Amazon se paise kaise kamaye? 9 शानदार तरीके

प्रसिद्ध शॉपिंग वेबसाइट Amazon पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के तौर पर जानी जाती है! लेकिन क्या आप जानते हैं Amazon से कई तरीकों से आप पैसे भी कमा सकते है! आज Amazon se paise kaise kamaye? की पोस्ट में हम उन्ही तरीकों की बात करेंगे!

Amazon आपको घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट को प्रमोट करने से लेकर अपने प्रोडक्ट डिलीवर करने तक कई तरीके देता है amazon की माध्यम से Earning के तरीकों में से आपको जो तरीका बेस्ट लगे आप उस पर काम करने का मन बना सकते हैं! तो शुरु से लेकर लास्ट तक इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें आइये जानते हैं कौन सा तरीका आपके लिए बेस्ट है!

«  Blogging se paise kaise kamaye? 2022 me ( A to Z पूरी जानकारी)

Amazon से पैसे कमाने के तरीके

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको कोई खास एजुकेशनल या स्किल होना जरुरी नहीं है तो यहां बताये गये ज्यादातर तरीके वो हर इंसान follow कर सकता है जो इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना जानता हो और उसे पैसे कमाने में दिलचस्पी हो!

#1 Amazon affiliate

Amazon से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका कहा जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास नेटवर्क होना चाहिए जहां से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रोडक्ट्स को पहुंचा कर Sell कर सकें।

बता दें Amazon एसोसिएट जिसे अमेजॉन एफिलिएट भी कहा जाता है, यहां पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप Amazon पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट लिंक जनरेट कर सकते हैं।

जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट का एक fix % कमिशन मिल जाता है। जो कि किसी भी प्रोडक्ट के लिए 4 से 10 % तक होता है यह कमीशन Amazon आपको अपने बैंक अकाउंट में दे देता है।

Amazon से Affiliate marketing कैसे करें?

सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर AMAZON के एफिलिएट पेज पर जाएं।

Sign up on amazon Affiliate

और Sign up बटन पर क्लिक करके एक एफिलिएट अकाउंट बनाएं। आप 5 मिनट में एफिलिएट अकाउंट/id create कर सकते हैं।

एफिलिएट अकाउंट बनाने के बाद आपको Amazon से कोई भी प्रोडक्ट Choose करना है, जिसे आप सेल करना चाहते है।

amazon affiliate product search

फिर आपको अपने उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाना होता है और लिंक short करने के बाद आप इस लिंक को प्रमोट कीजिए।।

amazon affiliate link

आपके link से जो यूजर किसी प्रोडक्ट को Buy करता है। आपके एफिलिएट अकाउंट पर आपको उसकी जानकारी मिल जाती है, साथ ही यह भी पता चल जाता है कितने लोगों ने उस पर क्लिक किया और कितनों ने Buy किया।

Pro tip:- affiliate program से सबसे ज्यादा लाभ लेने के लिए आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अपना एक Blog बनाए, जहां पर आप उस प्रोडक्ट का Review दें, जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे। आप इसके लिए एक यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं।

«  internet se Doller $ Kaise kamaye 2022 me? पूरी जानकारी

«  Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

#2 Amazon पर Seller बने?

आप एक दुकानदार हैं, और करोड़ों लोगों तक पहुंच कर अपने प्रोडक्ट्स को Sell करवाना चाहते हैं। तो आप Amazon पर एक Seller के तौर पर काम कर सकते हैं।

Amazon पर seller बनने के बाद कोई भी व्यक्ति अपनी ऑफलाइन दुकान के सामान को amazon पर sell कर सकता है।

Amazon पर एक सैलर के तौर पर काम करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, अमेजॉन पर एक Seller अकाउंट बनाएं।

Seller अकाउंट बनाने के बाद अब आप अपने प्रॉडक्ट्स को यहां पर List करें।
फिर जब आपका प्रोडक्ट कोई यूजर खरीदता है तो कंपनी का कोरियर आपसे वो प्रोडक्ट ले जाता हैं।

बस आपको उसकी पैकैजिंग करनी होती है, इस तरह जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स आप Amazon पर सेल करेंगे, आप उतनी अधिक कमाई कर पाएंगे

amazon seller account

Amazon पर seller कैसे बनें?

सबसे पहले amazon के seller page पर आने के बाद Start selling के बटन पर क्लिक करें और अपने Amazon account से signup करें।

Go to amazon Seller

अब सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी या बिजनेस का नाम एंटर करना होगा और उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है।

उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। और यहां पर आप 4 steps में अपना सेलर अकाउंट क्रिएट करके यहां अमेजॉन पर सामान बेचना शुरू कर सकते हैं

amazon seller in 4 steps

1. Phone verification:- पहले स्टेप में आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होना चाहिए।

2. Seller information:- दूसरा, यहां आपको अपने स्टोर का नाम अपने प्रोडक्ट्स की केटेगरी डालनी होगी। उसके बाद अपना एड्रेस डालकर Continue बटन पर क्लिक करना होगा।

3. Select Payment method:- फिर आपको यहां अपना Payment method Select करना होगा, तो आप जिसके माध्यम से प्रोडक्ट की Selling करेंगे, उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करें।

4. Dashboard:- इतना करते ही स्क्रीन पर सेलर डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहां से आप कैटलॉग में प्रोडक्ट Add कर सकते हैं, उनकी प्राइसिंग सेट कर सकते हैं और सारा कुछ यहां से मैनेज कर सकते हैं।

amazon seller central

साथ ही आपको इस बात की मैसेज के जरिए भी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी कि आप amazon पर सेलिंग करना शुरू कर सकते हैं।

अमेजॉन सेलर अकाउंट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-

• जब आप ऐमेज़ॉन पर बतौर सेलर काम करते हैं तो आप को Amazon पर प्रोडक्ट लिस्ट करने का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता। जब आप का प्रोडक्ट बिक जाता है, उसका कुछ परसेंट Amazon लेे लेता है।
• आपके प्रोडक्ट को यूजर के आर्डर करने पर आपको प्रोडक्ट डिलीवर करने की जरूरत नहीं है आपको बस अपना प्रोडक्ट पैक करके रखना होगा
• अमेजॉन पर सेलर बनकर करोड़ों ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप अमेजॉन के seller page पर जाएं।

«  Flipkart par seller Account kaise Banaye?

#3 Amazon पर अपना App sell करें!

यदि आपने एप डेवलपमेंट सीखा हुआ है तो आप Amazon के लिए App डेवलप कर उसे Sell कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको Amazon पर एक डेवलपर अकाउंट Create करना होगा, जिसे आप फ्री में कर सकते हैं उसके बाद Amazon आपको अपने App की टेस्टिंग करने के लिए उपयुक्त Resources उपलब्ध कराता है।

जिनकी मदद से एक डेवलपर को अपना ऐप sell करने में आसानी होती है।

Go to Amazon Developer

#4 Sale handmade Product on Amazon

वे लोग जो खुद से Handmade प्रोडक्ट्स बनाने की काबिलियत रखते हैं। फिर चाहे कोई ज्वेलरी डिजाइन करना, कपड़े इत्यादि कोई और सामान हो तो वे Amazon पर Amazon handmade (Amazon कारीगर) का फायदा लेकर अपने प्रोडक्ट्स को Amazon के करोड़ों ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

उसके लिए पहले उन्हें अमेजॉन पर एक फॉर्म सबमिट करना होता है। जिसमें आपको अपने handmade products के बारे में लिखना होगा, उनकी photos upload करनी होगी, जिसे रिव्यू करने के बाद amazon handmade पर आपका अकाउंट Approve हो जाता है।

इस तरीके से Amazon se paise kaise kamaye? पहले आप लिंक पर क्लिक करके Amazon handmade पर sign up कर सकते है।

Amazon karigar

खुशी की बात है कि एक बार ऐमेज़ॉन हैंड मेड अकाउंट एक्टिव हो जाता है। तो आपको अपना Custom Url भी मिल जाता है, जिससे आप अपनी प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं। साथ ही अपने Handmade प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने के बदले Amazon आपसे कोई भी पैसा नहीं देता।

हालांकि आपके बेचे गए सामान का कुल 15% Amazon लेे लेता है। तो अगर आप एक आर्टिस्ट है तो आपके लिए Amazon का ये तरीका बेहद कारगर हो सकता है।

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

«  Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका


#5 amazon Kindle पर अपनी इ-बुक सेल करें!

यदि आप एक लेखक हैं या कवि है तो Amazon आपको खुद की Ebook बनाकर उस डिजिटल कंटेंट को Kindle publishing program पर Sell करने का मौका देता है।

तो आपको यह बुक Sell करने के लिए पहले एक e book लिखनी होगी। उसके बाद आपको ऐमेज़ॉन Kindle direct publishing book पर पब्लिश करनी होगी

उसके बाद आपको अपनी इस बुक को ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रमोट करना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अमेजॉन पर आपकी इस बुक को Buy कर सके!

इसके लिए आप फेसबुक Ads चला सकते हैं, या फिर आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल के जरिए इसे प्रमोट कर सकते हैं।

आपके द्वारा Sell की गई एक बुक की लगभग 70 % रॉयल्टी आपको मिलती है। बता दें आप अमेजॉन के create space सर्विस के माध्यम से एक Ebook को Book में तब्दील कर सकते हैं।

बुक बनाने के दौरान उसके कवर, मेटेरियल और लैंडिंग पेज जैसे खास पहलू पर जरूर ध्यान दें।

Go to Amazon Kindle publishing

#6 Sell private label brands

आपने किसी मैनुफैक्चरर से कोई product खरीदा और आप यदि उस प्रोडक्ट में खुद का logo Add करके उसे sell करते हैं तो इसे प्राइवेट लेबल प्रोडक्ट कहा जाता है।

जिसमें आपके पास किसी भी प्रोडक्ट को अपने ब्रांड के तहत अमेजॉन पर sell करने का पैसा कमा सकते हैं। इस तरह से प्रोडक्ट सेल करने का एक बड़ा फायदा यह है कि आपका प्रोडक्ट की लिस्टिंग पर पूरा अधिकार होता है आपको पता चलता है कितने प्रोडक्ट सेल हो रहे है।

साथ ही आप चाहे तो ऐमेज़ॉन की ब्रांड रजिस्ट्री के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अमेज़न private lebel brand से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आप उनके पेज पर जा सकते हैं।

«  Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2022 में पूरी जानकारी

« Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? 2022 me

#7 Amazon पर product delivery करें

अगर आपके पास खुद का एक वाहन है और उसका लाइसेंस है। तो आप ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी कर पैसे कमा सकते हैं जी हां हाल ही में Amazon flex सेवा शुरू की गई है।

Amazon flex से जुड़कर आप पढ़ाई या जॉब करते करते पार्ट टाइम में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर घंटों के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं

Amazon flex से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Amazon flex App download करना होगा।

Download Amazon flex

फिर आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए अपनी जानकारी और documents upload करने होंगे! जिसके बाद Amazon आप की जानकारी को चेक करेगा।

और सब कुछ सही होने के बाद आप Amazon flex के जरिए अमेजॉन के प्रोडक्ट की डिलीवरी कर पाएंगे। एक बार आप का आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आप भी अन्य लोगों की तरह Amazon flex से पैसे कमा पाएंगे।

#8 Amazon merche से पैसे कमाए

अब तक हमने बात की प्रोडक्ट्स को sell करके पैसे कमाने कि, लेकिन आप Amazon merche पर आप अपना डिजाइन बेच सकते हैं, जी हां अगर आपके पास क्रिएटिव idea है तो आप अपने Art work को ऐमेज़ॉन Merche में अपलोड कर सकते हैं।

सरल शब्दों में Amazon Merche को समझें तो यह On डिमांड प्रिंटिंग सर्विस है। यदि टी-शर्ट के लिए कोई भी Uniqie डिजाइन अगर आपके दिमाग में है तो आपको उसे merche में अपलोड करना पड़ता है।

जिसके बाद Amazon उसका एक पेज बना देता है जिस पर कोई भी ग्राहक आता है और उसे आपके द्वारा डिजाइन किया टीशर्ट पसंद आता है और वह उसे Buy करता है!.

तो ऐमेज़ॉन tshirt के प्रोडक्शन से लेकर डिलिवरी तक सारा काम करता है। आपको कोई कष्ट नहीं झेलना पड़ता। इस तरह जितने आपके डिजाइन sell होते हैं, उतना कमीशन amazon आपको देता है।

Check amazon Merche

#9 Be an Amazon influencer

Amazon influencer भी Amazon Affiliate का एक भाग है। जिसमें Amazon के प्रोडक्ट्स को बतौर इनफ्लुएंसर लोगों को Sell करके कमीशन पाते हैं।

Amazon influencer बनकर पैसा वही लोग कमा सकते हैं। जिनके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स हैं। और वे ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। ऐसा करने से एक तरफ इससे अमेज़न की बिक्री बढ़ जाती है।

वहीं प्रोडक्ट के प्रोमोशन के बदले आपको sale पर कमीशन मिलता है। हालांकि इस प्रोग्राम से जुड़ने की कोई गारंटी नहीं है। अगर अमेजॉन आपको influencer के तौर पर अप्रूव नहीं करता है तो बताता है आप इसे फ्यूचर में ज्वाइन कर सकते हैं।

Amazon Affiliate और influencer के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है, वो यह है कि एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर आप एक प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट, यूट्यूब के जरिए प्रमोट करते हैं।

वही एक influencer बनने के बाद आपका खुद का एक पेज होता है। आप अपने फैंस के लिए best product की लिस्ट तैयार कर सकते है। प्रोडक्ट का प्राइज, डिस्क्रिप्शन सेट कर सकते हैं, जिससे मानो ऐसा लगता है आप लोगों को बेहतर बनाने के लिए प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे है।

Amazon influencer

«  Janiye Mx TakaTak App se Paise kaise Kamaye? 5 Tarike Kamane ke

«  My11Circle Se Paise kaise kamaye? पूरी जानकारी 2020 में


Conclusion

आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Amazon se paise kaise kamaye? 2022 में वह तरीके आप जान गए होंगे।हालांकि Amazon से कमाई के कुछ और भी तरीके हैं लेकिन यह तरीके सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाते हैं। इसलिए हमने यह लिस्ट शेयर की हैज आपको और तरीके जानना है तो कमेंट बॉक्स में बताएं। साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर भी करें

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: