top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

भारत में PubG बैन हो चुका है, ऐसे में लोग पब्जी की तरह Battle Royale games को ढूंढ रहे हैं, जिन्हें खेलने में PubG जैसा ही Feel हो सके तो इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 PUBG jaisa Game बताने वाले हैं।

play Store पर अभी ऐसे कई Gaming Apps भी हैं, जो बढ़िया Graphics के साथ आपको बेहतरीन Gaming Quality प्रदान करते हैं यहां हम आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 Best Royale Games के बारे में बताने जा रहे हैं।

पब्जी का बैन होना वाकई युवाओं तथा अन्य गेमिंग Lovers के लिए निराशाजनक है,परंतु भारत सरकार ने यह फैसला देश की एवं देश की जनता के हित में लिया है तो हम सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।

तो चलिए दोस्तों आइए अब हम जानते हैं वह कौन से बेस्ट Alternatives हैं, जिन्हें आप Try कर सकते हैं।

1.    Call of duty:mobile

PC यूजर्स के साथ साथ मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए The call of duty एक काफी popular mobile application है। इस 1.5GB के गेम को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर चुके हैं।

call of duty

गेम को मिली 4.5 stars की ratings यह दर्शाती है कि कोई साधारण गेम नहीं है

यह भी एक online multiplayer game हैं जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रहकर इस गेम का आनंद उठा सकते हैं। इस गेम में आपको आकर्षक मैप्स, multiple game modes, Battle 2 battle snippet के साथ यह गेम आपको hundred players का Battle Royal background प्रदान करता है।

2.      Garena Free Fire

बैटल रॉयल गेम्स के मामले में Garena free fire पब्जी के बाद दूसरा वर्तमान में सबसे लोकप्रिय Battle Royale गेम है। आलम यह था कि जिन लोगों के मोबाइल में पब्जी गेम चलाने की जितनी मेमोरी नहीं थी वह बैटल रॉयल गेम्स खेलने के लिए Free fire को इंस्टॉल करते थे।

garena free fire

यह भी एक online multiplayer game है जिसके अब तक 500 Million downloads हो चुके हैं। कम साइज में बड़े-बड़े बैटल रॉयल गेम का मजा देने वाले इस सर्वाइवल शूटर गेम को आप 49 अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं।

गेम के अच्छी बात यह है कि यह रियलिस्टिक और Smooth Graphics प्रदान करता है।जिस वजह से इस बैटल रॉयल गेम को नए अपडेट में नए weapons, New Characters के साथ इंस्टॉल कर खेला जा सकता।

snack video app kis desh ka hai? Janiye Kaha ka hai Snack video App

3.   Last Day on Earth: Survival

संभव है इस App के बारे में ज्यादा लोगों ने ना सुना हो लेकिन यह तेजी से उभरता हुआ एक बैटल रॉयल गेम है। जिसमें आपको zombie की दुनिया में survive करना पड़ता है।

Last Day on Earth Survival

गेम की कहानी कुछ इस तरीके की बनाई गई है, कि वर्ष 2027 में एक Human इंफेक्शन आएगा। जिससे सभी मानव प्रजाति के सभी लोग इस इंफेक्शन के कारण मरेंगे और वे जोंबी में तब्दील हो जाएंगे और जो लोग इस इन्फेक्शन में जिंदा रह जाएंगे उन्हें जोंबी की दुनिया में जिंदा रहने के लिए लड़ाई लड़नी होगी।

अतः इस गेम में आपको खुद को बचाने के लिए वे सभी आवश्यक टूल्स अपने पास रखने पड़ते हैं जो जरूरत आने पर काम आ सके और आप lakhon zombies के बीच रहकर इस गेम में जिंदा रह सके।

4.  Sniper 3D: Gun Shooting Games

100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड्स के साथ स्निपर 3D नामक एप्लीकेशन को अब तक 4.4 स्टार्स की Ratings दी गई है। यह एक बेस्ट फ्री ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खेले जाने वाला मल्टीप्लेयर गेम है। जिसमें आपको कई सारे प्लेयर्स के बीच युद्ध में खुद को best sniper assassin साबित करना होता है। गेम के कुछ खास फीचर्स निम्नलिखित है।

Sniper 3DGun Shooting Games

Key Features of this game

-Ultra-realistic 3D graphics
– Intuitive game controls
– Build the best weapons; unlock guns and fun upgrades for ammo and grip
– Play with sniper assassins around the world
– Get tactical with fun free missions in offline mode

गेम में कई सारे मिशंस दिए गए हैं, जिससे गेम को खेलना और भी Exciting हो जाता है। Pubg Free Fire जैसे गेम्स की तुलना में यह इतना हार्ड गेम तो नहीं है। लेकिन यदि आप सूटर गेम्स के दीवाने हैं तो एक बार आप इस ऐप को इंस्टॉल करने का मन बना सकते हैं।

5. Battle Lands Royale

यह एक real-time multiplayer Battle Royale game hai जिसमें आप पैराशूट के साथ गेम को खेलने के लिए निकल पड़ते हैं और इस गेम में दुश्मनों के बीच सरवाइव करते हैं।

battleland royale game

इस गेम में आप weapons लूट कर सकते हैं, और जिस एरिया में आपने लैंड किया है अपने पैराशूट के साथ वहां पर उस एरिया को डोमिनेट कर सकते हैं।

Key Features

Real-time fast-paced 32-PERSON BATTLES against players from all over the world!
— TEAM PLAY! Join forces with a Battle Buddy and conquer the arena together. No friends? No problem! You can play Random Duos too!
— MEGA REWARDS! get new characters, emotes and parachutes as you level up.
— BATTLE PASS CONTENT! Unlock the very best rewards and flaunt them in the arena with the Battle Pass.

— HUGE game map to explore. Parachute into your area of choice and control your landing.

Best 5 alternatives of pubg in Hindi |पब्जी के जैसा गेम

तो दोस्तों बाकी बची 5 गेमिंग एप्स के नाम नीचे दिए गए हैं, यह सारी Apps

इन Battle Royale games को इंडिया समेत विश्व भर में पब्जी के बैन होने के बाद लोग तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं।

  1. Hopeless Land: Fight for Survival
  2. Pixel’s Unkown Battle Grounds
  3. Black Survival
  4. Danger Close
  5. Zooba

तो साथियों यह थी वे सारी Best बैटल रॉयल गेमिंग एप्लीकेशन जिसमें से आप किसी भी एक gaming app को इच्छानुसार अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

ये भी जानें:- Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike 

मुझे आशा है इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद Top 10 PubG jaisa game आपको दोबारा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको PUBG की तरह ही कोई बेस्ट Alternative इस आर्टिकल में मिला होगा। जानकारी पसंद आई तो आप इसको शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: