तौर पर इस ऐप को भी जरूर ट्राई कर सकते हैं।

« Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप

निष्कर्ष

तो साथियों बढती ऑनलाइन लर्निंग की इस दुनिया में अगर आप अपने बच्चों को मोबाइल में सिर्फ गेमिंग इत्यादि तक के लिए सीमित नहीं रखना चाहते, तो हमारी राय है कि इन study apps को जरूर एक बार अपने मोबाइल में बच्चों को दीजिए ताकि वह बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट 5 Apps ऐप का उपयोग सही तरीके से कर सकें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: