मात्र 1 Mb का गेम| ये 7 मजेदार गेम खेलें किसी भी फोन पर

अपना एंटरटेनमेंट करने के लिए गेम्स खेलना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है परंतु अगर हमारे फोन का स्टोरेज कम होता है या फिर उसकी रैम कम होती है तो ऐसे में हमें गेम्स खेलने का उतना आनंद प्राप्त नहीं हो पाता। इसलिए आज हम आपको मात्र 1 Mb की गेम के बारे में बताएंगे।

जी हां, ऐसे में आपका टाइम पास भी होगा और आपको गेम हैगिंग की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

1 Mb का गेम| आज ही खेलें मोबाइल पर 

हमारे इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी 1MB गेम की लिस्ट दे रहे हैं जिसे खेलने पर आपको काफी मजा आएगा, तो चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि बेस्ट 1 एमबी की गेम कौन सी है।

1: Tanks

जो लोग एक्शन वाली गेम खेलना पसंद करते हैं उनके लिए हमने इस लिस्ट में पहले नंबर पर इस गेम को शामिल किया है जिसकी साइज 1MB के आसपास में है। अगर आपको टैंक चलाना अच्छा लगता है या फिर आपको मिलिट्री ऑपरेशन करना पसंद है तो यह गेम आपके लिए एक बेस्ट गेम साबित हो सकती है इस गेम के अंदर आपको कई चीजें दिखाई देंगी जैसे कि टैंक, जोंस और ट्रेनिंग फीचर।

tanks  - 1 Mb का गेम

Download Game

2: Carrom Board

बचपन में हम सभी ने गर्मियों की छुट्टी में कैरम बोर्ड पर गेम्स अवश्य खेली होगी। यह आज भी कई लोगों की फेवरेट गेम मानी जाती है।

कैरम बोर्ड गेम को खेलने के लिए अब हमें कैरम बोर्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कैरम बोर्ड की गेम ऑनलाइन खेलने का मौका आपको कैरम बोर्ड एप्लीकेशन देती है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

इस कैरम बोर्ड गेम को आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं और अपने खाली टाइम को टाइम पास कर सकते हैं और उसका पूरा मजा उठा सकते हैं। इस गेम को आप सिंगल भी खेल सकते हैं या फिर दो टीम भी बना सकते हैं और मैच खेल सकते हैं।

3: Atomic Boamber

हम सभी यह जानते हैं कि एटम बम बहुत ही खतरनाक होते हैं परंतु इस एटॉमिक बंबर गेम के अंदर आप एक नाटो ग्राउंड अटैक फाइटर होते हैं जिसका काम होता है सोवियत यूनियन को यूरोप पर हमला करने से रोकना और सोवियत यूनियन को हराना।

अगर इस गेम के ग्राफिक के बारे में बात करें तो इस गेम का ग्राफिक बहुत ही अच्छा है, साथ ही इसमें आपको जो कंट्रोल मिलते हैं वह भी काफी आसान है।

इसलिए आप आसानी से इस गेम को प्ले कर सकते हैं। इस गेम के अंदर आपको एक सूट की बटन दिखाई देती है साथ ही आपको एक न्यूक्लियर बटन भी प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल करके आप सोवियत यूनियन की आर्मी के टैंक को खत्म करते हैं।

{21 Best} पैसा जीतने वाला गेम| आज ही खेलें और पैसा कमायें!

4: The Archers 3: Bird Slaughter

इस गेम के अंदर आपको तकरीबन 500 चैलेंज को कंप्लीट करने का मौका मिलता है। यह एक बहुत ही बढ़िया Bird Slaughter गेम है, साथ ही इसके कंट्रोल भी काफी आसान है।

इस गेम के अंदर आपको पक्षियों का खात्मा करना पड़ता है जो कि बिना आपकी परमिशन के आपके इलाके में घुस आते हैं।

गेम चालू होने पर बहुत सारे कलरफुल वर्ल्ड आपको आकाश में उड़ते हुए दिखाई देते हैं। यह पक्षी आप को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

इसीलिए आपको इनसे बचने के लिए तीर और कमान की सहायता से इनका खात्मा करना पड़ता है। आप जितने ज्यादा पक्षी मारते हैं, आपके उतने ज्यादा पॉइंट इस गेम के अंदर बढ़ते हैं।

« बिना Play Store के गेम्स डाउनलोड कैसे करें? ऐसे गेम्स जो कहीं नहीं मिलेंगे

5: Tic Tac Toe Free! by Feeling Touch

इस गेम को खेलना बहुत ही आसान है क्योंकि इस गेम का डिजाइन बहुत ही सिंपल बनाया गया है। इस गेम को खेलने के लिए बस आपको गेम को ओपन करना है और तीन 0 या फिर क्रॉस को आपस को आपस में मिलाना है।

tic tac toe

बस इतना करने पर ही आप इस गेम में विजेता घोषित हो जाते हैं। इस शानदार गेम को आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपनी फैमिली के साथ खाली टाइम में इस गेम को खेल सकते हैं। जो लोग सिंपल गेम खेलना पसंद करते हैं उन्हें इस गेम को अवश्य खेलना चाहिए।

6: Fur-Guardians

आपको इस गेम के अंदर बहुत सारे अलग-अलग टाइप के लेवल दिखाई देते हैं जिनके फीचर भी काफी कमाल के होते हैं। अगर इस गेम की सबसे शानदार बात कोई है तो वह है इसकी कम साइज।

आपको 1 एमबी से भी कम की साइज इस गेम की मिलेगी। इस गेम को ओपन करने पर आपको अलग-अलग प्रकार के कैरेक्टर खेलने के लिए मिलते हैं जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

यह गेम ऐसे स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है जिनकी स्टोरेज कम है या फिर जिनका रैम कम है, क्योंकि 1 एमबी से भी कम की साइज होने के कारण यह आसानी से बिना हैंग हुए उस फोन में चलती है।

7: Escape: The Room

इस गेम के अंदर आपको अपने दिमाग की कैपेबिलिटी और पावर को टेस्ट करने का मौका मिलता है क्योंकि इस गेम के अंदर आप एक रूम के अंदर फस जाते हैं जिसमें से आपको अपने आप को बिल्कुल सुरक्षित बाहर निकालना पड़ता है।

गेम की साइज की बात की जाए तो इसकी साइज 1 एमबी से भी कम है परंतु इसके ग्राफिक साइज कम होने के बावजूद भी काफी अच्छे दिए गए हैं। इसके अलावा कंट्रोल भी इस गेम का काफी शानदार है।

{Top 5} पैसा जीतने वाला रमी गेम | खेलें भी कमायें भी अपने फोन से

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको मात्र 1 mb का गेम के बारे में जानकारी मिल गई होगी, पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: