Youtube channel kaise banaye mobile se? 2020 में सीखिए सिर्फ 5 मिनट में

नमस्कार| Youtube channel kaise banaye mobile se? How to make a youtube channel in hindi? यदि आप सरल शब्दों में step by step जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है!

ऑनलाइन पैसा कमाना हो दूसरों की help करना हो और खुद का नाम रोशन करना हो यह तीनों ही चीजें हर कोई अपनी life में चाहता है और Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आज लोगों के इस सपने को साकार करने में मदद कर रहा है!

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी youtube पर वीडियोस बनाना चाहते हैं! और चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग मेरी videos को देखें तो ऐसे में सबसे पहला स्टेप है कि आप अपना खुद का Youtube channel बनाएं!

youtube channel kaise banaye 2020 me

और इस लेख में आपकी मदद हेतु हम simple 3 steps में जानेंगे कैसे आप खुद का Youtube channel create कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको Youtube चैनल बनाने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Youtube चैनल बनाने के लिए जरूरी चीजें

♦Gmail id
♦Internet connection
♦Smartphone या फिर Computer

यदि यह तीनों ही चीजें आपके पास हैं और आपने उस Gmail id से Youtube में sign in किया है जिससे आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो अब आप इस लेख को follow करें!

Youtube channel kaise banaye mobile se? Step by step

step1         Open Youtube site in your Mobile

दोस्तों यहां हम मोबाइल के जरिए Youtube चैनल बनाना सीखेंगे तो सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल chrome browser ओपन करें!

अब सर्च बार में youtube.com type करके search करें!

youtube की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको chrome ब्राउजर में ऊपर तीन dots मिलेंगे! उस पर क्लिक करें।

desktop site in mobile

अब यहां आपको नीचे दिए desktop site के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब Youtube की वेबसाइट Desktop वर्जन में आपके सामने ओपन हो जाएगी।

step 2       Go to Gmail Account 

यहां से एक नया Youtube चैनल बनाने के लिए आपको ऊपर right side में Gmail Account के ऑप्शन पर Tap करना है।

आपके सामने कई सारे option आएंगे! इनमें से आपको पहले ऑप्शन create A channel पर क्लिक करना है।

create a youtube channel

step 3        Now start creating a channel 

उसके बाद Get started button पर क्लिक करें।

get started

अब आपसे पूछा जाएगा अपने यूट्यूब चैनल के लिए कौन सा name select करना चाहते हैं! तो हम यहां custon Name पर क्लिक करेंगे।

select the channel name

अब आप अपने यूट्यूब चैनल का जो भी नाम रखना चाहते हैं! उसे box में डालें और उसके बाद नीचे terms को Accept कर Create बटन पर क्लिक करें।

hit create button

दोस्तों इतना करते ही सफलता पूर्वक आपका युटुब चैनल create हो चुका है।

लेकिन रुकिए! अभी आपका पूरा काम खत्म नहीं हुआ है! अब जब यूट्यूब चैनल बना ही रहे हैं तो professional youtube channel बनाने और youtube से पैसे कमाने के लिए आपको और भी कुछ चीजें का ध्यान रखना होगा!

youtube channel art बनाएं!

दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उसे setup करना भी बेहद जरूरी हो जाता है! youtube चैनल के जरिए आप अपनी ऑडियंस को बताते हैं!

आपका चैनल किस बारे में है दर्शकों को यहां पर कौन-कौन सी वीडियोस देखने को मिलेगी! एक अच्छा सा channel art बनाएं दोस्तों चैनल art की अहमियत उसी तरह है जिस तरह आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर cover फोटो सेट करते हैं उसी प्रकार आप चैनल आर्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एक Popular youtuber Technical guru ji चैनल का channel Art है जो अपनी tech videos से पूरे इंडिया में मशहूर है।

इसी प्रकार आप भी जिस भी niche से रिलेटेड अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाह रहे हैं! उसके लिए आपके पास एक अच्छा सा चैनल आर्ट होना जरूरी है!

यहां पर अच्छा चैनल आर्ट होने से मेरा मतलब है कि एक ऐसा चैनल Art जो सभी devices को सपोर्ट करता हो चाहे उसे desktop में ओपन करें या फिर एक android या iphone डिवाइस में सभी में वह आसानी से ओपन होना चाहिए।

तो आपको इसके लिए चैनल art के size का चुनाव करना जरूरी है

•वैसे यूट्यूब recommend करता है कि आपका चैनल आर्ट 2560 x 1440 का होना चहिए।

•चैनल आर्ट की minimum Width 2560 X 423 px होनी चाहिए जबकि मिनिमम 2048 X 1152 px होनी चाहिए।

•चैनल आर्ट 4 MB से कम का होना चाहिए।

इसके साथ ही दोस्तों एक बेहतर Youtube चैनल आर्ट बनाने की टिप्स यह है कि चैनल आर्ट में जिस भी text, image को Add कर रहे हैं वह clear दिखनी चाहिए।

अब बात आती है यूट्यूब channel art क्रिएट करने की तो आपको इन दिनों online कई सारे tool मिल जाएंगे! इनमें से ही एक popular tool है canva.com आप इसका App डाउनलोड करके channel Art बना सकते हैं।

app ओपन करने के बाद canva में फेसबुक या गूगल से sign in कर सकते हैं।

continue with email

जब आप इस App के home page पर आएंगे तो search Bar में आप youtube चैनल आर्ट सर्च कर सकते हैं।

youtube channel art

आपके सामने Youtube channel Art बनाने के लिए कई सारे tamplates आ जाएंगे! आपको जो भी free टेंपलेट अच्छा लगे आप उसका चुनाव करें!

design in canva

template Select करने के बाद आप जैसा भी चैनल आर्ट बनाना चाहते हैं! उसके हिसाब से image, text वगैरह Add करके कुछ ही मिनट में शानदार channel Art canva में तैयार कर सकते हैं।

youtube channel Art setup kaise kare?

तो दोस्तों चैनल बना लेने के बाद अब इसको अपने यूट्यूब चैनल में इस्तेमाल करने के लिए आप फिर से मोबाइल के chrome ब्राउजर में youtube.com टाइप करें!

अब ऊपर दिए गए 3 dots पर क्लिक कर desktop site ओपन करें। अब फिर से अपनी gmail id पर क्लिक करें।

अब आप देखेंगे Your channel का ऑप्शन आ रहा है, उस पर क्लिक करें।

चैनल पर क्लिक करते ही आपके सामने customize चैनल का ऑप्शन होगा! उस पर क्लिक करें।

अब आपके सामने चैनल आर्ट को Add करने के लिए Add Channel Art ऑप्शन होगा साथ ही यहां से आप अपने चैनल के लिए icon और discription भीAdd कर सकते हैं।

channel art
तो पहले चैनल Art लगाने क लिए Add channel art पर क्लिक करें।

अब आपने जिस भी टूल की मदद से अपना चैनल बनाकर अपने storage डिवाइस में save किया है उस चैनल आर्ट को upload कर दें।

setup channel art

अपलोड करने के बाद crop करते ही चैनल आर्ट set हो जाएगा।

youtube channel icon कैसे बदलें!

इसी तरह आप यूट्यूब चैनल के लिए लिए नया logo या icon भी बना सकते हैं आप इसके लिए कोई भी App या टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चैनल आइकन बनाने के बाद आप यूट्यूब चैनल पर आए और फिर से customize channel पर क्लिक करें उसके बाद आप यहां से अपना चैनल logo आप आसानी से सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा दोस्तों अब अंतिम चीज रह जाती है about section आप about us ऑप्शन पर क्लिक करके इस बॉक्स में अपने youtube चैनल से related कुछ lines Add कर सकते हैं आपका यूट्यूब चैनल जिस भी विषय पर है आप उसे अबाउट में डाल सकते हैं

साथ ही आप यहां पर अपनी ईमेल आईडी भी डालें ताकि कोई आपको यूट्यूब चैनल के जरिए contact कर सके।

Youtube चैनल बनाने के फायदे

दोस्तों मुझे आशा है आप Youtube चैनल बनाना और इसे setup करना तो सीख चुके होंगे! लेकिन आपके लिए इसके फायदे भी समझना जरूरी है

• यदि आपका कोई बिजनेस/ व्यापार है तो आप चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके व्यापार के बारे में पता चले! और आपके प्रोडक्ट services को लोग खरीदें तो इसके लिए भी आप अपने यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं!

अपनी जानकारी को दूसरों तक पहुंचाएं और पैसा कमाएं!

• बिल्कुल सही सुना आपने! आपको न सिर्फ पढ़ाई बल्कि यदि कोई भी ऐसी video जिससे दूसरों का फायदा या help हो सके यदि आप उन लोगों तक पहुंचाते हैं! तो यूट्यूब पर आपकी वीडियोस को लोग जरूर पसंद करते हैं और उन वीडियोस के जरिए आप पैसे भी कमा सकते है!

• यह तो बात हुई education की लेकिन यदि आप कॉमेडी काफी अच्छी करते हैं और दूसरों को हसाना जानते हैं! तो क्यों ना अमित भड़ाना, BB ki vines जैसे यूट्यूब के बड़े stars की तरह आप भी आज से खुद की कॉमेडी वीडियोस बनाना शुरू करें!

यदि आपमें भी कोई खास बात है तो जरूर आज नहीं तो कल आपकी वीडियो की लोग पसन्द करेंगे!

हमारे विचार

दोस्तों आज के इस लेख में आपने सीखा कि किस तरह एक नया youtube चैनल बनाया जाता है! आपने जाना Youtube channel kaise banaye mobile se? 2020 में! यदि आपके लिए आज के इस आर्टिकल में दी गई information साबित हुई है! तो आप इसे अधिक से अधिक अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें! ताकि वह भी यूट्यूब चैनल बनाना सीखे! thanks for visiting HindimeAao

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: