Telegram Par Block unblock kaise kare? poori jankari

 

दोस्तों टेलीग्राम पर यदि कोई Contact आपको बेवजह मैसेज कर रहा है और यदि आप उसके मैसेजेस को रोकना चाहते हैं तो टेलीग्राम पर आप उसे Block कर सकते हैं और आपकी सहायता के लिए इस लेख में हम जानेंगे Telegram Par Block, Unblock kaise kare?

दोस्तों WhatsApp को साल 2009 में बनाया गया था इसलिए कई सारे लोग आज उसके फीचर्स को जानते हैं। लेकिन टेलीग्राम जो कि मार्केट में एक नई एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

ऐसे में कई लोग यह नहीं जानते कि Telegram पर किसी यूज़र को Block कैसे करें? यदि आप भी उनमें से एक हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से Telegram पर किसी भी यूजर को Block कर पाएंगे।

Telegram par Block Unblock kaise kare? (step  By step)

तो चलिए अब हम by step सीखते हैं कैसे आप टेलीग्राम पर किसी को Block कर सकते हैं।

1   सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Telegram App को ओपन करें।

telegram user block kaise kare

2   अब  उस Contact पर क्लिक करें जिसे आप Block करना चाहते हैं।

3  अब उस व्यक्ति के नंबर या नाम पर क्लिक करें।

click on name

4   इतना करते ही यहां आपको मीडिया फाइल्स देखेंगे तो आपको Right side में सबसे ऊपर 3 Dots मिलेंगे उस पर क्लिक करें।

3 dots

5   अब यहां दिए गए अनेक विकल्पों में से Block के ऑप्शन को select करें।

block user

6   अब यदि आप इस व्यक्ति को वाकई ब्लॉक करना चाहते हैं तो फिर से Block के ऑप्शन पर टैप कर दें।

इतना करते ही अब आप पाएंगे Telegram पर वह यूजर Block हो चुका है, अब उस व्यक्ति का कोई भी मैसेज आप तक नहीं पहुंच पाएगा।

यदि आपको फ्यूचर में कभी इस व्यक्ति को वापस से Unblock करना है तो फिर से इस व्यक्ति के Chat पर आएं और यहां से ऊपर 3 Dots पर क्लिक करके unblock के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Telegram Channel se Bahar kaise aaye?

Telegram users की तरह ही यदि आपने कई सारे Telegram channel ज्वाइन किए हैं और उनके बेवजह मैसेजेस आपको आते हैं तो ऐसे में आप उस टेलीग्राम चैनल को Leave करके उससे बाहर आ सकते हैं।

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप उस टेलीग्राम चैनल पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद ऊपर दिए गए तीन dots पर क्लिक करें और उसके बाद Leave channel के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

बस इतना करते ही उस टेलीग्राम चैनल से आप बाहर आ जाएंगे और अब आपको उसका मैसेज कभी भी फ्यूचर में नहीं देखने को मिलेगा।

Telegram Group se Bahar kaise Aaye?

दोस्तों टेलीग्राम ग्रुप से भी बाहर आना काफी आसान है, यदि आपने टेलीग्राम पर कुछ Groups ज्वाइन किए हैं तो आप उन Groups से Easily बाहर भी आ सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले उस टेलीग्राम ग्रुप पर क्लिक करना होगा।

फिर right side me 3 Dots मिलेंगे उस पर आपको क्लिक करना होगा।

और यहां दिए गए Leave Group के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आप उस टेलीग्राम ग्रुप से बाहर आ जाएंगे।

I hope इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको टेलीग्राम पर कोई भी telegram user, telegram channel पर बेवजह मैसेजेस करके आपको परेशान नहीं कर पाएगा।

तो यदि आपको Telegram Par Block, Unblock kaise kare? ,इसकी जानकारी पसंद आई है तो आप इसको शेयर करके दूसरों तक जरूर पहुंचाएं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: