जानिये Apple का सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है| कीमत देखें

दोस्तों क्या आप जानते हैं जिस तरह लोगों को आईफोन चलाना पसंद होता है उसी तरह हर कोई चाहता है वह अपने Apple का लैपटॉप यूज़ करे, तो आज हम आपको एप्पल का सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है? बताने वाले हैं!

फास्ट प्रोसेसिंग और स्पीड की वजह से मैकबुक किसी भी एक नॉर्मल लैपटॉप से काफी एडवांस माना जाता है यही वजह है कि एक नॉर्मल लैपटॉप की तुलना में इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे एप्पल लैपटॉप जरूर मौजूद है जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये है Apple का सबसे सस्ता लैपटॉप| ऑनलाइन उपलब्ध है 

भारत में एप्पल का सबसे सस्ता एप्पल लैपटॉप Macbook Air है जिसकी वर्तमान कीमत 82,300 है, इसमें 13.3 इंच का एक स्क्रीन साइज है जिसमें 8GBDDR3 रैम मौजूद है और 128 जीबी का SSD storage प्रदान करता है। साथ ही यह आपको 12 से अधिक घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है इस वजह से लोगों द्वारा इसे खूब पसंद किया गया है तो अगर आप मैकबुक पहली बार खरीदने जा रहे हैं तो यह एक बेस्ट लैपटॉप है जिससे आप शुरुआत कर सकते हैं।

Apple MacBook Air features

Display Size 13.30-inch
Processor Corei3
SSD Storage 256GB
RAM 8GB
OS macOS
Graphics Integrated Graphics Processor
Weight 1.29kg
Touchscreen No

 

कीमत जानें 

क्या 2022 में अभी भी एप्पल मैकबुक एयर को खरीदना सही है?

देखिए, एप्पल मैकबुक एयर के डिजाइन, बिल्ड क्वॉलिटी, कीबोर्ड और इसमें मौजूद ट्रैकपैड को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह एप्पल की तरफ से आने वाला एक बेहतरीन लैपटॉप है और अब तक इसको यूज़ कर चुके यूजर्स बताते हैं कि यह अधिक पावर खपत नहीं करता है।

और बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है तो अगर आप एक Daily पर्पस के लिए एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो जी हाँ 2022 में भी मैकबुक एयर को खरीदना एक बेहतरीन डिसीजन हो सकता है।

« जानें मोबाइल Game को Laptop में कैसे चलायें? 

Apple macbook कितने साल तक चलते हैं?

सामान्यतया एक एप्पल लैपटॉप बिना किसी परेशानी के 5 से 7 सालों तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, हालांकि अगर आप जरूरत से ज्यादा लैपटॉप्स को उपयोग में लाते हैं तो इससे बैटरी लाइफ में और परफॉर्मेंस में थोड़ा बहुत असर देखने को मिलता है लेकिन यूजुअली एक एवरेज Macbook को आसानी से इतने समय तक चला सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट एप्पल लैपटॉप कौन सा है?

एप्पल कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया अब तक का सबसे बेस्ट लैपटॉप Macbook 13 pro है, फास्ट मशीन लर्निंग के साथ आने वाले एप्पल मैकबुक एयर का बैटरी बैकअप, डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए यह एप्पल के सबसे बेस्ट लैपटॉप में से एक है जिसमें सबसे फास्टेस्ट CPU का यूज़ किया गया है।

अगर आप हाई क्वालिटी की गेमिंग या फिर वीडियो एडिटिंग के लिए एप्पल लैपटॉप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस एप्पल लैपटॉप के साथ जा सकते हैं जो प्रीवियस जनरेशन से काफी फास्ट है और यह हाई परफॉर्मेंस का दावा करता है।

« गेमिंग Laptop क्या होता है? जानें यह सामान्य लैपटॉप से अलग कैसे है 

इंडिया में सस्ते एप्पल लैपटॉप्स कहां से खरीदे जा सकते हैं?

इंटरनेट पर mysmartprice, 360Gadgets जैसी कई वेबसाइट हैं जहां पर आपको एप्पल लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट प्राइस की जानकारी दी जाती है हालांकि कई सारी Fake वेबसाइट पर सस्ते दामों के साथ एप्पल लैपटॉप्स देखने को मिल जाते हैं अतः उनमें ऑनलाइन पेमेंट करके अपना पैसा गवाने से बचें!

एप्पल का सबसे लेटेस्ट लैपटॉप कौन सा है ?

सबसे ज्यादा कंफीग्रेशन के साथ आने वाला लैपटॉप एप्पल मैकबुक प्रो 13 है जिसमें आपको 256gb का एसएसडी स्टोरेज मिल जाता है यह एक हाई परफॉर्मेंस Macbook है! जिसमें कई सारे बेहतरीन फीचर Apple द्वारा जोड़े गए हैं।

इस device में अल्ट्रा फ़ास्ट प्रोसेसर, 8GB की पावरफुल रैम और कई अच्छे फीचर्स मौजूद है जिस वजह से एप्पल का यह लाइट और थिन लैपटॉप प्रोसेसिंग और मल्टी टास्किंग के लिए जबरदस्त माना जाता है।

क्या एप्पल लैपटॉप में एमएस ऑफिस का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां आप मैकबुक में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी प्रोडक्ट एम एस एक्सेल, word इत्यादि का यूज कर सकते हैं बस आपके पास प्रोडक्ट key होनी चाहिए! आप माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज खरीद सकते और अपने mac में इस्तेमाल कर सकते हैं।

« {2022} Computer में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें?

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Apple का सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है? इस बात की जानकारी आपको हासिल कर चुके होंगे! आपको आज का यह पोस्ट अगर पसंद आया है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करके इस पोस्ट को अन्य तक पहुंचाएं!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: