Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

अगर आपको Freefire खेलना है तो आप जानते होंगे आप को पहले इसे डाउनलोड करना होगा। लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? तो अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

दोस्तों PUBG के Ban होने के बाद फ्री फायर पब्जी की कमी को इंडिया में पूरा करने का काम कर रहा है। आज करोड़ों लोग भारत में फ्री फायर खेलते हैं।

« Top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

अगर आप भी इस गेम के शौकीन हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है, यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप Freefire को डाउनलोड किए बगैर उसे खेल सकते हैं।

फ्री फायर बिना install किए कैसे खेले?- किसी भी मोबाइल में

अगर आपको फ्री फायर बिना इंस्टॉल किए खेलना है तो पहले आपको नीचे दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play store ओपन करें।

#2. अब Search bar में Freefire सर्च करें!

#3. अब Result में आपको Freefire एप दिखाई देगी या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट फ्री फायर ऐप में जा सकते हैं।

Download Freefire

#4. अब यहां फ्री फायर को install करने से पहले आपको स्क्रीन पर try now का विकल्प दिखाई देगा

#5. तो अगर आप इस गेम को खेल कर Test करना चाहते हैं तो Try now के बटन पर क्लिक करें।

#6. फिर आपके मोबाइल में Google Play instant ओपन हो जाएगा। तो कुछ सेकंड्स का इंतजार करें गेम को लोड होने में समय लगेगा।

freefire google play se kaise khele

#7. अब फ्री फायर गेम ओपन होना शुरू हो जाएगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

freefire gameplay

जैसे ही यह गेम पूरा लोड हो जाता है तो आपको पैराशूट के माध्यम से नीचे उतार दिया जाएगा जहां से आप फ्री फायर खेलना शुरू कर सकते है।

« Free fire खेलने के लिये ये हैं Best गेमिंग फोन 

 फ्री फायर बिना डाउनलोड किए कैसे खेले?

आप मोबाइल में फ्री फायर Download किए बिना 2 मिनट 15 सेकंड तक Freefire खेल सकते है।

पैराशूट से नीचे उतरने के बाद प्लेयर को लेफ्ट राइट Move करने के लिए स्क्रीन पर icon दिखाई देते हैं।

लेकिन इस Trial वर्जन में आपको कोई भी Gun नहीं मिलती और सामने से दुश्मनों की गोलियां चलती रहती है तो आपको छुप कर उनसे बचना पड़ता है।

freefire download

2 मिनट के इस गेम को खेलने के बाद यदि आपको लगता है इस गेम के ग्राफिक्स शानदार हैं

तो फिर इस गेम का पूरा मजा लेने के लिए इसे अपने मोबाइल में full डाउनलोड कर सकते हैं।

« Tekken 3 मोबाइल में कैसे Download करें? जानिए आसान तरीका

« Fauji game Download kaise kare?

फ्री फायर अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें?

• फ्री फायर को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको फ्री फायर खेलते हुए ही स्क्रीन पर एक डाउनलोड का बटन दिखाई देगा

• जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करते हैं तो स्क्रीन पर आपके सामने install का बटन आता है।

freefire install

• इंस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में फ्री फायर इंस्टॉल होना शुरू हो जाता है।

• आप चाहे तो सीधा गूगल प्ले स्टोर पर Freefire सर्च करके भी इसे डायरेक्टली अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Free fire कितने MB का है?

यह गेमिंग एप वर्तमान में 689 MB का है। अब तक पूरी दुनिया में 500 मिलियन से ज्यादा बार प्ले स्टोर पर इस गेम को डाउनलोड किया जा चुका है।

इस गेम में नए नए अपडेट आते रहते हैं, अपडेट के साथ ही इस गेमिंग एप को अपडेट करने के लिए आपको मोबाइल डाटा या wifi का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Free fire बिना नेट के कैसे खेलें?

Freefire एक ऑनलाइन multiplayer shooter गेम है! जिसे खेलने के लिए आपके मोबाइल में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो आप अच्छे ग्राफिक्स के साथ फ्री फायर नहीं खेल पाएंगे।

फ्री फायर खेलने के लिए आपके मोबाइल या तो मोबाइल इन्टरनेट होना चहिए या फिर वाईफाई डाटा होना अनिवार्य है।

👋 यह पोस्ट देखें :-

Car wala Game Download करना है? तो ये रहे 7 बढ़िया कार गेम्स

ट्रक वाला Game Download करना है? तो ये रहे 5 बढ़िया ट्रक गेम्स

Online Shopping kaise kare? घर बैठे सामान आर्डर करना सीखें

Online mobile recharge kaise kare? घर बैठे अपने मोबाइल से

Conclusion

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? फ्री फायर इंस्टॉल किए बिना पहले कैसे खेलें? की पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिली होगी। अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: