PowerDirector watermark Kaise Hataye? 100% Easy Trick

क्या आप वीडियो एडिटिंग के लिए पाउडर एक्टर ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको PowerDirector watermark Kaise Hataye? free Me बताएंगे! लेकिन कैसे? यह जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।😊

दोस्तों लाखों लोग आज अपने YouTube Channel की वीडियोस की Editing पॉपुलर App Powerdirector से करते हैं। मै भी वीडियो एडिटिंग के लिए पावरडायरेक्टर एप को बिना Watermark के Use करता हूं?

और आप देख सकते हैं मैं किस तरीके से मेरी वीडियो यूट्यूब पर एडिट करता हूं।

अगर आपने ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक किया होगा तो आपने देखा होगा मेरी वीडियो में किसी भी तरह का Watermark नहीं देखने को मिल रहा है।

‹  Moj se Paise kaise Kamaye? 5 तरीके मोज पर विडियो बनाकर कमाने के

‹   My11Circle Se Paise kaise kamaye?

तो अगर आप भी चाहते हैं बिना वाटर मार्क के, PowerDirector ऐप को इंस्टॉल करना अपने मोबाइल में, तो हम आपको एक सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं।

Without Watermark Powerdirector Download kaise kare ?

हालांकि आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से PowerDirector ऐप को install करते हैं। क्योंकि इंस्टॉल करना बिल्कुल फ्री है। लेकिन ऐप को play Store से इंस्टॉल करने के बाद आप जब इसमें वीडियो Edit करेंगे तो आपको Watermark दिखाई देगा।😔

और जब आप वाटर मार्क हटाने की कोशिश करेंगे! तो आपसे बोला जाएगा एक Paid सब्सक्रिप्शन लेने को जिसमें आपके पैसे खर्च होंगे। लेकिन एक दूसरा Alternative तरीका वह यह है कि आप PowerDirector App का Mod Apk इंस्टॉल कर सकते है।☺️

अब यदि आप Mod Apk का नाम पहली बार सुन रहे हैं तो बता दें वह ऐप जिसके original version को Modify करके इंटरनेट पर पब्लिश किया जाता है वह Mod Apk कहलाते हैं तो आइए जानते हैं।

PowerDirector mod APK download kaise kare?

Powerdirector के Mod APK को आप Google से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

1.  इसके लिए आपको गूगल के Search Bar में टाइप करना है PowerDirctor Mod Apk तो आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएंगी। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट से PowerDirector App को डाउनलोड कर सकते हैं।

2.   या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट से PowerDirector mod apk को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

PowerDirector Watermark ke Bina Download kaise kare

 

Download PowerDirector MOD

Powerdirector mod APK install kaise kare?

•  दोस्तों जैसे ही PowerDirector App कि डाउनलोडिंग कंपलीट हो जाती है तो बारी आती है App को इस्तेमाल करने की तो पहले आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

•लेकिन अगर आप पहली बार Website से किसी ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर रहे हैं। तो आपको Unknown Resources का ऑप्शन दिखाई दे सकता है तो आप Settings को ओपन करें Security पर जाएं! और Unknown Sources के ऑप्शन को Enable कर दें।

• अब आप इस डाउनलोड कि गई PowerDirector की फाइल पर क्लिक करके install के बटन पर क्लिक करें। और पावर डायरेक्टर Apk आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

Powerdirector me Bina watermark ki video Kaise banaye?

इस प्रकार जब Apk की इंस्टॉलिग पूरी हो जाती है और PowerDirector एपीके आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। तो आप अब इस वीडियो एडिटिंग टूल्स में अपनी वीडियो बना सकते हैं और आपको Watermark भी देखने को नहीं मिलेगा।

ऐप को ओपन करें आप यहां पर कोई भी वीडियो एडिट करें। अब वीडियो एडिट करने के बाद आप इसको Export कर दें, उसके बाद अब आप देखेंगे आपकी वीडियो में कोई भी वाटर मार्क नजर नहीं आएगा।

यह तो फ्री तरीका था जिससे आप PowerDirector के वाटर मार्क को हटा सकते हैं।

PowerDirector में वाटर मार्क हटाने के फायदे| Benefit of removing watermark in powerdirector

सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आपकी वीडियो प्रोफेशनल लगती है अगर आप वाटर मार्क के साथ वीडियो पब्लिश करते हैं तो उसमें वह फील नहीं आ पाता।

दूसरा आप खुद के वाटर मार्क को अपनी वीडियो में Add करके अपनी वीडियो को यूनिक बना सकते हैं ताकि कोई दूसरा यूज़र आपकी वीडियो का यूज़ ना कर सके।

तीसरा पावरडायरेक्टर Apk का Mod वर्जन फ्री होता है जिसमें आपको वाटर मार्क हटाने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता और साथ ही इसमें और भी कुछ खास फीचर्स आपको मिल जाते हैं वह भी बिना एक पैसा खर्च किए गए बगैर

यह पोस्ट पढ़ें:-  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

Conclusion

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद PowerDirector Watermark kaise Hataye? आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर दे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: