{सावधान} ये हैं सबसे बेकार गेम दुनिया की| डाउनलोड न करें

गेम खेलने के शौकीन रोजाना इंटरनेट पर सबसे बेस्ट गेम के बारे में सर्च करते हैं, पर आप इसे जिज्ञासा कहें या सिर्फ मजे के लिए कहें कई लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कि सबसे बेकार गेम कौन सी है? या फिर सबसे घटिया गेम कौन सी है। इसका जवाब यहाँ आपको मिलने वाला है!

अक्सर हम सभी बढ़िया गेम की खोज में प्ले स्टोर या गूगल पर आते हैं। और यही ख़ास कारण है की Games बनाने वाली कंपनी भी लगातार गेम की क्वालिटी और उसके ग्राफिक पर रिसर्च करती है, ताकि वह अपने ग्राहकों को अच्छी और हाई क्वालिटी की गेम उपलब्ध करा सके।

प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे बेकार गेम के नाम

लेकिन अगर आप भी सबसे बेकार गेम के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी घटिया गेम के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप शायद ही कभी खेलना पसंद करें, परंतु फिर भी न जाने क्या सोचकर इन गेम्स को बनाने वाली कंपनियों ने इन्हें गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया।

S.No Game Size Downloads
1 Pocket Kittne Cats Go 32 MB 1M+
2 Pokemon Smile 88MB 500k+
3 Merge Cats 46MB 100k+
4 Toilet Time 45MB 10M+
5 Zigzag 40MB 50MB

 

आप यू समझ लीजिए कि जिस प्रकार हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और होते हैं, उसी प्रकार इन गेम्स के ग्राफिक आपको कुछ और दिखाई देंगे और गेम के अंदर आपको कुछ और ही मिलेगा।

· {10 मजेदार} दुनिया का सबसे बड़ा गेम 

· Best बस वाला गेम खेलें 

1: Pocket kitten Cats Go

ऐसा लगता है कि इस गेम के निर्माताओं ने पोकेमोन गो गेम की तर्ज पर ही इस गेम का निर्माण किया है।बस इसका नाम चेंज कर दिया है। इस गेम के ना तो ग्राफिक ज्यादा शानदार है ना ही इसकी क्वालिटी ही ज्यादा अच्छी है, साथ ही इसमें आपको जो बैकग्राउंड साउंड दिया जाता है, वह निश्चित तौर पर आपको पसंद नहीं आएगा, क्योंकि इस का बैकग्राउंड बहुत ही अजीब प्रकार का है।

अगर इस गेम के गेम प्ले के बारे में बात की जाए, तो इसमें बिल्लियों को इनविजिबल होने की शक्ति प्राप्त होती है और इसीलिए वह पार्कों में, जंगलों में या कहीं पर भी जाकर छुप जाती है।

ऐसे में आपको इनविजिबल बिल्लियों को मैप्स और नेविगेट की सहायता से ढूंढना होता है।इस गेम की साइज 31.72 एमबी की है, तो जाहिर सी बात है कि इसे खेलने में आपको बिल्कुल भी मजा नहीं आने वाला।

2: Pokemon Smile

रुकिए रुकिए पोकीमॉन नाम सुनकर आप अगर यह सोच रहे हैं कि, यह गेम बढ़िया गेम है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,क्योंकि इस गेम में आपको इतना बोरिंग काम करना पड़ता है जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा और इस गेम को एक बार पले करने के बाद आप यह सोचेंगे कि आखिर इस गेम को बनाया किस लिए है।

https://www.youtube.com/watch?v=K0JmTKK3SB4

इस गेम के गेम प्ले के बारे में बात की जाए,तो कुछ अनलकी पोकीमॉन को आपके मुंह के अंदर रहने वाले बैक्टीरिया ने पकड़ लिया होता है और आपके पास उन पोकीमॉन को बचाने का एक ही रास्ता है कि आपको लगातार ब्रश करके अपने मुंह के बैक्टीरिया को और कैविटी को खत्म करना है।

आपके पास आखरी उपाय यही होता है अपने मुंह के पोकेमोन को बचाने का। ऐसा करके आप उन्हें बचा सकते हैं और उन्हें पकड़ भी सकते हैं, तो अब यह आपको डिसाइड करना है कि यह गेम आपको कैसी लग रही है।😂

3: Merge Cats

यह एक बिल्ली भगाने वाली गेम है और इस गेम के अंदर आपको ट्रैक पर बिल्लियों को भगाना होता है। इसके बारे में गेम डिस्क्रिप्शन में ऐसा कहा गया है कि बिल्लियों को ट्रैक पर भगाने के दरमियान आप मनी भी Earn कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल आप अपनी बिल्लियों को मैनेज करने में कर सकते हैं, साथ ही आप बिल्लियों को मर्ज करके उन्हें अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अपने द्वारा कलेक्ट किए गए Coins का इस्तेमाल करके आप ज्यादा बिल्लियों को खरीद सकते हैं। आपको इसमें 30 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार की बिल्लियों को ट्रैक पर दौड़ाने का मौका मिलता है। हालांकि हमें यह नहीं लगता है कि, आपको यह गेम पसंद आएगी,क्योंकि यह गेम सिर्फ 46.69 एमबी की है।

इसलिए ना तो आपको इसके अंदर हाई ग्राफिक मिलेंगे ना ही बढ़िया गेम कंट्रोल मिलेगा, इसलिए इसे एक बोरिंग और बेकार गेम माना जा सकता है।

4: Toilet Time: Boredom killer fun mini game to Play

इस बेकार गेम के अंदर आपको कुछ अजीबोगरीब चीजें करनी पड़ती है,जिन्हें वास्तव में करना आप काफी गंदा मानते हैं।जैसे कि इस गेम में आपको टॉयलेट के अंदर साबुन को टॉयलेट टब में गिरने से बचाना होता है, इसके अलावा आपको Flus का सही से इस्तेमाल करना होता है, साथ ही टॉयलेट को टॉयलेट कवर से ढकना होता है।

हमें नहीं पता कि इस गेम का कांसेप्ट किस पर आधारित है,परंतु इससे निश्चित तौर पर एक बेकार गेम माना जा सकता है, जो कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है।

5: Zigzag

यह एक time wasting game है। जिगजाग गेम में आपको एक जिगजाग रास्ते पर बोल को सही सलामत ले जाना होता है और बोल के डायरेक्शन को चेंज करने के लिए आपको अपने फोन की स्क्रीन पर टैप करना पड़ता है।

इसमें अगर आपकी गेंद नीचे गिर जाती है, तो आप हार जाते हैं और आपको फिर से कोशिश करनी पड़ती है।

बस इसके अलावा इस गेम में कुछ भी खास नहीं है। आपकी गेंद जब नीचे गिरेगी तो आपको फिर से इस गेम को खेलना पड़ेगा।

कुछ अन्य मजेदार गेम्स :-

« Ambulance  game देंगे असली मजा एम्बुलेंस चलाने का 

«  गोली मारने वाला गेम 

«  Call of duty का बाप कौन है?

अंतिम चर्चा

तो आपने यह लेख पढ़ा और जाना की आखिर एंड्राइड के लिए  top 5 सबसे बेकार गेम कौन से हैं? यदि आप पोस्ट में दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी जरुर कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: