Online Shopping kaise kare? घर बैठे सामान आर्डर करना सीखें

क्या आप जानना चाहते हैं Online Shopping kaise kare? तो आज हम इंडिया की लीडिंग E- commerce वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon के माध्यम से ऑनलाइन शापिंग करने का तरीका step by step समझेंगे!

क्या आप जानते हैं आप अपने पड़ोस, क्षेत्र की किसी दुकान की तरह Online अपनी इच्छा या जरूरत का कोई भी सामान घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। परंतु नहीं पता कैसे? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Detail से बताएंगे!

Online shopping पर कई बार आपको ऐसे प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिन्हें ऑफलाइन ढूंढना काफी मुश्किल होता है। और या फिर वह सामान ऑफलाइन काफी महंगा मिलता है।

आप Flipkart, Amazon के माध्यम से छोटे से छोटे और बड़े से बड़ा सामान आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते है। जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।

‹  internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

‹  top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

आज हम आपकी ऑनलाइन शॉपिंग करने की इस प्रोसेस को आसान करने जा रहे है।

तो उससे पहले कि हम ऑनलाइन शॉपिंग करना सीखें आइए जानते हैं कौन से हैं वह फायदे जो ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलते हैं।।

ऑनलाइन शॉपिंग करने के खास फायदे-

आरामदायक

किसी दुकान पर जाकर सामान लाने से अधिक आरामदायक है, किसी प्रोडक्ट को घर बैठकर आर्डर कर लेना। इसीलिए शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन काफी ज्यादा है लोग अपनी सुविधा के लिए ऑनलाइन शॉपिंग सबसे ज्यादा करते है।

समय की बचत

किसी प्रोडक्ट् की खोज में मार्केट से निकलने से लेकर उस प्रोडक्ट के मोलभाव करने तक काफी समय निकल जाता है। लेकिन आप ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट की Photos और उसके Review पढ़कर आसानी से पता कर सकते कौन सा प्रोडक्ट Best है और उसे एक क्लिक में घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं? जिसमें आप के समय की बचत होती है।

डिस्काउंट

Amazon, फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स अपने ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर छूट देती है। या फिर बार Big Deals के तहत किसी प्रोडक्ट पर काफी बड़ा डिस्काउंट भी दे देती है! जो ऑफलाइन मिलना थोड़ा सा मुश्किल होता है इसलिए अगर आप कुछ पैसों की बचत करना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग आपके लिए बेहतरीन होगी।

Review

जब आप ऑफलाइन किसी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आप उस प्रोडक्ट को खरीदने वाले ग्राहको का अनुभव पाता नहीं कर पाते! आप नहीं जानते खरीदने के बाद यह प्रोडक्ट कितना चलेगा? इसकी क्वालिटी कैसी होगी? लेकिन ऑनलाइन अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं तो खरीदने से पूर्व नीचे प्रोडक्ट के Review पढ़ सकते हैं जिससे आपको आसानी होगी प्रोडक्ट खरीदने का निर्णय लेने में।

Easy to use

ऑनलाइन शॉपिंग करना आसान है अगर आपको कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करने के बाद पसंद नहीं आया तो आप उस सामान को वापस करके दोबारा नया प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं। साथ ही अगर आपने गलती से कोई सामान ऑर्डर कर दिया हो तो उसे Cancel भी कर सकते हैं।

तो इस तरह कई सारे फायदे मिल जाते हैं अपने घर की छत पर या बेडशीट पर बैठें बैठे किसी भी सामान को online आर्डर करने में, आइए जानते हैं भारत के लोकप्रिय वेबसाइट के बारे में!

Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

Amazon से online shopping करने के लिए आप Amazon.in पर जा सकते हैं या फिर आप amazon की App डाउनलोड कर सकते हैं

Download Amazon App

अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आप इसका ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि ऑर्डर करने की प्रोसेस साइट और App दोनों में Same है।

मोबाइल में ऐप को ओपन करें और Language Choose करें।

अब Sign in के लिए कहा जाएगा आप शुरुआत में skip sign in के बटन पर क्लिक करें।

अब आप आ जाएंगे Amazon App में यहां से आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं उसे सर्च कर सकते हैं या फिर उसकी कैटेगरी पर जा सकते हैं।

मान लीजिए मुझे एक मोबाइल खरीदना है तो मैं उस मोबाइल को search कर लूंगा

amazon se online shopping kare

अब आप रिजल्ट में उस मोबाइल को देख सकते हैं और यहां आपको मोबाइल के सारे फीचर दिखाई देंगे।

आप यहां से उस प्रोडक्ट् के key features उसका दाम और उसे खरीदने वाले यूजर्स के रिव्यु (विचार) पढ़ सकते हैं!

अब यदि प्रोडक्ट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो Buy now बटन पर क्लिक कर दीजिए।

buy amazon product

अब खरीदने से पूर्व आप से Sign in करने को कहा जाएगा। लेकिन अगर आप पहली बार Amazon पर आए हैं तो create a new account बटन पर Tap कीजिए।

Step1 Create a new Account

•फिर अपना नाम
•मोबाइल नंबर
•ईमेल आईडी (आपकी मर्जी)
•और पासवर्ड डालकर अंत में

Verify मोबाइल नंबर के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिस ओटीपी को Enter करके आप अमेजॉन पर sign up हो जाएंगे

Step2 अपना डिलीवरी ऐड्रेस डालें

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर आप अपने डिलीवरी ऐड्रेस को डाल सकते हैं। आप अपने शहर में जिस भी जगह रहते हैं उसका पूरा पता यहां टाइप कीजिए ताकि आपके घर पर प्रोडक्ट Deliver करने में आसानी हो।

amazon deliver

Step3 payment करें

अब अंत में बारी आती है प्रोडक्ट का भुगतान करने की आपके पास इस प्रोडक्ट के पैसे pay करने के कई तरीके हैं! आप चाहें तो ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड से बिल pay कर सकते हैं या Cash on Delivery का ऑप्शन चुन सकते है।

amazon payment

लेकीन कभी कभी pay on delivery का option Amazon में नहीं होता तो पहले आपको online payment करनी होती है तब उसके बाद आपके घर पर प्रोडक्ट मिलता है।

एक बार जब पेमेंट मिल जाती है तो प्रोडक्ट के आर्डर होने की सूचना आपको मोबाइल नंबर और ईमेल पर मिल जाती है।

  Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

‹  Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2021 में पूरी जानकारी


Snapdeal से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

Snapdeal से शॉपिंग करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Snapdeal.com ओपन करें।

अब Screen पर आने पर आप जिस प्रोडक्ट को स्नैपडील से खरीदना चाहते हैं उसे Search कर सकते हैं। या फिर Category पर जा सकते हैं।

प्रोडक्ट Search करने के बाद उस पर क्लिक करें

अब product की पूरी information आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी। साथ ही उस प्रोडक्ट की Ratings और Photos भी दिखाई देंगे।

snapdeal buy now

अब आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं उसे Buy करने के लिए स्क्रीन पर दिए Buy Now बटन पर क्लिक करें।

अब आपको Login या Sign up करना होगा। तो आप गूगल अकाउंट से Login कर सकते हैं या फिर अपना मोबाइल नंबर Enter करके Continue बटन पर क्लिक करें।

Step1 Sign up

और Sign up करने के लिए नीचे दी गई जानकारियां भरें:-

• अपनी ईमेल आईडी
• Name
• date of birth
• Password

और अंत में Continue बटन पर क्लिक करें।

फिर आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक OTP आएगा उस Code को टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

step2 Enter Address

दूसरे स्टेप में आपको अपना Delivery एड्रेस डालना होगा ताकि स्नैपडील आपको उस एड्रेस पर प्रोडक्ट पहुंचा सके।

snapdeal delivery

अपने delivery address में pincode नाम, address इत्यादि सभी जानकारी को एंटर करने के बाद save and Continue बटन पर क्लिक करें।

Step3 Review Order

अब आपको एक बार अपने प्रोडक्ट को रिव्यू करने के लिए कहा जाएगा। यहां से आप प्रोडक्ट की क्वांटिटी और प्रोडक्ट details चेक कर सकते हैं।

यह सब कर लेने के बाद आपको अंत में Proceed to payment के बटन पर क्लिक कर लेना होगा।

Step4 Make payment

अब अंत स्टेप में आपको पेमेंट कर लेनी है। आपके पास अपने product की payment करने के लिए अलग अलग ऑप्शन होते हैं।

Snapdeal order

आप credit card, debit card net banking इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप चहते है पहले प्रोडक्ट मिल जाए और बाद में पैसा तो, फिर आप Cash on Delivery ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

और उसकी बात Pay on COD ऑर्डर बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही आपके घर पर प्रोडक्ट कुछ दिनों में आ जाएगा जिसके बाद आप वह प्रोडक्ट लेकर पैसे पे कर सकते हैं।

«  Snapdeal se paise kaise kamaye? घर बैठे 2 शानदार तरीके

« Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए


Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

#1. Flipkart से online shopping करने के लिए flipkart.com पर visit करें।

#2. अब सभी साइट्स की तरह यहां पर भी आपको अगर कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको सर्च बार में वह प्रोडक्ट सर्च करना है।

#3. फिर आप उस product पर पहुंच जाते हैं, प्रोडक्ट् पर आने के बाद उसके फोटो पर क्लिक करें।

#4. अब आप जिस आइटम को खरीदना चाहते हैं उससे जुड़ी कई सारी जानकारी फीचर्स स्क्रीन पर आ जाते हैं।

#5. सब कुछ चेक कर लेने के बाद अगर आपको वह जम जाए, तो इसे खरीदने के लिए
Buy now बटन पर क्लिक करना है

flipkart buy now

Sign up करें!

अब इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको साइन अप करना होगा जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर एंटर करके continue बटन पर क्लिक करना है।

फिर ओटीपी दर्ज करें एक पासवर्ड सेट करें। और फिर sign up के बटन पर क्लिक कर

Delivery address चुनें

. दूसरे स्टेप में आप प्रोडक्ट जिस पते पर पाना चाहते हैं वह Address यहां पर डालना होगा। इसमें नाम पिन कोड, सिटी, स्टेट इत्यादि आपको भरना होगा

Check order summary

अब इस साइट से प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको एक बार स्क्रीन पर आर्डर की समरी दिखाई जाएगी। साथ ही आपको नीचे एक mail ID enter करने का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको आर्डर के कंफर्म होने की सूचना मिलेगी।

flipkart order

और उसके बाद आप continue बटन पर क्लिक कर दें

Payment करें

अब बारी आती है पैसे देने की तो यहां पर आपके सामने पेमेंट करने के कई सारे ऑप्शन है आप UPI, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

आप यहां Cash on Delivery भी सिलेक्ट कर सकते हैं आपको जो तरीका अच्छा लगे उससे पेमेंट कर सकते हैं और Confirm आर्डर पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही आपका ऑर्डर यदि सक्सेसफुली प्लेस हो जाता है तो इसकी सूचना आपको ईमेल पर मिल जाएगी। और कुछ ही दिनों में आप का प्रोडक्ट आपके हाथों में

Flipkart se paise kaise kamaye? 2021 में जानिए 4 नए तरीके


Paytm Mall से online shopping कैसे करें?

Paytm ने अपनी एक इकॉमर्स साइट आज से कुछ साल पहले भारत में लॉन्च की थी। जिसमें आप Snapdeal, Flipkart की तरह ही प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

अपने mobile पर Paytm mall.com ओपन करें या फिर पेटीएम मॉल App डाउनलोड कर लें!

Download Paytm MAll 

App डाउनलोड करने के बाद Langugae सेलेक्ट करें और उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें

अब नीचे प्रोडक्ट्स की कई सारी केटेगरी आपको दिखाई देती हैं। आपको जो प्रोडक्ट पसंद आए उसे सर्च कर सकते हैं या फिर कैटेगरी से फाइंड कर पाएंगे।

paytm mall

product को ढूंढने के बाद जब आप उस पर क्लिक करते हैं।

तो आपको product की photo उसके बारे में पूरी डिटेल्स और डिस्काउंट से जुड़ी सारी जानकारियां स्क्रीन पर show हो जाती है।

सब कुछ अच्छे से चेक कर लेने के बाद उस प्रोडक्ट को अब खरीदने के लिए Buy Now के बटन पर आपको क्लिक करना होता है।

पहली बार यदि पेटीएम Mall पर आए हैं तो आपको एक नया अकाउंट Create करना होगा तो Create Account के बटन पर tap कीजिए।

• अपना मोबाइल नंबर डालें
• पासवर्ड डालें
• ईमेल आईडी डालें
• और अंत में Create new Account के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही प्रोडक्ट आपके Cart में Add हो जाएगा तो ऊपर दिए गए Cart के icon पर क्लिक करें।

फिर आपको Select A Delivery Address ऐड्रेस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

फिर add new adress पर क्लिक करके अपना पिनकोड राज्य, city इत्यादि की पूरी डीटेल्स डाल दीजिए।

उसके बाद Proceed To Pay के बटन पर क्लिक करें।

पेमेंट ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएंगे आप अगर पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो Paytm से पेमेंट कर।

साथ ही आप अपने एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भी यहां pay कर सकते हैं।

जैसे ही यह payment successful होता है, कुछ दिनों में पेटीएम मॉल का कुरियर आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी आपके घर तक कर देगा।

तो साथियों इस तरीके से आप अपनी online shopping को आसान बना सकते हैं Happy Shopping!!

यह पोस्ट पढ़ें:-

Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

जानिये Jio Phone से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन? 11 तरीके कमाने के

imagesBazaar से पैसे कैसे कमाए? अब फोटो खीच के पैसे कमाए

Conclusion

हमें आशा है आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें? अब आप जान गए होंगे! अगर आपको अभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करने में कोई दिक्कत आती है। तो आप अपने सवाल नीचे कमेंट के माध्यम से पूछे और साथ ही जानकारी पसंद आए तो शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: