आखिर Attitude का हिंदी मतलब क्या है? ये गलती आप तो नहीं कर रहे

हमारी बोलचाल की भाषा में हम अक्सर Attitude शब्द का इस्तेमाल करते हैं, अगर हमे लगता है कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा स्मार्ट है तो हम कहते हैं उसमें Attitude भरा है अब सवाल आता है आखिर Attitude का हिंदी मतलब क्या है? तो जवाब आपको इस लेख में बहुत ही आसान शब्दों में मिलने वाला है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम में से अधिकतर लोग एटीट्यूड का मतलब गलत निकालते हैं, यानी कि हम प्रायः जैसा सोचते हैं Attitude का रियल मीनिंग वैसा नहीं होता! इसलिए सही क्या है? यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है अब सवाल आता है कि आखिर

 Attitude का हिंदी मतलब क्या है? जानें real meaning of Attitude in Hindi

एटीट्यूड का हिंदी में अर्थ दृष्टिकोण, रवैया होता है जिसे सामान्य शब्दों में देखने का नजरिया भी कहा जाता है। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के पास किसी भी विषय या चीजों को देखने का तरीका अलग अलग होता है और उसी को अंग्रेजी में एटीट्यूड कहा जाता है।

ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर एटीट्यूड का मतलब घमंड नहीं होता है, अगर आप कहते हैं किसी व्यक्ति के अंदर बहुत Attitude है तो इसका अर्थ होता है उसमें बहुत Ego यानी घमंड है जबकि ऐसा नहीं है आइये हम इसको एग्जांपल के जरिए समझते है।

उदाहरण के तौर पर दो इंसान एक कमरे में बैठे हुए हैं, उनकी टेबल पर एक गिलास पानी रखा हुआ है अब उसी गिलास को देखकर एक व्यक्ति कहता है कि यह गिलास पानी से भरा हुआ है जबकि दूसरा कहता है कि गिलास आधा है!

« WhatsApp about meaning in Hindi?

«  Best Eyeglasses for Computer in HIndi

इस तरह हमारी जिंदगी में कई ऐसी चीजें आती है जिसमें हमारे और दूसरों के सोचने का जो तरीका होता है वह अलग अलग होता है और असल में एटीट्यूड शब्द हमारे देखने का नजरिया होता है।

Attitude boy meaning in Hindi?

एक लड़का जिसके देखने का नजरिया बाकी सब से बिल्कुल अलग हो, उसी को हम एटीट्यूड ब्वॉय के तौर पर जानते हैं।

यानी कि वह लड़का जो बाकी सब से कुछ हटकर सोचता हो और कुछ करने की क्षमता रखता हो उसके अंदर एक अलग ही एटीट्यूड पाया जाता है! इसलिए आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कई सारे युवा अपनी जो फोटो पोस्ट करते हैं तो उसमें एटिट्यूड स्टेटस लगा कर यह जाहिर करते हैं कि वह दुनिया से कुछ अलग सोचते हैं और कुछ अलग करने का जज्बा रखते हैं।

Attitude Girl meaning in Hindi

एक लड़की, जिसकी बाकी लड़कियों से और बाकी समाज से सोच बिल्कुल परे और unique हो उसे एटीट्यूड गर्ल माना जाता है

ऐसी लड़कियां सोशल मीडिया पर Attitude वाले स्टेट्स अपलोड करती रहती है इसका सीधा सा अर्थ है कि वह कुछ ऐसे कैप्शन और ऐसे स्टेटस सोशल मीडिया में पोस्ट करना चाहती है जो बाकी सब से अलग हो और वह उनके किरदार को दर्शाए इसलिए लड़कियां एटीट्यूड स्टेटस लगाती है।

क्योंकि इस तरह के स्टेटस लोगों का ध्यान जल्दी आकर्षित करते हैं इसलिए भारी मात्रा में एटीट्यूड स्टेटस लोगों द्वारा शेयर किए जाते हैं।

« {Top 3} Question का Answer देने वाला App

« {Live} Thoptv app क्रिकेट देखने वाला

Itna attitude meaning in Hindi

इतना एटीट्यूड का इंग्लिश में अर्थ So much Attitude है लेकिन जब लोग प्रायः पूछते हैं कि इतना एटीट्यूड उस व्यक्ति में है तो उनका मतलब होता है कि इतना ज्यादा घमंड उस इंसान के अंदर है!

लेकिन असल में एटीट्यूड कम या ज्यादा नहीं होता क्योंकि जैसा कि हमने जाना एटीट्यूड हर किसी इंसान के एक सोचने का और चीजों को देखने का नजरिया मात्र होता है!

जबकि इसके स्थान पर आपको यह कहना चाहिए कि उस व्यक्ति में बहुत ego भरा हुआ है या वह बहुत घमंडी है!

EGO एटीट्यूड का मतलब क्या होता है?

EGO यानी घमंड और एटीट्यूड इनकी दृष्टिकोण इन दोनों का अर्थ बेहद अलग अलग अलग है, जो इंसान के गलत व्यवहार को दर्शाए वह घमंड होता है जबकि वही एटीट्यूड हर इंसान का अलग-अलग होता है।

एक इंसान जिसके पास बहुत घमंड है उसकी बातों में EGO साफ दिखाई देता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ एटीट्यूड या तो पॉजिटिव हो सकता है या फिर नेगेटिव हो सकता है एग्जांपल के लिए आप किसी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं और आप जानते हैं इस परीक्षा में पास होना बहुत मुश्किल है तो अगर परीक्षा देने से पहले ही अगर कोई व्यक्ति हार मान लेता है तो यह उसका एक नेगेटिव एटीट्यूड है।

वहीं दूसरी तरफ अगर व्यक्ति को पता है मै फेल हो भी जाऊंगा तो कोई बात नहीं लेकिन मुझे अपना 100% देकर परीक्षा को पास करने में जी जान लगानी है तो यह उसका एक पॉजिटिव एटीट्यूड है इसलिए एक अच्छी लाइफ जीने में Positive Attitude बहुत बड़ी भूमिका निभाता है तो अब आपको उम्मीद है घमंड और एटीट्यूड इन दोनों शब्द का सीधा जवाब मिल चुका होगा।

« Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप

निष्कर्ष

तो साथियों आज आपको Attitude का हिंदी मतलब क्या है? इस बारे में पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी आपके लिए आज का यह पोस्ट विशेष रहा है और आप ऐसे ही उपयोगी पोस्ट आप पढ़ना चाहते हैं तो हमारे अपने ब्लॉग से आगे भी जुड़े रहे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: