Telegram se Video calling kaise kare? Telegram new video call feature launch

नमस्कार क्या आप रोजाना टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी जानते होंगे टेलीग्राम में हम Audio Call तो कर सकते हैं।लेकिन टेलीग्राम में वीडियो कॉलिंग feature भी हाल ही में अपडेट हुआ है और आज के इस लेख में Telegram se Video caling kaise kare ki जानकारी मिलेगी।

दोस्तों टेलीग्राम को पूरे 7 साल हो चुके हैं, वर्ष 2013 में इसे लांच किया गया था और अब क्योंकि टेलीग्राम अपनी सातवीं एनिवर्सरी मनाने जा रहा है तो ऐसे में उसने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है वीडियो कॉलिंग के रूप में!

Telegram पूरी दुनिया में एक जानी मानी मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिससे आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को text, photo, video के साथ साथ Video कॉलिंग भी कर सकते हैं।

telegram की अच्छी बात है कि यहां पर Calling आपकी HD में अर्थात Clear होती है। इसलिए ऑडियो कॉलिंग काफी क्लियर होती है, लेकिन अब आप वीडियो कॉलिंग का मजा भी Telegram पर आसानी से ले पाएंगे।

Telegram Video Calling Feature Use करने के लिए जरूरी चीजें-

Telegram se वीडियो कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में टेलीग्राम का Latest Version होना चाहिए। यदि आपने App अपडेट नहीं किया है तो Play Store से update करें।

दूसरा आप जिस व्यक्ति को वीडियो कॉल कर रहे हैं उसके पास भी Telegram का लेटेस्ट version नहीं है तो इस जानकारी भी आपको मिलेगी कि आप वीडियो कॉलिंग नहीं कर सकते।

 telegram se video call kare

आखरी और महत्वपूर्ण चीज है कि आप दोनों के मोबाइल में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ताकि आप अच्छे से वीडियो कॉलिंग कर सके।

तो दोस्तों बस आप इतना सा कार्य कर लेते हैं तो फिर आप इस नए Update का उपयोग करके टेलीग्राम से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं कि किस तरीके से आप

Telegram se video call kaise kare?

वीडियो कॉलिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने टेलीग्राम एप को update करना है।

उसके बाद आपको अपने मोबाइल में Telegram app launch करना है।

अब आपको स्क्रीन पर सभी contacts देखने को मिलेंगे अब आप यहां से जिस व्यक्ति के साथ चैट पर वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं उसके चैट पर क्लिक करें।

उसके बाद दोस्तों ऊपर जहां व्यक्ति का Name, Number show होता है वहां पर आपको Tap करना है।

इतना करते ही आपके सामने टेलीग्राम पर कॉलिंग के दो ऑप्शन आ जाएंगे Audio Call या फिर Video call

telegram video call icon

अब आपको वीडियो कॉलिंग करनी है तो Video के icon पर क्लिक करें।

Video icon पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो वीडियो calling start हो जाती है।।

Video calling feature WhatsApp की तरह ही काम करता है तो आपको वीडियो कॉल करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=mAqOFwCRmK0

और आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या टेलीग्राम पर किसी के भी साथ वीडियो कॉलिंग करके उनके साथ जुड़ पाएंगे।

Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

क्या डेस्कटॉप वर्जन में भी टेलीग्राम पर वीडियो कॉलिंग हो पाएगी?

साथियों कंपनी के मुताबिक यह लेटेस्ट अपडेट अभी सिर्फ एंड्राइड एवं ios यूजर्स के लिए है, इसे Beta वर्जन में रखा गया है। इसकी टेस्टिंग चल रही है यदि सब कुछ सही होता है तो आने वाले समय में टेलीग्राम जरूर pc यूजर्स के लिए भी वीडियो कॉलिंग फीचर लेकर आएगा।

जैसा कि हम सभी जानते हैं टेलीग्राम एक Cross Platform एप्लीकेशन है. जिसमें हम एक अकाउंट का इस्तेमाल अपने विभिन्न Devices में करते हैं। इसलिए कई सारे लोग टेलीग्राम का अकाउंट का Use अपने मोबाइल में या PC में भी करते हैं तो ऐसे में उनके मन में यह प्रश्न उठा रहा है।

कंपनी ने कहा कि 2020 में Face to Face कम्युनिकेशन आवश्यक हो गया है। इसलिए हमें इस वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च करने की जरूरत पड़ी। सातवीं एनिवर्सरी के दौरान टेलीग्राम ने अपने ऑफिशल ब्लॉग में वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में जानकारी दी थी। और साथ ही इसका इस्तेमाल कैसे करें?

उसे भी बताया था आप नीचे क्लिक करके उस जानकारी को इंग्लिश में भी पढ़ सकते हैं।

visit Telegram Blog

दोस्तों इस तरीके से Telegram se video calling kaise kare? how to use telegram feature in hindi? आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई तो आप इसको शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: