{Top 3} आधार कार्ड देखने वाला Apps| ऐसे निकालें किसी भी आधार कार्ड Details

अगर आप अपने आधार कार्ड की पूरी डिटेल निकालने के लिए किसी आधार कार्ड देखने वाला Apps की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है।

आधार कार्ड देखने के दो तरीके सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिसमें पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है एप्लीकेशन। आधार कार्ड देखने वाली कई एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है परंतु उनमें से कुछ ऐसी एप्लीकेशन है जो वर्क नहीं करती हैं या फिर सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही उनका निर्माण किया गया है।

ऐसी सिचुएशन में आधार कार्ड देखने की सही एप्लीकेशन डाउनलोड करना काफी चैलेंजिंग होता है परंतु इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड देखने की बिल्कुल सही एप्लीकेशन की जानकारी प्राप्त होगी।

Best आधार कार्ड देखने वाला एप्स | मिनटों में करें अपना आधार कार्ड चेक 

गूगल प्ले स्टोर पर वैसे तो आधार कार्ड देखने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद है परंतु उसमें से अधिकतर एप्लीकेशन फर्जी और नकली है।

ऐसे में आपका टाइम खराब ना हो और आपको आसानी से आधार कार्ड देखने की सही एप्लीकेशन की जानकारी प्राप्त हो जाए, इसके लिए हमने आपके लिए स्पेशल यह आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बढ़िया आधार कार्ड देखने वाली एप्लीकेशन बता रहे हैं जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

1: M Aadhar

आधार कार्ड देखने के लिए आप जिस एप्लीकेशन पर सबसे ज्यादा भरोसा कर सकते हैं वह एम आधार एप्लीकेशन ही है क्योंकि इस एप्लीकेशन की देखरेख आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी UIDAI के द्वारा की जाती है। इसलिए आप बिना किसी संकोच के अपने आधार कार्ड को देखने के लिए अथवा आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह यूआईडीएआई की ऑफिशियल आधार कार्ड देखने वाली एप्लीकेशन है जो गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है।

M Aadhar ऐप का मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करें?

1: इस एप्लीकेशन का यूज करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेंगी। उन सभी परमिशन को आपको Allow कर देना है।

3: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे एप्लीकेशन के फीचर की फोटो आने लगेगी।आप चाहे तो Slide करके सभी फोटो को देख सकते हैं अथवा नीचे दिए गए Skip वाले बटन पर क्लिक कर दें।

4: अब आपको आखरी में Get started वाली बटन दिखाई देगी। उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

5: अब स्क्रीन पर बहुत सारे इंस्ट्रक्शंस आ जाएंगे जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते हैं अथवा बिना पढ़े ही नीचे की तरफ आ कर के I Concern वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

6: इसके बाद आपको continue वाली बटन पर क्लिक करना है।

7: अगली स्क्रीन पर आपको अपना वह फोन नंबर इंटर करना है जो फोन नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है। फिर आपको next बटन पर क्लिक करना है।

8: ऐसा करने पर आपके फोन नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। उसे दिए गए खाली बॉक्स में भर दें और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर दें।

9: इसके बाद आप इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड हो जाते हैं। इसके बाद आपको सबसे ऊपर की तरफ मे Register my Aadhar का ऑप्शन दिखाई देता है। आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

10: इसके बाद आपको 4 अंकों का पासवर्ड बनाना है जिसका इस्तेमाल आप तब करेंगे जब आप इसमें आधार कार्ड देखेंगे।

11: इसके बाद आपको Enter your Aadhar no. वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर इंटर करना होता है और सिक्योरिटी बॉक्स में आपको सिक्योरिटी कोड एंटर करना होता है।

12: दोनों जानकारियों को भरने के बाद आपको रिक्वेस्ट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और खाली बॉक्स में otp एंटर करना है और फिर वेरीफाई वाली बटन दबानी है।

आधार कार्ड देखने वाला Apps13: बस इसके बाद आपका आधार कार्ड आपको अपने फोन की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। आप Slide करके अपने आधार कार्ड की पीछे की फोटो भी देख सकते हैं।

2: Aadhar Card- Cheak Aadhar Status- Update Online

आधार कार्ड चेक करने के लिए अथवा देखने के लिए यह एप्लीकेशन भी बहुत ही बढ़िया मानी जाती है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने आधार कार्ड को स्कैन कर सकते हैं,अपनी पसंदीदा लैंग्वेज में इस एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं, दूसरी आधार कार्ड की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और फिर इसके क्यूआर कोड को ओपन करना है और उसके बाद आपके आधार कार्ड पर जो क्यूआर कोड अवेलेबल है उसे Scan करना है।

स्कैनिंग की प्रोसेस में 3 से 4 सेकंड का समय लग सकता है। जैसे ही स्कैनिंग की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी वैसे ही आपके आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी जो कि यूआईडीएआई की वेबसाइट के साथ सेव होगी।

3: Aadhar QR scanner

आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, आधार क्यूआर स्केनर यूआईडीएआई की ऑफिशियल आधार कार्ड क्यू आर कोड स्कैनर एप्लीकेशन है। इसीलिए आप पूरी तरह से इस पर ट्रस्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और इसे इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।

aadhar qr scanner

बस इसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड की हार्ड कॉपी को अपने सामने रखें और इस एप्लीकेशन में मौजूद QR CODE स्कैनर को चालू करें।

इसके बाद जो QR CODE आपके आधार कार्ड के ऊपर प्रिंट है उसे स्कैन करें। स्कैनिंग की प्रोसेस 3 से 4 सेकेंड के अंदर कंप्लीट हो जाती है और जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है वैसे ही आपके आधार कार्ड की डिटेल आपको दिखाई देने लगती है जिसमें आपका आधार कार्ड नंबर,आपका नाम, आपकी डेट ऑफ बर्थ तथा कुछ अन्य जानकारियां होती है।

FAQ: आधार कार्ड देखने वाला Apps

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: आधार कार्ड डाउनलोड करने वाली एप्लीकेशन कौन सी है?” answer-0=”Ans: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप M aadhar एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए क्या करें?” answer-1=”Ans: आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट किया है” answer-2=”Ans: यूआईडीएआई” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”Q: असली आधार कार्ड देखने वाली एप्लीकेशन की पहचान कैसे करें?” answer-3=”Ans: जब आप गूगल प्ले स्टोर पर आधार कार्ड देखने वाली एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए जाएं तब हर एप्लीकेशन के नीचे आप डेवलपर का नाम अवश्य चेक कर ले। डेवलपर नाम वह होता है जिसके द्वारा एप्लीकेशन बनाई गई होती है। जिस एप्लीकेशन के नीचे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिखा है समझ ले कि वह आधार कार्ड देखने वाली सही एप्लीकेशन है।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष 

फिलहाल इस लेख में इतना ही, आशा है आपको आधार कार्ड देखने वाला Apps की जानकारी मिली होगी, यदि आप दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर भी जरुर साँझा करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: