Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye: With Proof

यदि आप पढ़ाई में काफी अच्छे हैं तो आप अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करके सवालों के जवाब देकर घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं? इस पोस्ट में Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? की जानकारी मिलेगी?

आजकल मार्केट में कई ऐसी पैसे कमाने वाली App (my11circle, Ludo) आ चुकी हैं। और अब स्कूल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसी एप्स भी आ रही है जो अपनी नॉलेज को टेस्ट कर गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका दे रही है।

तो अगर आपका भी GK अच्छा है, और पढ़ाई में आपका इंटरेस्ट है तो आपके लिए इन Apps को Try करना बेस्ट हो सकता है। क्योंकि इन ऐप्स का इस्तेमाल करना सभी के लिए फ्री होता है साथ ही जीतने पर अच्छी कमाई भी हो सकती है।

आइए जानते हैं एक एक करके कौन-कौन से हैं वह Best Apps इंडिया में जिन पर आप Answer देकर ऑनलाइन Earning कर सकते हैं। सबसे पहले आप यह जान लीजिए

Quiz Apps लोगों को पैसा क्यों देती है?

इससे पहले कि हम सारी एप्स के बारे में जानें यहां आपके मन में डाउट आ सकता है कि सभी users को क्विज खेलने का यह एप्स कोई पैसा नहीं लेती? तो यह आखिर हमें पैसे क्यों देती हैं? इनका इससे क्या फायदा होता है? तो बता दें

यह हमें पैसा नहीं दे रही है बल्कि वास्तव में हम इनको पैसे कमा कर दे रहे हैं।

क्योंकि जब आप किसी App का इस्तेमाल करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा हमें स्क्रीन पर कई सारे Ads दिखाई देते हैं। इससे इन एप्स के मालिकों की कमाई होती है इसलिए जितने ज्यादा यूजर्स उस ऐप का इस्तेमाल करेंगे उतनी ज्यादा Advertising से उनकी Earning होगी।

और जितना वह कमाते हैं उसका कुछ छोटा सा % वे हमें दे देती हैं इस तरह हमारा भी फायदा हो जाता है और ऐप चलाने वाले का भी फायदा।

«  Snack video app kis desh ka hai?

Loco

यह ऐप भी इंडिया में काफी पॉपुलर है जिसमें रोजाना सुबह 10:00 बजे और दोपहर 1:30 बजे और हर सप्ताह 1:30 बजे क्विज होता हैं। जिसमें आपको 10 क्वेश्चन का जवाब देना पड़ता है प्रत्येक question का टाइम लिमिट 10 सेकंड्स होता है।

Loco App se paise kaise kamaye

और यदि आप टाइम लिमिट के हिसाब से सभी के Answer सही सही दे देते हैं तो आप इसमें विनर बन कर इस प्रकार पैसे जीत जाते हैं।

10 प्रश्नों में से यदि आप किसी एक का आंसर गलत दे देते हैं तो आप क्विज से बाहर हो जाते हैं। हालांकि अगर आपके पास कोई Extra लाइफ बची हुई है तो आप उसकी मदद से दोबारा गेम में आ सकते हैं। एक्स्ट्रा लाइफ पाने के लिए आपको लोको एप में अपने दोस्तों को इनवाइट करना होगा।

गेम को जीतने पर जीता गया माउंट अलग अलग हो सकता है क्योंकि कितने पार्टिसिपेंट उस गेम में हिस्सा ले रहे हैं यह इस बात पर निर्भर करता है।

«  Josh App se Paise kaise kamaye? जोश App से पैसे कमाने की पूरी जानकारी

Loco एप से पैसे कैसे कमाए?

मान लीजिए 10 बजे क्विज शुरू होने के बाद  मैच में 100 लोग ऐसे हैं! जिन्होंने 10 के 10 Answer करेक्ट दिए हैं और Winning अमाउंट है 1 लाख, तो यहां पर ₹1000 सभी पार्टिसिपेंट के बीच वितरित कर दिया जाएगा। इस तरीके से हर कॉन्टेस्ट के प्राइस के हिसाब से Price अलग अलग होता है।

Download Loco

Qureka

Loco गेम की तरह Qureka गेम Show एक जैसा ही होता है। जहां पर आपको 10 क्वेश्चन के जवाब देने होते हैं जिसमें किसी भी Answer के लिए 3 Option स्क्रीन पर दिए जाते हैं और सही जवाब को चुनने का समय 10 सेकेंड्स होता है।

Qureka se paise kaise kamaye

कोरेका ऐप में रोजाना अलग-अलग टाइम पर क्विज होते रहते हैं। जैसे कि 5:30 बजे अगर आप कोई क्विज खेलते हैं तो इसमें ₹50,000 तक का प्राइस रखा जाता है वही Mega Quiz में हिस्सा लेते है तो ₹2,00000 तक की winnings बाटी जाती है।

इसमें mini quiz भी होते रहते हैं जिनमें मात्र 3 question होते हैं। जिनमें हिस्सा ले के रोजाना अच्छी Earning की जा सकती है।

 

«  Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

Qureka se paise kaise Kamaye?

इस प्रकार मैच शुरू होने के बाद जो लोग सभी 10 questions का जवाब सही सही दे देते है। तो सारी Winnings उनके बीच बांट दी जाती है।

लेकिन जो सबसे फास्ट Quiz खेलते है, उनमें से Top के 3 प्लेयर्स को ₹1,000 का एडिशनल बोनस Qureka देती है। कमाए गई पैसों को instantly आप Paytm या फिर अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं। लेकिन ₹50 कम से कम Withdraw अमाउंट होना चाहिए।

Download Qureka

Brainbaazi

Loco एप की तरह ही ब्रेनबाजी का भी फंडा काम करता है। यहां पर हजारों Players के साथ आप Quiz में हिस्सा लेते हैं जिसमें आपको 11 प्रश्न दिए गए होते हैं। और प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 सेकंड का Time दिया जाता है।

BrainBazi se paise kaise kamaye

एक Answer गलत होते ही आपको इस गेम से बाहर कर दिया जाता है। हालांकि अगर आपके पास कोई Extra लाइफ बची है तो आप गेम में दोबारा वापस आ सकते हैं और सभी क्वेश्चन के सही जवाब देने पर आप Real Cash कमा सकते हैं।

«  टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? घर बैठे टाइपिंग करके कमाए पैसे

Brainbaazi एप से पैसे कैसे कमाए?

Brainbaazi ऐप डाउनलोड करें इसमें दिए गए क्विज में हिस्सा लें और जीत कर पैसे कमाए। हालांकि App की खास बात बता दें जैसे ही Quiz शुरू होता है तो शुरू होने से 10 मिनट पहले Brainbaazi ऐप चीट कोड शेयर करती है जिन यूजर्स को Cheat code याद रहते हैं उनके लिए यहां बड़ा प्राइज जीतने में आसानी होती है ।

इसमें भी कमाई गए पैसों को आप डायरेक्टली बैंक या Paytm या Mobikwik में ट्रांसफर कर सकते हैं Withdraw करने की कोई भी लिमिट नहीं होती।

Download Qureka

Quizistan

जितनी नॉलेज उतना पैसा ~जी हां यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसे Specially स्टूडेंट्स या उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपने ज्ञान के दम पर अब पैसे कमा सकते हैं।

Quizistan se paise kaise kamaye

Quizistan में हर घंटे ऑनलाइन लाइव Quiz होते हैं जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के quiz में हिस्सा के सकते है, और हर घंटे पैसा जीत सकते हैं। साथ ही यह ऐप अपने दोस्तों को रेफर करने का भी पैसे देती है।

इस ऐप में Quiz में participate करने वाले यूजर्स को उनके पॉइंट्स और रैंकिंग के हिसाब से पैसा दिया जाता है। जीते गए अमाउंट को instantly आप अपने अकाउंट में डाल सकते है।

«  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

Quizistan App se paise kaise kamaye

•ऐप डाउनलोड करें
•टाइम के अनुसार किसी quiz को choose करें
•Quiz में भाग ले और पैसे कमाए।

Download Quizistan

Winzo

Winzo भी इंडिया में क्विज खेल कर लोगों को पैसा कमाने का मौका देने वाली एक शानदार एप्लीकेशन है। यह सबसे best& genuine apps में से एक है जिसमें आप अपने कमाए गए पैसों को 24 घंटे के अंदर अपने अकाउंट में ले सकते हैं।

Winzo app se paise kamaye

ऐप दिए गए चैलेंज में से 4 सिंपल सवालों का जवाब देने पर Real कैश देती है। प्रत्येक क्वेश्चन के चार ऑप्शन दिए गए होते हैं आपको सही Answer पर क्लिक करना होता है।

App में daily leaderboard का एक ऑप्शन दिया गया है जिसमें अगर आप टॉप पर पहुंच जाते हैं तो आपको ₹500 मिलते हैं। जिन्हें आप अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप top में नहीं भी आते हैं और टॉप 100 में आते हैं तब भी आपको कुछ ना कुछ मिलता है।

Winzo एप से पैसे कैसे कमाए?

•ऐप को डाउनलोड करें

•जिस केटेगरी में आपका इंटरेस्ट है उसी केटेगरी का क्विज खेलें।

•क्विज में हिस्सा लें और गेम में जीत कर पैसे कमाए।

Download Winzo

«  Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se

Conclusion

तो साथियों यह थी से सारी एप्स जहां से आप अपनी नॉलेज का टेस्ट करके Online Earning कर सकते हैं। आशा है Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इसको शेयर करना ना भूले।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: