{101 तरीके} जानें महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए| बिना Investment के

जीवन में अपनी जरूरतें और सपनों को पूरा करने के लिए हर हमें पैसों की जरूरत पड़ती है, अगर आप महिला या गृहिणी है तो यहाँ औरतें पैसे कैसे कमाए? महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? 100% leegal तरीके जानेंगे।

आज जीवन के अनेक क्षेत्रों में पुरुषों के समान ही महिलाएं भी आत्म निर्भर बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

अगर आप एक शिक्षित महिला हैं तो इंटरनेट आपको घर बैठे कई ऐसे कार्यों को करने का मौका देता है, जिसकी बदौलत आप अच्छी इनकम ऑनलाइन कर सके।

महिलाएं Online घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे बढ़िया तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनपर यदि आप नियमित तौर पर कार्य करते हैं तो आप आने वाले समय में लाखों में भी कमाई कर सकते हैं।

इनमें से अधिकतर बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है, या फिर काफी कम की होगी।

और खास बात यह है कि चूंकि आज भारत में लाखों लोग पहले से ही इन बिजनेस से पैसा कमा रहे हैं।

तो YouTube पर इन कार्यों से संबंधित Detail ट्यूटोरियल आपको मिल जाएंगे जिससे आपको अपने पसंदीदा काम की शुरुआत करने और पैसे कमाने में मदद मिलेगी, चलिए जानते हैं?

#1. Blogging करके महिलाएं पैसे कमायें 

अगर आप अपनी लेखन कला से दुनिया तक अपने ideas, knowledge को शेयर करना चाहते हैं तो आप एक ब्लॉग बना सकते हैं जैसे कि मैंने बनाया हुआ है।

हम Hindimeaao ब्लॉग के जरिए आपको Online पैसे कमाने से जुड़ी जानकारियां देते हैं। उसी तरह आप यदि किसी खास सब्जेक्ट/ फील्ड के पक्के खिलाड़ी हैं और आपको लगता है उस फील्ड से जुड़ी जानकारियां लोगों के बेहद काम आ सकती है तो आप खुद का Blog बना सकते हैं।

blogging se paise kamaye

आज आप यूट्यूब, गूगल पर Blogging tutorial के जरिए मात्र 1 घंटे में अपना ब्लॉग तैयार कर सकते है।

अपना ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसमें आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं, और जब ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करते हैं तो इस आने वाले ट्रैफिक से आपकी कमाई होती है।

आज कई सारे सफल ब्लॉगर हर महीने ब्लॉगिंग से लाखों में पैसे कमा रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? गाइड पढ़े!

#2. महिलायें घर में पार्लर शुरू करके पैसे कमायें 

सुंदर दिखना आज कौन नहीं चाहता और महिलाएं इसके प्रति काफी गंभीर रहती हैं।

अगर आपको makeup beauty में interest है और आपने कोई beauty parlour कोर्स किया हुआ है तो आपके पास यह एक बेहतरीन मौका है घर बैठे पैसे कमाने का!

beauty parlour

अगर आप बाहर एक पार्लर की शुरुआत करते हैं, तो आपको अच्छे खासे इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।

लेकिन अगर आपके घर में कोई रूम खाली है, तो वहां से एक beauty पार्लर की शुरुवात कर सकते हैं, जिसमें आपके पहले कस्टमर आपके पड़ोसी, दोस्त और आपके रिश्तेदार होंगे ।

अगर आप अच्छा मेकअप करते हैं तो धीरे-धीरे आप अपने इस छोटे से बिजनेस को बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है।

#3. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाएं!

अक्सर हम अपने समाज में देखते हैं कि होनहार महिलाएं अपने बच्चों को पढ़ाते हुए आज पड़ोस, area बच्चों को ट्यूशन देती है।

online teaching

पर यह डिजिटल जमाना है आप ऑनलाइन न सिर्फ अपने नजदीकी बच्चों को बल्कि देश के विभिन्न स्थान पर रहने वालों बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।

अगर आपकी किसी खास सब्जेक्ट में रूचि और अच्छी नॉलेज है तो आप एक ऑनलाइन ट्यूटर बनकर लाइव ऑनलाइन Classes दे सकते हैं। इसके लिए Unacademy जैसे कई सारे फ्री प्लेटफार्म हैं जो आपको यह मौका देते हैं।

आप अपनी टीचिंग के हुनर को Youtube के जरिए भी Show case कर सकते हैं जैसा कि आज कई लोग कर रहे हैं।

Zoom, Google Meet, Microsoft Teams इत्यादि एप्स आपको live meeting करके स्टूडेंट्स के साथ Live इंटरेक्शन करने में मदद करते हैं।

#4. Handmade products को बेचें ऑनलाइन

कई सारी महिलाओं के अंदर यह टैलेंट होता हैं कि वह घर में पड़े फालतू के सामान में अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर उसे शानदार सामान में तब्दील कर देती है।

आप घर को सजाने से रिलेटेड कोई भी आइटम जैसे तकिया कवर, शानदार पेंटिंग इत्यादि कोई भी Hand made प्रोडक्ट बनाने में सक्षम है और आपको लगता है कि यह लोगों को बेहद पसंद आएगा

तो अपने Hand-made items को बेचने के लिए नहीं दुकान खोलनी है, और न ही कस्टमर ढूंढने की चिंता करनी है।

क्योंकि आज बड़े बड़े ऑनलाइन स्टोर जिनके करोड़ों ग्राहक हैं आप इन प्लेटफार्म पर जाकर बतौर sellar अपने हैंड मेड प्रोडक्ट्स को Sell कर सकते हैं।

आज ही आप amazon.in, flipkart एक sellar अकाउंट बनाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं

#5. यूट्यूब चैनल से महिलाएं पैसे कैसे कमाए

मुझे उम्मीद है आपके पास पहले से ही एक स्मार्टफोन होगा, तो इसी का इस्तेमाल करके आप किसी एक खास कैटेगरी पर अपना यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करके लोगों को Entertain कर सकते हैं या फिर उन्हें कोई नॉलेज दे सकते हैं।

आज यूट्यूब पर हिंदी वीडियोस के जरिए न सिर्फ लोग लोकप्रिय हो रहे है, बल्कि अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं तो क्यों ना आप भी घर बैठे इस फ्री वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत करें।

और अगर वाकई आपकी वीडियोस में दम होगा, तो आने वाले समय में आप अच्छा खासा रेवेन्यू यूट्यूब से जनरेट कर सकते हैं आप इसे पार्ट टाइम भी स्टार्ट कर सकते हैं।

#6. Freelancing

आपके अंदर चाहे किसी भी तरह की स्किल हो आप उसे मोनेटाइज कर सकते हैं, freelancing के माध्यम से, चाहे आपके अंदर एक लेखक छुपा है जो अच्छी राइटिंग कर सकता है या फिर आप वीडियो एडिटिंग अच्छी कर सकते हैं या आप अच्छे Graphics तैयार कर सकते हैं।

कोई भी काम जो आपको आता है आप उसी काम को दूसरों के लिए करके पैसा बना सकते हैं।

freelancer

आपको जिस भी तरह का काम आता है आप उसी काम को As a Freelancer कर सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको freelancing वेबसाइट जैसे Uppwork पर अपना खुद का अकाउंट बनाना होता है, और फिर अपनी स्किल्स को Describe करना होता है।

फिर आपको आपके काम के हिसाब से जब ऑर्डर्स मिलते हैं उन्हें पूरा करना होता है और उसके बदले में पैसा मिलता है।

freelancing कैसे करें? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Youtube पर स्टेप बाय स्टेप Tutorial देख सकते हैं।

 

#7. महिलायें खुद की बुक ऑनलाइन बेचें 

खुद की बुक बनाकर बेचना अब बहुत झंझट भरा काम नहीं रह गया है?

अगर आपको किसी खास फील्ड में अच्छी नॉलेज है और आप लोगों के लिए कोई Helpful बुक बनाने के काबिल है।

या फिर आप एक अच्छे होनहार स्टूडेंट हैं तो आप खुद के बनाए गए यूज़फुल नोट्स को book बनाकर Sell कर सकते हैं।

जी हां, इंटरनेट की मदद से आप ऑनलाइन आसानी से पेपर बुक्स या E-books को आसानी से sell कर सकते हैं। amazon, Ebay जैसे प्लेटफार्म पर यह काम करना बहुत आसान हो चुका है।

आपको बस एक अच्छी बुक बनाने में अपना टाइम देना होगा जैसे ही आपकी बुक Ready हो जाती है तो आप उसे 24 घंटों के अंदर amazon पर सेल कर सकते हैं जिसके लिए अमेजॉन किंडल एक बेहतरीन प्लेटफार्म है।

#8. influencer बनकर ऑनलाइन पैसे कमायें 

आसान भाषा में कहें तो एक Influencer वह व्यक्ति होता है जो अपनी वीडियोस, कंटेंट से लोगों को कोई संदेश देता है।

एक सोशल मीडिया influencer का काम बेहद जिम्मेदारी भरा होता है, क्योंकि लोग उसकी बातों, विचारों से प्रेरित होकर कार्य करते हैं।

अतः आप चाहें तो लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं या फिर आप लोगों को कुछ अच्छा सिखाने का दम रखते हैं तो आप बतौर सोशल मीडिया influencer काम कर सकते हैं और अच्छा नाम और पैसा कमा सकते हैं।

Example के लिए डॉ विवेक बिंद्रा एक Popular social media influencer है, जो अपनी वीडियोस से लोगों को educate& influence करते हैं,

इस तरह आज अनेक लोग विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

#9. Data entry

आज भी कई सारी कंपनियां ऑफलाइन ही अपने कामकाज को संभालती हैं। अतः जैसे-जैसे इंटरनेट बढ़ रहा है तो वे भी अपने काम को ऑनलाइन लाने के लिए किसी डाटा एंट्री ऑपरेटर को खोजती हैं।

अगर आपको कंप्यूटर पर अच्छी टाइपिंग करनी आती है तो आप बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर काम कर सकते हैं।

एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य नंबर्स, Text इत्यादि डाटा को टाइप करना होता है आमतौर पर कंपनियां बड़ी मात्रा में डाटा feed करने के लिए लोगों को सेलरी के आधार पर काम देती हैं।

हालांकि किसी भी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की तौर पर काम करने से पहले उसकी जानकारी ले लें! क्योंकी सारी कंपनियां धोखाधड़ी भी करती हैं, जिनसे बच के रहना जरूरी है।

#10. Reselling करके घर बैठे कमायें हजारों रूपये 

बिना अपनी दुकान खोले अगर आप कोई भी product item घर बैठे लोगों को बेच के ऑनलाइन कमाना चाहते हैं। तो इस काम में आपकी मदद हेतु कई सारे Reselling एप्स मार्केट में आ चुके हैं।

इसी category में बहुत बड़ा नाम है Meesho, इस ऐप को इंस्टॉल कर के आप जैसे ही इसमें Sign up करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर कई सारी कैटेगरी के अलग-अलग images और उन प्रोडक्ट की information Show होती है।

यदि किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह खरीदने के लिए Contact करता है जब आप उसका आर्डर प्लेस करते हैं तो उसके प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको कुछ पर्सेंट कमीशन मिल जाता है।

दरअसल आप यहां पर कोई भी प्रोडक्ट अपनी इच्छा से एक्चुअल प्राइस से ज्यादा में बेच सकते हैं मान लीजिए आपको प्रोडक्ट 400 मे मिल रहा है, तो आप उसे 700 में sell कर सकते हैं।

पैसे कमाने के अन्य तरीके | जानें ऑनलाइन पैसे कमाने के 101 तरीके

तो यह थे महिलाओ के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके, इसके अलावा आप घर बैठे पैसे कमाने के और बेहतरीन और आसान तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो पेश है एक Ebook जिसमें आपको 100 तरीके बताएं हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के बताए गए है।

online paise kaise kamaye ebook

अंतिम शब्द 

उम्मीद है महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? यह तरीके महिलाओं के लिए कारगर साबित होंगे। अगर आप वाकई घर बैठे कुछ Earning करना चाहते है, तो यह बेस्ट तरीके है आप इनमें से कोई भी तरीका ट्राई कर सकते हैं l

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: