future of hindi Blogging? Blogging में फुल टाइम करियर बनाना सही?

इंटरनेट पर हिंदी भाषा में जानकारियां अब मिलने लगी हैं इसका अर्थ है कि हिंदी ब्लॉगर्स की संख्या भी अब बढ़ रही है! तो ऐसे में यदि आप भी खुद का एक नया हिंदी ब्लॉग बनाने की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में हिंदी ब्लॉगिंग के भविष्य (future of hindi blogging) को लेकर जरूर विचार होगा!

तो आपके इस प्रश्न का जवाब आज के इस आर्टिकल में मिलने वाला है यहां हमने सहज भाषा में हिंदी ब्लॉगिंग के भविष्य को लेकर कुछ मजबूत दावे पेश किए हैं!

आप की सूचना के लिए बता दें, हमने पिछला लेख नए Bloggers के लिए Future scope of blogging in Hindi के विषय पर लिखा था! और आज हम इसके भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे!

तो आइए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं

हिंदी ब्लॉगिंग का भविष्य- Future of Hindi Blogging

हिंदी ब्लॉगिंग का भविष्य इंटरनेट पर चमकदार (bright) कहा जा सकता है! क्योंकि यदि हम पिछले 5 सालों की तुलना करें तो जहां 5 साल पहले जिन टॉपिक्स पर हमें इंटरनेट पर हिंदी में कोई भी जानकारी नहीं मिलती थी या बहुत कम मिलती थी!

उन्हीं विषयों पर आज आपको एक नहीं बल्कि कई सारे आर्टिकल हिंदी भाषा में देखने को मिल जाएंगे! तो इसका संकेत है कि आने वाले समय में जैसे-जैसे इंटरनेट लोगों तक पहुंचे रहा है, वैसे हिंदी Blogs की संख्या बढ़ेगी और हिंदी कंटेंट में वृद्धि होगी।

तो बदलते समय के साथ यदि आप भी बतौर हिंदी ब्लॉगर आगे चलकर अच्छा नाम, पैसा कमाना चाहते हैं! तो ऐसे में आपको कुछ चीजें अभी से समझ लेनी जरूरी है!

Content is king

चाहे इंग्लिश ब्लॉगिंग हो या फिर हिंदी ब्लॉगिंग Content सबसे मुख्य है तो जिस तरह आज लोग उन Hindi Blogs पर विजिट करना पसंद करते हैं! जिन ब्लॉक्स में usefull इनफार्मेशन Article के माध्यम से पब्लिश की जाती हैं इसी प्रकार आने वाले समय में भी उन्हीं लोगों का कंटेंट पसंद किया जाएगा जो लोगों के लिए उपयोगी जानकारियां पब्लिश करते हैं!

क्योंकि हमेशा की तरह ही Content is king नामक यह फार्मूला बरकरार रहेगा! तो यदि आप अच्छा कंटेंट पब्लिश करते हैं तो भविष्य में आपके हिंदी ब्लॉग के सफल होने के बहुत chances बढ़ जाते हैं!

« जल्दी आर्टिकल कैसे लिखें? सिर्फ 30 मिनट में 

Use images &visuals

यहां हम ब्लॉगिंग के भविष्य की बात कर रहे हैं तो चूंकि लोगों के पास फास्ट इंटरनेट है, तो वह Visuals देखना आज अधिक पसंद कर रहे हैं! तो आप अपने blog पोस्ट में text के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर images और वीडियोस का यदि इस्तेमाल करते हैं! तो इससे लोगों के लिए जानकारी को प्राप्त करने में आसानी होती है!

साथ ही ऐसा कंटेंट आंखों के लिए भी catchy होता है! तो आर्टिकल में आवश्यकतानुसार आकर्षक इंफोग्राफिक्स और वीडियोस को भी embeed करें!

Wider topics

यहां हम हिंदी ब्लॉगिंग के भविष्य की बात कर रहे हैं तो ऐसे में किन-किन टॉपिक्स पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं? इस सवाल का जवाब काफी बड़ा होने वाला है!

क्योंकि आज भी हिंदी में कई ऐसे niche हैं जिन पर कोई भी कंटेंट नहीं बना हुआ है क्योंकि अभी भी भारत के युवाओं में ब्लॉगिंग को लेकर पूरी तरीके से जागरूकता नहीं है! तो ऐसे में आपके पास कई टॉपिक्स है जिन्हें लोग सर्च करते हैं और आप उन पर अपना blog बना सकते हैं!

इसमें आपको कंपटीशन भी कम मिलता है और साथ ही सफलता पाने में भी आसानी होती है! वहीं यदि आप आज इंग्लिश ब्लॉग यदि आज ओपन करते हैं तो आपको अधिकतर कैटेगरी के अंदर आपको कंपटीशन का सामना करना पड़ता है!

Videos vs text

अब दोस्तों एक ब्लॉगर के तौर पर यदि आप हिंदी में लोगों को written फॉर्म में जानकारियां अपने ब्लॉग से देने वाले हैं तो आपको यह भी समझना होगा कि आज लोग पढ़ने की तुलना में देखना अधिक पसंद करते हैं!

इसलिए आप ब्लॉगिंग तो करें ही साथ में आप यूट्यूब जैसे सोशल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर वहां पर भी अपनी Niche से रिलेटेड लोगों को जानकारियां दें! इससे आपकी ऑडियंस आपके साथ engage होगी और आपको अच्छा ट्रैफिक फ्यूचर में मिलेगा जिससे आप काफी अच्छी Earning कर पाएंगे।

« Blogging se paise kaise kamaye? 2021 Me ( A to Z पूरी जानकारी)

 

क्या फ्यूचर में Blogging खत्म हो जाएगी? Will Blogging End in the Future?

हाल के दिनों में जिस तरीके से यूट्यूब पर दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ी है और लोग ज्यादा जानकारियों को यूट्यूब के माध्यम से ही सर्च कर रहे हैं! तो ऐसे में कई ब्लॉगर इस चिंता में भी हैं कि क्या ब्लॉगिंग आने वाले समय में पूरी तरह खत्म हो जाएगी?

तो इसका जवाब है नहीं| ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला? इसका सबसे अच्छा उदाहरण हम न्यूज़पेपर को ले सकते हैं! इस डिजिटल युग में जहां इंटरनेट के माध्यम से जानकारियां, खबरें प्राप्त की जा सकती हैं वही एक न्यूज़पेपर अपना विशिष्ट स्थान बरकरार रखने में सफल हो पाया है!

आज भी लोग अखबार पढ़ते हैं तो इसी तरीके से यदि आप ब्लॉग्स के माध्यम से जानकारियां अच्छी प्रकाशित करते हैं, तो भविष्य में भी लोग जिस तरह आज पसंदीदा blogs पर आकर जानकारियां पढ़ना पसंद करते हैं वैसे ही करेंगे!

यदि आप इस विषय पर और भी विस्तार से समझना एवं पढ़ना चाहते हैं तो Supportmeindia नामक एक लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग ने अपने ब्लॉग में ब्लॉगिंग के फ्यूचर को लेकर जानकारी लिखी है।

·लिखित सामग्री का Future क्या होगा? Is Written Content Dead?


क्या ब्लॉगिंग को एक कैरियर की तरह लिया जा सकता है? Career in hindi blogging

यह सवाल न सिर्फ भविष्य को देखकर बल्कि यदि हम वर्तमान में देखकर कहे तो बिल्कुल आज कई ऐसे हिंदी ब्लॉगर हैं, जो ब्लॉगिंग को फुल टाइम कर रहे हैं! और इससे अपना घर बार चला रहे हैं तो प्रत्येक इंडस्ट्री की तरह हालांकि हिंदी ब्लॉगिंग में भी कंपटीशन है ऐसे में यहां वही सितारा उभरता है जिसके ब्लॉग में कुछ uniqe और आकर्षक होता है।

career in hindi blogging

साथ ही अच्छी बात यह है कि आप अपने जॉब, पढ़ाई इत्यादि दूसरे कार्यों के साथ-साथ पार्ट टाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं! और जैसे-ही आपकी इसमें कमाई शुरू हो जाए तो आप अपने दूसरे कार्यों जितना अपने ब्लॉग से पैसा कमाने लग जाए तो आप blogging को full टाइम ले सकते हैं।

तो संक्षेप में यदि देखा जाए तो हां बिल्कुल ब्लॉगिंग को एक कैरियर बनाया जा सकता है! यदि आपको खुद पे भरोसा है और आप जिस Niche पर आर्टिकल लिख रहे हैं, उस पर आपको अच्छी नॉलेज एवं इंटरेस्ट है!

तो आप बिना थके हारे लंबे समय तक ब्लॉगिंग कर सकते हैं साथ ही इसमें अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं!

तो साथियों Future of Hindi Blogging को लेकर लिखे गए इस लेख के संबंध में आपके क्या विचार है? आपको कैसा लगता है हिंदी ब्लॉगिंग का भविष्य? कमेंट box में जरूर बताएं!

« Janiye Website Banane ke Fayde?

« Mobile se Blog kaise Likhe? 2020 me Blog likhne ka Aasan Tarika


(Blogging FAQ in Hindi)

Is blogging dead in 2021| क्या 2021 में ब्लॉगिंग खत्म?

अब Text कोई नहीं पढ़ता, लोग वीडियो देखना अधिक पसंद करते हैं? आने वाले समय में लोग वीडियोस ही ज्यादा देखना पसंद करेंगे? संभव है आपने यह सुना होगा!

अगर हां, और आपका भी मन है ब्लॉगिंग करने का लेकिन उससे पूर्व आपके मन में यह प्रश्न है तो बता दें

यह अफवाहें है, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।

क्योंकि आज भी रोजाना सबसे ज्यादा Searches गूगल पर ही किए जाते हैं! और इस मामले में बात की जाए दुनिया के सबसे बड़े Video Sharing प्लेटफार्म Youtube की तो यह दूसरे नंबर पर आता है।

अतः इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज भी ब्लॉगिंग के जरिए रोजाना करोड़ों लोगों की हेल्प हो रही है।

इसलिए करोड़ों लोग आज रोजाना गूगल सर्च करते है, हालांकि यह वीडियो मार्केटिंग का भी दौर है तो आप Text के साथ-साथ जानकारी को Video के फॉर्म में भी YouTube पर पब्लिश कर सकते हैं।

लेकिन इस बात को आप नहीं मान सकते कि ब्लॉगिंग आने वाले समय में Dead हो जाएगी।

Are blogs still profitable in 2021| क्या ब्लॉग बनाना फायदेमंद होगा

अब यदि आप blogging को एक कैरियर के तौर पर देखना चाहते हैं और समझना चाहते हैं क्या सच में इसमें ज्यादा कमाई है?

money blogging

तो बता दें आज भारत में कई blogger जैसे अभिमन्यु भारद्वाज, गोपाल मिश्रा जैसे लोग अपने हिंदी Blogs से अच्छी खासी कमाई कर रहे है।

तो इसी तरह आप भी कर सकते हैं, कोई भी इंसान अपनी कड़ी मेहनत और सूझबूझ के ब्लॉगिंग में सफल हो सकता है।

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल इसलिए आता है क्योंकि आजकल लोगों को लगता है Blog की तुलना में YouTube चैनल से अच्छी कमाई होती है?

आइए इसे एग्जांपल से समझते हैं,

मान लीजिए आपने किसी एक टॉपिक पर आर्टिकल लिखा और उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर दिया। और उसी टॉपिक पर आपने यूट्यूब वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर Publish कर दी!

अब इस बात की कहीं ज्यादा संभावना है कि यूट्यूब पर वह वीडियो अगर Search रिजल्ट में ऊपर आता है तो कुछ ही दिनों में उस में हजारों, लाखों Views आ जाए

परंतु ब्लॉग पोस्ट के गूगल पर टॉप में रैंक होने के बावजूद उसमें इतने views आने की संभावना कम ही होती है।

लेकिन इसके बावजूद भी वीडियो पर आए लाखों Views की तुलना Blog पोस्ट में आए हजारों Views से करें, तो आप पाएंगे फिर भी ब्लॉग में Ads से होने वाली Earning ज्यादा होगी।

· Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

यही वजह है कि कई सारे ब्लॉगर्स जिनके ब्लॉग में ट्रैफिक लाखों में नहीं है, इसके बावजूद वे ब्लॉग से अच्छी कमाई कर रहे है

तो इस लिहाज से कहा जाए तो आज भी 2021 में ब्लॉग बनाना फायदेमंद है बस आप सही रणनीति के साथ अपना ब्लॉग शुरू करें।

What types of blogs make the most money| किस तरह के ब्लॉग सबसे ज्यादा कमाई कर रहे हैं?

ब्लॉगिंग में कई ऐसे Niche हैं जो काफी प्रॉफिटेबल हैं। फिर चाहे वह बात की जाए हेल्थ, technology, education या अन्य blogs की।

यदि ब्लॉग को सही स्ट्रेटजी के साथ चलाया जा रहा है तो उससे काफी अच्छी कमाई की जा सकती है।

अगर आप 2021 में ब्लॉग बनाना चाह रहे हैं, तो आप नीचे दी गई कैटेगरी पर Blog बनाकर अच्छी Earning कर सकते है।

  • lifestyle blogs
  • Health And Fitness Niche
  • Fashion and beauty
  • Food Niche
  • Personal finance
  • Business and marketing

अपने ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक लाने और उससे कमाई करने के लिए micro Niche ब्लॉग बेहद फायदेमंद होते है।

« New Blog kis Topic par Banaye? – 30+ Blog topic ideas in 2020

Why do most blogs fail| ज्यादातर Blogs क्यों बंद हो जाते हैं?

ज्यादातर ब्लॉगर्स के ब्लॉगिंग छोड़ने के पीछे बड़ा कारण है, उन्हें कुछ बेहतर परिणाम नजर ना आना।

जब एक यूजर ब्लॉगिंग करने की सोचता है, तो वह बड़े उत्साह से और इस उम्मीद से Blog बनाता है कि उसे जल्द ही Blog पर ट्रैफिक प्राप्त होगा और अच्छी कमाई होगी।

और इसी उम्मीद में वे या तो फिर free Blogging प्लेटफॉर्म Blogspot पर ब्लॉग बनाते हैं, या domain& Hosting लेकर wordpress पर blog बनाते है।

लेकिन कुछ पोस्ट डालने के बाद भी छोटी गलतियों की वजह से पोस्ट Rank नहीं होती, और ब्लॉक में ट्रैफिक नहीं आता तो वह ब्लॉगिंग छोड़ देता है यही कारण है कि अधिकतर ब्लॉग शुरुवाती महीनों में ही बंद हो जाते हैं।

हमारी राय में अगर आप ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं, तो अगले 1 साल तक इससे कोई भी पैसा आने की उम्मीद न रखें! अपने जुनून के लिए और ब्लॉगिंग सीखने के लिए ब्लॉगिंग करें आपका एक दिन Blog जरुर सफल होगा।

Who is the highest paid blogger? सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले ब्लॉगर भारत में

अगर इंग्लिश ब्लॉगिंग की बात करें तो भारत में Shoutmeloud Blog के संस्थापक हर्ष अग्रवाल, अमित अग्रवाल नेम का नाम आता है!

लेकिन वही हिंदी ब्लॉगिंग की दुनिया में भी आज भारत के कई ऐसे Blogs हैं, जो अपने ब्लॉग से लाखों रुपए कमा रहे हैं Example के लिए कुछ पॉपुलर Blogs के नाम नीचे दिए गए है।

  • Acchikhabar.com
  • Hindime.net
  • Hindisahayata

और हां ब्लॉगिंग क्योंकि एक जॉब नहीं है, इसमें आपकी कमाई आपके नियंत्रण में होती है।

अगर आपके ब्लॉक में ट्रैफिक आ जाता है, CPC अच्छी मिलती है तो आपकी Ads से अच्छी कमाई होती है इसके अलावा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग से अच्छी Earning कर सकते है।

« कुछ पोस्ट आपके काम की☛

· Flipkart se paise kaise kamaye? 2021 में जानिए 4 नए तरीके

· शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

· internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी


साथ ही आज का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है, तो आप इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें! Hindimeaao में विजिट करने के लिए धन्यवाद! आपका दिन शुभ रहे!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: