PhonePe UPI PIN Reset kaise kare? – 2020 Update

PhonePe UPI PIN Reset kaise kare? PhonPe UPI पिन भूलने पर क्या करें? PhonePe UPI change kaise kare? यदि आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं और Phone Pe UPI PIN Reset करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो फिर इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े!

Phonepe upi pin reset kaise kare (2)

नमस्कार दोस्तों PhonePe (करते जा, बढ़ते जा) इन दिनों भारत का सबसे पॉपुलर पेमेंट Apps में से एक बन चुका है, जिसका इस्तेमाल आज करोड़ों लोग कर रहे हैं! लेकिन अक्सर कई यूजर्स को यह दिक्कत आती है कि वे PhonePe यूपीआई पिन भूल जाते हैं, और उनका लेन-देन ठप्प हो जाता है।

दरअसल यह समस्या उन यूजर्स को ज्यादा होती है जो आमतौर पर लेनदेन के लिए PhonePe ऐप का इस्तेमाल कम करते हैं। तो यदि आपके साथ भी यही समस्या है और आप इसका कोई सरल समाधान ढूंढ रहे हैं!

तो फिर आप बिल्कुल सही लेकर आए हैं, हम आपको step by step स्टेप बताएंगे कि PhonePe UPI PIN Reset kaise kare?, चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

PhonePe UPI PIN भूल गए तो क्या करें?

दोस्तों वैसे तो UPI PIN बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो कि एक पासवर्ड की तरह होता है जिससे PhonPe में पैसे ट्रांसफर, रिचार्ज payments इत्यादि सभी लेनदेन होते है।

लेकिन आप यदि PhonePe UPI पिन भूल चुके हैं, तो घबराने की बात नहीं PhonePe ऐप में UPI PIN फीचर दिया गया है, जिससे आप उसे Reset कर सकते हैं।

लेकिन बाकी अन्य एप्स की तरह PhonePe UPI Pin reset करना इतना आसान है, परंतु इस Option को ढूंढना थोड़ा सा मुश्किल है। इसीलिए आपने इस सवाल को इंटरनेट पर सर्च किया है। आगे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कैसे इस Option तक पहुंचकर सफलतापूर्वक UPI पिन को रिसेट करते हैं।

साथ ही आपको यह भी बता दें कि UPI पिन रिसेट करने के लिए आपके पास बैंक में रजिस्टर किया मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्योंकि उसी पर वेरीफिकेशन हेतु एक OTP भेजा जाता है! इस समय यदि आपके पास मोबाइल नंबर है आइए जानते हैं

PhonePe UPI PIN Reset kaise kare? Step by step

Step1  UPI PIN Reset करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe ऐप ओपन करें।

Step2 PhonePe App की homescresn में नीचे My money का एक section दिया है उस पर Tap करें!

UPI PIN Reset

my money पर Tap करने के बाद आपके सामने Payment Methods का एक Tab सामने होगा। और उसी के नीचे दिए बैंक अकाउंट ऑप्शन को आपको select करना होगा, जैसा आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं

Step3 यहां आने के बाद आपके सामने RESET Bhim UPI पिन का बटन होगा। अब इस बटन पर क्लिक करें!

phonepe reset bhim upi pin

Step4  बटन पर क्लिक करते ही आपसे आपके Debit, Atm कार्ड नंबर के लास्ट 6 डिजिट पूछे जाएंगे! जो आपने PhonePe ऐप में रजिस्ट्रेशन के समय add किए थे!

 debit card details

Step5  ATM कार्ड के last 6 डिजिट डालने के बाद नीचे ATM month/year डालें और उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें!

जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं अब आप के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को आप यहां एंटर करें।

Phonepe upi pin reset

ओटीपी डालने के बाद नीचे आपको UPI PIN SET करने का ऑप्शन दिया गया है, यहां पर अब आप अपनी नई UPI पिन डालें!

उसके बाद दोबारा UPI pin डालकर कंफर्म करें! और नीचे दिए गए ✅icon पर क्लिक करें!

इतना करते ही सफलतापूर्वक आपके PhonePe अकाउंट की UPI पिन रिसेट हो जाएगी।

PhonePe UPI pin change kaise kare?

❶ UPI PIN बदलने के लिए अपने मोबाइल में PhonePe ऐप ओपन करें।

❷ एक बार फिर से नीचे दिए हुए my money टैब पर क्लिक करें।

❸ इसके बाद यहां आपको फिर से payment मेथड ऑप्शन के नीचे bank account ऑप्शन पर क्लिक करना हैं

❹ अब आपके सामने Change Bhim UPI PIN ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करें।

change upi pin

❺ जैसे ही आप Chane Bhim UPI Pin पर क्लिक करते हैं, आपको अपनी वर्तमान यूपीआई पिन एंटर करने के लिए कहा जाएगा।

❻ और उसके बाद नीचे Set UPI पिन का ऑप्शन दिया है, वहां आपको अपनी नई UPI पिन डालनी होगी! उसके बाद आपको एक बार फिर से confirm UPI PIn पर क्लिक कर आपको दोबारा New यूपीआई पिन डालनी होगी।

❼ और फिर जब आप ✅(icon) पर क्लिक करते हैं सफलतापूर्वक आपकी UPI पिन phonePe ऐप में Change हो जाएगी।

दोस्तों UPi pin चेंज करने का एक बड़ा कारण सिक्योरिटी का हो सकता है! यदि आपको लगता है कि आपकी यूपीआई पेन काफी secure है, जिसे कोई भी आसानी से आपके मोबाइल में enter कर उसके जरिए पेमेंट कर सकता है तो ऐसे में आप अपनी यूपीआई पिन को चेंज कर एक Hard यूपीआई पिन सेट कर पाएंगे।

PhonePe से Recharge कैसे करें[Airtel, Jio, Idea, Vodafone All SIM]

तो साथियों आज के इस लेख में आपने जाना PhonePe UPI PIN Reset kaise kare? PhonePe यूपीआई पिन कैसे चेंज करें? मुझे आशा है आपको इन दोनों सवालों का जवाब इस लेख मे मिल गया होगा! यदि अभी भी लेख के संबंध में कोई मन में डाउट है तो आप यहां दिए WhatsAppp icon पर क्लिक करके आप सीधा हमें WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

और हां यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो कृपया शेयर करें और आगे भी अन्य लोगों तक इस जानकारी को पहुंचा कर हमारी इस मेहनत को सफल बनाएं।। Thanks for visiting HindiMeAao

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: