पैसा नहीं है? जानिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 11 तरीके

facebook se paise kaise kamaye? | दोस्तों लगातार इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है ऐसे में उनके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके आज मौजूद हैं उनमें से एक तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का!

परंतु कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप फेसबुक का सही इस्तेमाल कर इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं! यह पता करने में थोड़ी सी मुश्किल आती है!

उसी को देखते हुए यहां मैं आपके साथ फेसबुक से पैसे कमाने का कुछ ऐसे भरोसेमंद तरीके शेयर कर रहे हैं, जिससे आप किसी भी एक तरीके को follow कर हर महीने 10,000 से लेकर 20000 तक आराम से कमा सकते हैं।

और यकीन मानिए कि आप इन टिप्स को सही तरीके से follow करते हैं तो आप और भी ज्यादा कमा सकते हैं! क्योंकि इन तरीकों में कोई fix income नहीं है आप अपने smart mind से कितना भी कमा सकते हैं।

इससे पहले हम आपको Telegram से पैसे कैसे कमायें! और josh App से पैसे कमाने का तरीका बता चुके हैं! अब  चलिए विस्तार से समझते हैं!

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए!

• सबसे पहले आपका एक फेसबुक पेज होना चाहिए।

• उस पेज मे फॉलोवर्स होने चाहिए या उस ग्रुप में मेंबर होने चाहिए (जितने ज्यादा हो, उतने फायदे )

• और आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके पता होने चाहिए।

Facebook page आसानी से बना लेने और अच्छा कंटेंट अपलोड करके आप अपने पेज पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

अब बात आती है कि आप कैसे पैसे कमा सकते हैं?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? 8 बढ़िया तरीके!

#1 Ebook बेचें!

अगर आपका फेसबुक पेज या ग्रुप है जिसमें काफी संख्या में मेंबर्स या Followers हैं तो आप उस ebook को ऑनलाइन फेसबुक पर Sell करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कोई भी किताब जिसे डिजिटल डिवाइस जैसे मोबाइल, कंप्यूटर जैसे E- reader
पर पढ़ा जा सके वह एक ई- बुक कहलाती है।

ebook

पेज बनाने से लेकर इसे बेचने तक की इस प्रक्रिया को बिंदुओं में समझते है👇🏼

• सबसे पहले आप अपनी Ebook बनाएं?

• Ebook उस टॉपिक पर बनाए, जिसमें आपको अच्छी जानकारी है।

• आप Ebook ऐसे बनाएं? जिसे पढ़ने के लिए लोग उस Ebook को खरीद सके।।

• यानी Ebook ऐसी होनी चाहिए, जिसे खरीद कर पढ़ने पर लोगों को वह बुक पैसा वसूल लगनी चाहिए।

• अगर आप ई- बुक को सिर्फ फेसबुक पेज के जरिए बेचना चाहते हैं तो आपको अपनी ऑडियंस के इंटरेस्ट के मुताबिक Ebook बनानी चाहिए।

• Ebook बनाने के बाद आप उस E-book को ईबुक सेलिंग प्लेटफॉर्म जैसे instamojo पर अपना अकाउंट बना कर फ्री में सेल कर सकते हैं।

• इंस्टामोजो पर अपनी Book को Add करने के बाद अब इसके लिंक को कॉपी करके आप फेसबुक पेज या ग्रुप में पेस्ट कीजिए।

और लोगों को अपनी ebook के बारे में बता कर उसे Sell कीजिए।

#2. फेसबुक पर नौकरी पाएं।

अगर आपको लगता है आपकी Skill उस लेवल की है जिससे आप फेसबुक पर जॉब पा सकते हैं तो बता दें फेसबुक समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकालता रहता है।

get job in facebook

फेसबुक के जॉब पोर्टल पर जाकर आप फेसबुक की नई नई जॉब्स के बारे में और उस नौकरी के लिए Apply कैसे करें? इस बारे में जानकारी पा सकते हैं।

फेसबुक में नौकरी कैसे पाएं? कैसे आवेदन करें? पूरी जानकारी हम पहले ही आपको दे चुके है।

#3. अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाकर

अगर आपने एक ब्लॉग बनाया है उसमें गूगल ऐडसेंस Enable है तो ब्लॉग से अच्छी कमाई के लिए आपके Blog में अच्छा ट्रैफिक भी होना चाहिए।

blog traffic

तो अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फेसबुक पेज पर काफी लोग आप से जुड़े हुए हैं।

तो अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करने के बाद आप उस पोस्ट के लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

अगर लोगों का इंटरेस्ट होगा आपके आर्टिकल को पढ़ने में, तो वे आप की वेबसाइट पर आएंगे।

#4. अपने यूट्यूब चैनल में ट्रैफिक लाकर

अगर आपने एक नया चैनल बनाया है, जिस वीडियो पर अच्छे व्यूज नहीं आते! तो शुरू में अपने चैनल पर Views लाने के लिए आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

youtube video views

मान लें आपके पेज पर 10,000 फॉलोअर्स हैं और आप अपनी वीडियो और चैनल का लिंक फेसबुक पर पोस्ट करते हैं।

तो संभव है 200 से 300 लोग जरूर आपकी वीडियो देखेंगे। और वीडियो पसंद आने पर आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे।

लेकिन ध्यान दें वीडियो अगर आपके फैंस का इंटरेस्ट होगा तभी वे देखेंगे और चैनल को subscribe करेंगे।

« Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? बिना लाखों सब्सक्राइबर्स के कमाए

#5. Reselling करके फेसबुक से पैसा कमाएं

पिछले कुछ समय में Meesho, Glowroad, shop101 जैसे एप्स काफी ज्यादा Re-selling के लिए पॉपुलर हो रहे है।

shop 101

और लोगों के बीच घर बैठे सामान बेचकर पैसे कमाने के यह ऐप्स बेहतरीन माध्यम बन चुके हैं।

Reselling एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कोई भी प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं बिना किसी प्रोडक्ट को खरीदे और उसे डिलीवर किए बगैर।

बस आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा interested लोगों तक प्रोडक्ट की जानकारी पहुचानी होती है।

और अगर उन्हें प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह उसे खरीदते हैं जिसका कुछ कमीशन आपको मिलता है।

यदि आपका एक फेसबुक पेज या ग्रुप है तो आप इन Reselling एप्स के प्रोडक्ट को पेज पे शेयर कर सकते हैं और उन्हें बेचकर कमाई कर सकते हैं।

#6. Social media influencer

फेसबुक को पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं और आज कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सोशल मीडिया ने विशेष पहचान दी है।

social media influencer

अगर आप चाहते हैं लोग सोशल मीडिया के जरिए आपको आपके काम के लिए जाने

और नाम के साथ साथ आप अच्छा पैसा भी कमाए तो आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मान लीजिए आप चाहते हैं मुझे लोग मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जानें, तो आप फेसबुक पर अपना पेज बना सकते हैं उसपर लगातार मोटिवेशनल वीडियो पब्लिश कर सकते हैं।

और आगे चलकर जैसे जैसे आपके फॉलोवर्स फेसबुक पेज पर बढ़ने लगते हैं।

तो आपके पास एक influencer बनकर sponsorship, affiliate marketing जैसे अनेक तरीके पैसे कमाने के होते है।

#7. Product review

अगर आपका पेज किसी एक स्पेसिफिक Niche से जुड़ा हुआ है। मान लीजिए टेक्नोलॉजी से तो आप अपने फेसबुक पेज पर नए नए टेक प्रोडक्ट जैसे मोबाइल, हेडफोन इत्यादि का रिव्यू कर सकते हैं।

product review

YouTube की तरह फेसबुक भी प्रोडक्ट रिव्यू करके पैसे कमाने का बढ़िया तरीका है आजकल लोग कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका रिव्यू देखना पसंद करते हैं।

खुद कंपनी आपसे संपर्क कर सकती है अगर आपके फेसबुक पर काफी फॉलोवर्स होंगे, इसके बदले में वह आपको अच्छा पैसा भी देगी।

या फिर आप खुद ही किसी प्रोडक्ट को रिव्यू कर सकते हैं और उसे बेचने के लिए एफिलिएट लिंक पर लगा सकते है।

ताकि वीडियो देखने के बाद जिसे वह प्रोडक्ट पसंद आए वह आपके link से खरीदे और आपकी कमाई हो

#8. लिंक शॉर्ट करें

इंटरनेट पर किसी भी पेज तक पहुंचने के लिए एक यूआरएल/ लिंक की जरूरत होती है।

कई बार यह लिंक बड़ा सा दिखाई देता है।

तो कई बारी यह छोटा होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं इस लिंक को Short यानी आप छोटा करते हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर कुछ Link शार्टनिंग साइट्स हैं जिनसे पैसे कमाने के लिए पहले आपको कोई भी एक ऐसा Link/ यूआरएल ढूंढना होता है

जिस लिंक पर ज्यादा से ज्यादा लोग क्लिक करें मान लीजिए आपने कोई फनी, वीडियो का लिंक ढूंढ लिया है।

तो आप दूसरे स्टेप में उस लिंक को लिंक शार्टनिंग वेबसाइट पर जाकर पेस्ट करें।

अब आपको एक लिंक मिल जाएगा इस वेबसाइट की तरफ से अब इस लिंक को आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।

मान लीजिए आप Facebook पर और कई सारे ग्रुप में इस लिंक को शेयर करते हैं और आपके लिंक पर जब लोग क्लिक करते हैं तो उससे आप की कमाई होती है।

Link short करने वाली कंपनियां पैसे क्यों देती हैं?

अब आपका सवाल होगा कि ऐसा करके कंपनी भला क्यों पैसे देती है? तो बता दें जैसे ही कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है उसे स्क्रीन पर एक Ad दिखाई देता है।

जिससे किसी बिजनेस या कंपनी का प्रमोशन होता है।

और वही कंपनी इन शॉपिंग साइट्स को इस काम का पैसा देती है और उन्हीं में से कुछ पैसा वह कंपनी लिंक शॉर्ट करने वाले यूजर्स को दे देती है।

कुछ अच्छी लिंक शॉर्ट करने वाली कंपनियों के नाम नीचे दिए गए है।

  • Linkvertise
  • Shrinkearn
  • Shrinkme

#9. Promotion

यह टेक्निक आज नहीं, लेकिन उस समय आपके जरूर काम आएगी जब आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में काफी ज्यादा लोग आप से जुड़े होंगे।

social media influencer

मतलब जिस तरह Youtube पर आज लोग कई बड़े youtuber से अपने channel का promotion करवाते हैं और उसके बदले में उन्हें पैसे देते हैं।

इसी प्रकार यदि मान लिया आपके फेसबुक पेज पर हैं 50 हजार फॉलोवर्स

तो हो सकता है कोई अपने फेसबुक पेज का प्रमोशन या इंस्टा या यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगा

और अगर आप उनका प्रमोशन करते हैं तो बदले में आपको पैसा मिलेगा

मतलब आपका भी फायदा और दूसरी का नहीं फायदा

#10. facebook Marketplace

इन दिनों आपने फेसबुक में एक फीचर जरूर देखा होगा मार्केटप्लेस का

Marketplace एक ऐसा स्थान है, जहां पर आप अपने पसंद के प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं! इसके साथ ही आप एक दुकानदार, बिजनेसमैन है तो अपने प्रोडक्ट को sell भी कर सकते हैं।

facebook marketplace

मान लीजिए आप कि खुद की कपड़ों की दुकान है तो आप फेसबुक Marketplace पर कपड़ों के items की photo को अपलोड कर सकते हैं! और आपकी दुकान जिस Area में है उसके ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं!

अब जैसे ही आपके आसपास के लोग फेसबुक Marketplace पर आएंगे! उन्हें आपका प्रोडक्ट दिखेगा और उन्हें इच्छा होगी तो आप से contact करके जरूर खरीदने के बारे में बातचीत करेंगे!

#11. फेसबुक पेज बेच करके पैसा कैसे कामएं 

आपके यदि फेसबुक पेज में काफी ज्यादा likes &followers हैं तो आप उस पेज को sell करके भी पैसा कमा सकते हैं मान लीजिए आपके फेसबुक पेज पर 10,0000 लाइक है और आप जब भी कोई नई पोस्ट करते हैं तो उसमें 10 से लेकर 20000 लाइक आ जाते हैं!

facebook page

तो आपके page का किसी बिजनेसमैन को काफी फायदा हो सकता है क्योंकि वह आपके फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक लोगों तक अपने products &services की जानकारी पहुंचा सकता है।

आज कई ऐसे लोग हैं जो फेसबुक पेज बनाते हैं उसमें likes बढ़ाते हैं और फिर उसे किसी ऐसी कंपनी, यूजर्स को दे देते हैं जिन्हें उस page की आवश्यकता हो और उसके बदले में वह 20 से 50 हजार ( जितने ज्यादा लाइक्स होते हैं उतने में उस पेज को बेच देते हैं)

हालांकि आप बिना page को बेचे बगैर भी पेज में किसी के प्रोडक्ट्स या अकाउंट का प्रमोशन करने का भी पैसा ले सकते हैं।

तो यह सारा फंडा है फेसबुक पेज को sell करके पैसे कमाने का!

#12. Facebook Ads

दोस्तों उपर हमने जाना कि आप फेसबुक पर अपने Local बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं! जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलें!

लेकिन यदि आपके पास कोई ऐसा बिजनेस नहीं है तो आप यही काम दूसरों के लिए करके पैसा कमा सकते हैं!

इस काम में आपकी मदद करेगा फेसबुक Ads| यदि आप जानते हैं कि किस तरीके से फेसबुक ads चलाया जाता है, कैसे इसका फायदा लिया जाता है तो आप अपनी सेवाएं दूसरों को देकर उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो फेसबुक के जरिए अपने प्रोडक्टस को सेल कर अपने बिजनेस को grow करना चाहते हैं।

यह सारे तरीके आप जान चुके हैं, लेकिन जैसा कि मैंने शुरुआत में कहा इनमें से प्रत्येक तरीका genuine तरीका है! और आपको इनमें से किसी भी एक तरीके से पैसा कमाने के लिए मेहनत इसी तरह करनी होगी जैसी कि आप ऑफलाइन किसी काम में अपना समय देते हैं।

🖐 और जानें 

Amazon se paise kaise kamaye? 9 शानदार तरीके

Top 10 Paise kamane Wala Game? (खेलें,जीते,कमायें )

गूगल से पैसे कैसे कमायें? में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका

तो भाई यह थे वे सारे तरीके! आज आपने जाना facebook se paise kaise kamaye? जिनके बारे में मुझे जानकारी थी! यदि आपको कोई नया तरीका पता हो गया तो plz मुझे कमेंट करके बताएं! और कोई भी सवाल हो तो भी जरूर पूछें साथ ही जानकारी पसंद आई तो इसको शेयर करें और अन्य लोगों को भी जरूर बताएं।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: