Online mobile recharge kaise kare? घर बैठे अपने मोबाइल से

घर बैठे किसी का भी Online mobile recharge kaise kare? यदि आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बेहद आसान शब्दों में मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका बताएंगे!

जिसे पढ़ने के बाद आप खुद का या अपने दोस्तों,रिश्तेदारों के किसी भी मोबाइल नंबर एयरटेल, idea या किसी भी सिम का रिचार्ज बड़ी आसानी से कर सकते हैं!

दोस्तों आज इंटरनेट तेजी से लोगों तक पहुंच चुका है, लेकिन आज भी कई लोगों को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दुकान पर ही भागना पड़ता है!

लेकिन यदि आप स्मार्टफोन चलाते हैं और आपका एक बैंक अकाउंट है तो आप बड़ी आसानी से खुद ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ।

दोस्तों ऑनलाइन यदि आप मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो इसके कई सारे फायदे आपको मिलते हैं! तो इससे पहले कि हम मोबाइल रिचार्ज करना सीखें हम जानते हैं

 

Online मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे

online mobile recharge kaise kare

  1.  दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप कहीं से भी कभी भी इंटरनेट के जरिए अपना या अपने घर के किसी भी नंबर का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  2. ऑनलाइन रिचार्ज का एक बड़ा फायदा यह है कि कई बार मोबाइल रिचार्ज करने पर यदि आप Valid promocode अप्लाई करते हैं! तो आपको कैशबैक भी मिल जाता है जबकि यदि आप ऑफलाइन कभी इस तरह रिचार्ज करेंगे तो आपको कभी नहीं मिलेगा!!
  3. इमरजेंसी में कहीं बार किसी का मोबाइल रिचार्ज करना होता है तो ऐसे में आपके बैंक में बैलेंस है तो आप टेंशन फ्री होकर अपने स्मार्टफोन से किसी का भी मोबाइल रिचार्ज मुसीबत में कर सकते हैं!!
  4. आप यदि किसी ऐसे स्थान पर हैं, जहां पर कोई मोबाइल रिचार्ज शॉप नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप कहीं से भी रिचार्ज कर पाएंगे!!

Mobile Recharge kaise kare? paytm से घर बैठे

यदि आपने Paytm App अपडेट नहीं किया है तो आप अभी play store से इसे अपडेट कर ले!

 

  1. paytm से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपने मोबाइल में Paytm App ओपन करें!

 

paytm se mobile recharge kaise kare

2. अब स्क्रीन पर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Recharge &pay bills ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

3. उसके बाद Prepaid &Postpaid ऑप्शन पर Tap करें।

prepaid recharge paytm

4. अब यदि आपको अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें!

mobile recharge

5. मोबाइल नंबर डालते ही नीचे browse Plans ऑप्शन आ जाएगा उस पर Tap करें!

proceed to recharge

6. अब आपके इस नंबर पर सभी मोबाइल रिचार्ज ऑफर show हो जाएंगे, आप जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं, select पर tap करें।

browse plans

 

7. अब नीचे दिए गए Proceed To Recharge बटन पर Tap करें!

8. अब आपके पास Paytm का कोई Valid promocode है तो आप apply promocode पर उसे डाल होने वाले recharge पर कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। और फिर उसके बाद proceed to Pay के बटन पर क्लिक करें!,

proceed to pay

 

9. अब दोस्तों बारी आती है मोबाइल रिचार्ज के पेमेंट करने की तो यहां पर अपने नंबर को रिचार्ज करने के लिए आपके पास payment करने के कई सारे ऑप्शन है!

debit card

10. लेते हैं यदि आप अपने Atm कार्ड के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं! तो यहां Debit Card ऑप्शन को select करें! उसके बाद यहां पर आप अपना कार्ड नंबर डालें! फिर एक्सपायरी डेट एवं सीवीवी नंबर डालें!

11. इन डिटेल्स को डालने के बाद Pay बटन पर क्लिक कर दें! जैसे ही आप pay बटन पर क्लिक करते हैं आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आपको भेजा आएगा।

enter OTP

12. आपको इस OTP को अब यहां पर एंटर करना है! Enter करते ही सफलतापूर्वक आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।

दोस्तों आपने देखा कितना आसान है Online mobile recharge kaise kare? Paytm से खुद के मोबाइल नंबर या किसी के भी मोबाइल को रिचार्ज करना! अब हम जानेंगे

phonePe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

सबसे पहले मोबाइल में PhonePe ऐप ओपन करें!

  1. PhonePe ऐप की होम स्क्रीन में आपको मोबाइल रिचार्ज का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

phonePe mobile recharge

2. अब आपकी स्क्रीन पर आपके मोबाइल में save किए गए सभी नंबर show हो जाएंगे। आप जिस नंबर को रिचार्ज करना चाहते हैं उसे सर्च भी कर सकते हैं। ऊपर आप search Bar में आप किसी का भी नाम या नंबर सर्च कर सकते हैं, जिसमें आपने रिचार्ज करना है।

 

all contacts

3. यहां पर आपको अमाउंट डालना है, जितने का आप अपने मोबाइल में रिचार्ज करना चाहते हैं! यदि आप अपने नंबर पर Recharge Offer चेक करना चाहते हैं तो view plans पर क्लिक करें।

enter recharge amount

4. example के लिए आप ₹10 का रिचार्ज करना चाहते हैं तो अमाउंट में ₹10 डालें! उसके बाद आपको यहां पर रिचार्ज करने के कई सारे ऑप्शन नीचे दिए गए हैं!

5. पहला ऑप्शन है PhonePe wallet का मोबाइल यदि आपका PhonePe वॉलेट एक्टिव है, तो यहां पर आप अपने PhonePe वॉलेट से रिचार्ज कर सकते हैं।

6. नहीं तो आपके पास अन्य ऑप्शन है, तो मान लीजिए आप अपने एटीएम कार्ड से रिचार्ज करना चाहते तो डेबिट कार्ड ऑप्शन पर Tap करें! अब आप यहां अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें, फिर एक्सपायरी month और अंत में Cvv नंबर डाल दें!

7. उसके बाद नीचे दिए गए Recharge बटन पर क्लिक कर दें! अब आप से यहां पर आपका UPI पिन पूछेगा तो अपना UPI पिन डालें!

upi pin

10. दोस्तों शुरूवात में PhonePe इंस्टॉल करने के बाद इसमें बैंक अकाउंट Add करते समय UPI पिन सेट करने का ऑप्शन आता है, तो यहां पर आप अपनी UPI पिन डाल दीजिए और जैसे ही आप upi pin डालते हैं! यहां पर सक्सेसफुली पेमेंट हो जाएगा।

recharge successfull

देखा आपने कितना आसान है, PhonePe के जरिए अपना मोबाइल रिचार्ज करना।। अब आप जान चुके हैं भारत के दो बड़े paytment Apps Paytm और PhonePe के लिए ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

दोस्तों अब हम जानते हैं इसके फायदों के बारे में! आप किए गए मोबाइल रिचार्ज की History चेक कर सकते हैं, paytm या phonePe से आपने अब तक कब और कितने मोबाइल नंबर का रिचार्ज गया सारी जानकारी अपने फोन में प्राप्त कर सकते हैं!

यह भी जानें :- PhonePe UPI PIN Reset kaise kare?

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही मुझे आशा है Online mobile recharge kaise kare? आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान चुके होंगे! यदि आपका अभी भी इस लेख के संबंध में कोई सवाल है तो आप कमेंट में बता सकते हैं साथ ही जानकारी पसंद आई है तो आप इसे शेयर भी करें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: