Best फोटो वाला गेम | जिन्हें खेलकर अलग ही आनंद आएगा

गेम्स खेलने के शौकीनों के लिए आज की हमारी यह पोस्ट बेहद ख़ास होने वाली है क्योंकि यहाँ हम 6 best photography games लेकर आए हैं अतः इस आर्टिकल में आप 6 बेहतरीन फोटो वाला गेम के बारे में जानने वाले हैं!

बोरिंग फोटोशूट किसी को भी पसंद नहीं आते हैं और इनहे लगातार आपकी जिंदगी का हिस्सा नहीं होना चाहिए|इन्हें दूर करने के लिए सबसे आसान उपाय यही है कि, आप डिफरेंट प्रकार की photography game खेलें| ताकि आपके दिमाग में नए फोटो कैप्चरिंग आइडियाज आये!

वैसे तो हम आपके साथ बेस्ट car वाला गेम, भूत वाला गेम की जानकारी लाते रहते हैं!

नीचे हम आपको अलग-अलग प्रकार की फोटोग्राफी गेम के बारे में बता रहे हैं,जिनमें से कुछ गेम्स आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देंगी, तो कुछ गेम्स आपका इंटरटेनमेंट करेंगी, आइए जानते हैं best photo wala game download

शानदार फोटो वाला गेम की लिस्ट| सभी एंड्राइड users के लिए 

1: Photography pictionary

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह बहुत ही मजेदार गेम है| इस गेम को खेलने के लिए आपको एक White board पर फोटोग्राफी से रिलेटेड अलग-अलग वस्तुओं को ड्रॉ करना होता है|

और वस्तु को draw करने से पहले ही आपको अपने दोस्तों से यह कहना होता है कि, आप क्या बना रहे हैं वह उसका पता लगाएं|अगर आप इसे और भी ज्यादा Challanging बनाना चाहते हैं, तो आप इसमें timer भी सेट कर सकते हैं|जैसे कि आपको अपने दोस्तों से कहना है कि वह 30 सेकंड में या फिर 60 सेकंड में यह बताएं कि आप क्या बना रहे हैं|

2: Guess Where a Photo Was Taken

इस गेम को खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपने आसपास की या फिर किसी भी अन्य जगह की कोई फोटो लेनी है और फिर आपको उस फोटो को अपने दोस्तों या फिर किसी को भी दिखाकर यह पूछना है कि आखिर यह फोटो किस जगह की है|

इसके next level पर जाने के लिए आपको किसी जगह की क्लोजअप तस्वीरें लेनी है और फिर आपको लोगों से यह Guess लगाने के लिए कहना है कि, फोटो में वास्तव में क्या है|अगर आप इस प्रकार के गेम को व्यक्तिगत स्तर पर खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आप Geoguessr website का इस्तेमाल कर सकते हैं| इस वेबसाइट में यूरोप, अमेरिका या फिर कुछ स्पेसिफिक देश की जगहों के बारे में आपको पता लगाना होता है|

Guess करने वाली यह गेम आपको वर्ल्ड के बारे में सिखाएगी, साथ ही यह आपको ट्रैवल फोटोग्राफी के बारे में ज्ञान प्रदान करेगी तथा आपको अपनी खुद की फोटोग्राफी प्लानिंग को स्टार्ट करने की प्रेरणा भी देगी|

3: Take Photos for a Specific Theme Every Week

यह ऐसे लोगों के लिए बहुत ही मजेदार और simple photography game है, जो अपने आपको क्रिएटिव बनाना चाहते हैं और एक ही समय में अपने आप को चैलेंज देना चाहते हैं| गेम में आपको किसी स्पेसिफिक थीम की फोटो हर हफ्ते खींचनी होती है|

सामान्य तौर पर यह 1 साल तक चलती है, परंतु आप जब चाहे तब तक सूट कर सकते हैं|इस गेम को आप अपनी शर्तों के साथ खेल सकते हैं!

4: Photograph the Same Object From Different Angles

बढ़िया फोटोग्राफी वाली गेम खेलने के लिए आप इस गेम को try कर सकते हैं| इस गेम का एकमात्र नियम यही है कि, आपको किसी भी स्पेसिफिक वस्तु को सर्च करना होता है और उस स्पेसिफिक वस्तु की अलग अलग साइड से फोटो खींचने होती है|

आप चाहे तो 4 या 5 फोटो खींच सकते हैं या उससे ज्यादा फोटो खींच सकते हैं| इस गेम में आपका काम होता है एक ही फोटो को अलग-अलग ढंग से इस प्रकार खींचना कि वह देखने में इंटरेस्टिंग और शानदार लगे|

इस गेम को खेलने के लिए आपको कैमरे की आवश्यकता पड़ेगी|कैमरे में मौजूद aperture और shutter speed का इस्तेमाल आप फोटो खींचने के लिए कर सकते हैं, ताकि जो कोई भी फोटो देखे तो उसे लगे कि आपके द्वारा खींची गई फोटो एक अलग जगह या समय पर ली गई है|

5: Photograph Your Family in Order From Oldest to Youngest

फोटोग्राफी वाली यह गेम आपको अपने परिवार की यादों को संजोने और अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने में आपकी सहायता करेगा|आप चाहें तो इसे एक फैमिली फोटो प्रोजेक्ट में भी चेंज कर सकते हैं, जिसमें आपकी फैमिली का हर मेंबर शामिल हो|

फोटोग्राफी वाले इस गेम में आपको अपने परिवार में मौजूद सभी सदस्यों की फोटो लेनी है और जब एक बार तस्वीर तैयार हो जाए, तो आप उन्हें चाहे तो print करवा सकते हैं या फिर आप उन्हें ऑनलाइन गैलरी में भी स्टोर कर सकते हैं|

सभी की फोटो लेने के बाद आपको अपने परिवार में मौजूद सबसे वृद्ध व्यक्ति से बढ़ते क्रम में सभी सदस्यो की फोटो सेट करनी है|

6: Gurushots

Gurushots एक कांस्टेंट पर आधारित खेल वेबसाइट है, जिस में आपको interesting award भी मिलते हैं|यहां पर रोजाना constant update किए जाते हैं जिसमें अलग-अलग विषयों को कवर किया जाता है|

इसमें आने वाली किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आपको सिर्फ नियमों को ध्यान से पढ़ना होता है और एक विशिष्ट संख्या में फोटो अपलोड करनी होती है| जब एक बार आपकी तस्वीर सबमिट हो जाती है, तो वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग उन पर वोटिंग करते हैं| वोटिंग की Process के दरमियान आप विभिन्न अचीवमेंट हासिल करते हैं|

यह सभी आपको एक नए खिलाड़ी से लेकर एक चैलेंजर के तौर पर आगे बढ़ने में हेल्प करती हैं| जब आप एक बार इसमें गुरु लेवल तक पहुंच जाते हैं, तो आप खुद की प्रतियोगिता भी क्रिएट कर सकते हैं| इस गेम में जीतने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आप Swap,fill और key के लिए पेमेंट कर सकते हैं, परंतु बिना payment किए भी आप गेम का आनंद ले सकते हैं|

फोटो वाला गेम्स से रिलेटेड पोस्ट-

« {Top 5} Ambulance Wala game

« {21 Best} पैसा जीतने वाला गेम

« मजेदार भागने वाला गेम की लिस्ट

अंतिम शब्द 

तो साथियों आपने यह पोस्ट पढ़कर जाना फोटो वाला गेम के बारे में! आशा है पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुयी होगी और आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करेंगे!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: