5 सबसे अच्छा डम्पर वाला गेम | आज ही डाउनलोड करें और आनंद लें

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर खेलने के लिए बहुत सारे गेम्स अवेलेबल हैं, जिनसे घर बैठे मनोरंजन किया जा सकता हैं,परंतु इस पोस्ट में हम आपको 5 सबसे अच्छा डम्पर वाला गेम के बारे में बताएंगे| अगर आपको डंपर चलाने का मजा खतरनाक रोड्स पर लेना है तो यह गेम्स आपको अवश्य पसंद आएंगी|

जब हमारे पास फ्री टाइम होता है,तो हम अपने फ्री टाइम को इंजॉय करने के लिए अलग-अलग प्रकार के गेम्स खेलते हैं, क्योंकि गेम्स एक ऐसा जरिया होती है,जिनके द्वारा हमें रोमांच प्राप्त होता है और हमारा दिमाग भी फ्रेश हो जाता है| इससे पहले हम Car वाला गेम और ट्रक गेम के बारे में जाना था आइये नीचे दी गयी बेस्ट डम्पर वाला गेम्स पर नजर डालते हैं!

1: Gold Transport Heavy dumper Truck Driver

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस गेम के अंदर आपको dumper truck में सोने को लादना होता है और फिर आपको ट्रक को पहाड़ी रास्तों से चला कर सही सलामत अलग-अलग माइनर एरिया में डिलीवर करना होता है| यह एक off road Dumper driving game है|

डंपर वाली इस गेम के अंदर आपको एक ड्राइवर के तहत सोने को गाड़ी में लोड करना होता है और टेढ़े मेढ़े रास्ते पर सोने से लदी हुई गाड़ी को चलाकर आपको अपने गोल्ड मिशन को कंप्लीट करना होता है|

इस गेम के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार के ट्रक ड्राइविंग मिशन को कंप्लीट करने का मौका मिलता है, बता दें कि इसमें आपको ट्रक को चला कर खुद का सोना और मनी अर्न करने का मौका भी मिलता है|जैसे ही आप अपनी ट्रक में सोने को लोड करते हैं, वैसे ही आपको अगले इंस्ट्रक्शन का इंतजार करना होता है और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए आपको सभी टास्क को पूरा करना होता है|

2: Dump Truck 2020-Heavy Loader Truck Game 2020

 

क्या आप offline Dumper simulation games खेलना पसंद करते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आपको एक बार इसे भी ट्राई करना चाहिए|अगर आप dumper truck चलाने का रोमांच और एडवेंचर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस गेम को अवश्य डाउनलोड करना चाहिए, क्योंकि यह गेम आपको रियल फील देगी और इसमें आप सीखेंगे की डंपर ट्रक को कैसे चलाया जाता है,साथ ही अपने कंपटीटर को कैसे हरा जाता है|

यह आपके लिए badhiya Dumper wali games इसलिए भी साबित हो सकती है, क्योंकि आपको इसके अंदर रियालास्टिक एनवायरमेंट मिलता है, साथ ही आप जब चाहे इस गेम के अंदर अपने किसी भी लेवल को अपने द्वारा जीते गए Coins का इस्तेमाल करके स्किप कर सकते हैं|

इसके अलावा आपको इसमें पांच अलग-अलग प्रकार के डंपर ट्रक को चलाने का मौका मिलता है और आपको बता दें कि, यह एक एचडी गेम है यानी कि इसके अंदर आपको शानदार एचडी ग्राफिक्स और एनिमेशन देखने को मिलता है और अगर आप ज्यादा लेवल खेलना चाहते हैं,तो उसका मौका भी आपको इस गेम के अंदर मिलता है|

3: Heavy excavator crane- City Construction Sim 2020

क्या आपने कभी heavy construction games खेली है,अगर नहीं तो फिर देर किस बात की| आज ही इस गेम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें और हैवी कंस्ट्रक्शन गेम को खेलने का मजा उठाएं|इस गेम के अंदर आपको डंपर को चलाने का तो मौका मिलता ही है, साथ ही आपको इसके अंदर अलग-अलग प्रकार की भारी मशीनों को चलाने का मौका भी मिलता है और इसमें आप क्रेन भी चला सकते हैं|

क्रेन की सहायता से इस गेम के अंदर आपको डंपर में मिट्टी या फिर पत्थर लोड करनी होती है और फिर आपको डंपर को चलाकर डंपर में लोड मिट्टी की हुए अथवा पत्थर को टेढ़े मेढ़े रास्ते पर लेकर चलना होता है और डंपर को अपनी मंजिल पर पहुंचा कर उसे अनलोड करना होता है|

डंपर वाले इस simulation game में आपको विभिन्न प्रकार की भारी गाड़ियां चलाने को मिल जाती है जैसे कि एक्सकैवेटर और बड़े डंपर| आपको बता दें कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस गेम को खेलना काफी मुश्किल है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इस गेम के controlling feature बहुत ही आसान दिए गए हैं|इसीलिए आप आसानी से शुरुआत में ही इस गेम को समझ कर इसका मजा उठा सकते हैं|

4: Dump truck hill sim

इसमें आपको डंपर के साथ अलग-अलग रंगों की भारी मशीनों को चलाने का मौका मिलता है जैसे कि जेसीबी डंपर ट्रक इत्यादि तो डंपर वाली ट्रक खेलने का मजा लेने के लिए आप चाहे तो इस गेम को भी ट्राई कर सकते हैं

इसमें भी आपको अन्य Dumper wali game की तरह ही जेसीबी की सहायता से डंपर में मिट्टी, कोयला या फिर पत्थर लोड करना होता है और फिर आपको लोड डंपर को शहर के रास्ते में ध्यान पूर्वक चला कर उसे ग्राउंड में जाकर unload करना होता है|

5: Truck Driver Cargo

Truck Driver cargo game भी आपको डंपर चलाने का बढ़िया एक्सपीरियंस देती है| इसमें भी आपको अपनी डंपर ट्रक में लकड़ी, लकड़ी के बॉक्स को लादकर विभिन्न टेढ़े मेढ़े रास्ते पर अपनी ट्रक को सफलतापूर्वक चलाना होता है|जब आप अपनी ट्रक को टेढ़े मेढ़े रास्ते पर चलाते हैं तो आपको बीच में कई प्रकार की रुकावटे भी देखने को मिलती है, जैसे खड्डा या पानी|

आपको इन सभी से बचते हुए ट्रक को सही सलामत मंजिल पर पहुंचा कर खाली करना पड़ता है|इसमें रास्ते में आने वाले अवरोध आपको गेम खेलने का काफी बढ़िया मजा देते हैं|

निष्कर्ष

तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ बेस्ट डम्पर वाला गेम के बारे में आपको जानकारी हासिल हुई होगी, यदि पोस्ट में दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: