जानिये दुकान का प्रचार कैसे करें? कम लागत में करें ज्यादा कमाई

क्या आप अपनी दुकान को प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी दुकान पर लाना चाहते हैं। तो आज आप दुकान का प्रचार कैसे करें? वो भी कम पैसों में जानेंगे

दुनिया बदल रही है और बिजनेस करने के तरीके भी बदल चुके है। पर आज भी लोग बिजनेस करने के पुराने तरीके अपनाते हैं जिसकी वजह से ग्राहक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पाते है।

इसलिए अक्सर लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए गूगल बाबा पर यह search करते हैं

दुकान का प्रचार कैसे करें? जानिए दुकान की मार्केटिंग के 7 बेस्ट तरीके

यदि आपकी एक दुकान है तो नीचे दिए गए टिप्स आपको अपनी दुकान का प्रचार करने मदद करेंगे। यह सभी तरीके पुराने दुकानदारों तथा या नए बिजनेस ओनर के लिए लागू होंगे।

dukan ka prchar kaise kare

#1. Business card या मैगजीन छपवाकड़ दुकान का प्रचार करें

चाहे आपकी कपड़ों की, किराने की या फिर फुटवेयर की चाहे आप कुछ भी Sell करते हो आप अपने व्यापार को अपने एरिया के लोगों तक पहुंचाने के लिए बिजनेस कार्ड का उपयोग कर सकते है।

आप अपनी दुकान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को अपना बिजनेस कार्ड दे सकते हैं। आप यह कार्ड अपने उन करीबियों या मित्रों को दे सकते हैं जो आपके बिजनेस के बारे में अन्य लोगों तक पहुंचा सकते है

इसके अलावा आप जल्दी मार्केटिंग के लिए पैंपलेट, मैगजीन इत्यादि भी छपवा सकते है।

#2. Giveways करें

आपने देखा होगा कहीं सारे व्यापारी अपने बिजनेस के लिए कैलेंडर, पेन ,डायरी इत्यादि बनवाते हैं। ऐसा करने में थोड़ा पैसा इन्वेस्ट जरूर होता है।

पर आपकी दुकान पर आने वाले कस्टमर को जब आप इस तरह कोई चीज मुफ्त में देते हैं।

तो जब ग्राहक खुद के लिए या अपने घर में इन उत्पादों का इस्तेमाल करता है तो इससे जिन भी लोगों की नजरें आपके प्रोडक्ट पर पड़ती हैं उन्हें आपके बिजनेस की फ्री में जानकारी मिल जाती है।

इसके अलावा आप अपने व्यापार के लिए T-shirt भी प्रिंट कर सकते हैं, जैसे कि बड़ी-बड़ी कंपनियां प्रचार के किए करती है।

#3. वाहनों से दुकान का प्रचार करें।

ऐसे वाहन जो रोजाना एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रैवल करते हैं या एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाते हैं उन गाड़ियों में बैनर, पोस्टर इत्यादि चिपका कर अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं।

इसके लिए आप गाड़ी के मालिक को पैसा दे सकते हैं। लेकिन कई बार गाड़ी वाले अच्छा बैनर होने पर फ्री में भी यह काम करते है, और फ्री में भी प्रमोशन के लिए मान जाते हैं इस तरह आपका भी फायदा, उनका भी!

#4. पार्टनरशिप करें।

अगर आपकी दुकान किसी ऐसे एरिया में है जहां पर कई सारे व्यापारी हैं तो आप पार्टनरशिप का यह तरीका अपनाकर दूसरी दुकान की कस्टमर को अपनी दुकान पर ला सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने साथी विक्रेता से बात करनी होगी।

एग्जांपल के लिए एक डॉक्टर से सलाह लेने के बाद व्यक्ति पास के मेडिकल स्टोर पर दवाई लाता है इस तरह पार्टनरशिप पर आप भी काम कर सकते है। इससे आपका भी फायदा और दूसरे व्यक्ति का भी

#5. बैनर और होर्डिंग्स लगाएं।

बिजनेस शुरू करने के लिए जिस तरह हमें प्रोडक्ट्स के लिए पैसा चाहिए होता है उसी तरह बिजनेस को सफल बनाने के लिए मार्केटिंग में पैसा लगाना जरूरी है।

अकसर आपने देखा होगा रोड किनारे कई सारे बैनर, होर्डिंग कंपनी द्वारा लगाए जाते हैं अगर आपके पास इंवेस्टमेंट है तो आप भी यह काम कर सकते है।

तो दोस्तों यह बेस्ट ऑफलाइन तरीके थे दुकान का प्रचार करने के, इसके अलावा जमाना बदल चुका है इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग के यह तरीके अपनाकर भी अपनी दुकान को प्रमोट कर सकते हैं।

« Top हिसाब किताब वाला App| बनाएं अपनी डिजिटल दुकान

digital market se dukan ka prchar


Digital marketing करके दुकान का प्रचार करें!

दोस्तों ऊपर हमने बात की ऑफलाइन तरीकों की, लेकिन अगर आप अपने बिजनेस को अपने Area में ही नहीं पूरे इंडिया में फैलाना चाहते हैं तो आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला सकते हैं कैसे इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

वेबसाइट बनाएं

अगर आप एक होलसेल विक्रेता है या आपकी कोई किराना या कपड़ों की दुकान है तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपने एरिया में ही नहीं पूरे देश भर में बेच सकते हैं।

इसके लिए आप एक ई- कॉमर्स वेबसाइट बनाए।

फिर उस वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आप SEO हो कर सकते हैं। या जल्दी रिजल्ट पाने के लिए आप उसमें गूगल एड्स में एडवर्टाइजमेंट कर कुछ पैसा खर्च करके ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा सकते है।

सोशल मीडिया से करें दुकान का प्रचार 

फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम इत्यादि बिजनेस को मुफ्त में लोगों तक पहुंचाने का एक बेहतरीन जरिया है।

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस कर रहे हैं जिसमें आप आस पास के लोगों को टारगेट करना चाहते हैं तो आप फेसबुक और insta पर एड्स चला जाता और उन्हीं लोगों को टारगेट कर सकते हैं जिन तक आप पहुंचना चाहते है।

गूगल माय बिजनेस में अपने बिजनेस को लिस्ट करें

दुकानों को खोजने के लिए उन्हें आज लोग गूगल पर सर्च करते हैं। तो आपका बिजनेस जिससे भी रिलेटेड है आप उसका एक गूगल माय बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री होता है।

और इससे आप तेजी से कस्टमर तक पहुंच सकते हैं मान लीजिए आपका एक होटल है तो आप होटल को गूगल माय बिजनेस में लिस्ट कर सकते है।

यदि आपके आस पास कोई व्यक्ति Near by hotel सर्च करता है तो आपका होटल Google search में टॉप पर आ सकता है। इससे आपकी तरफ और भी ज्यादा कस्टमर आकर्षित होंगे। आप Local seo पर जरूर ध्यान दें।

YouTube channel से दूकान का प्रचार करें 

आपका बिजनेस क्या है और लोगों को उससे क्या फायदा मिलेगा यह सभी जानकारियां आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को दे सकते हैं।

जैसे आप कपड़ों का होलसेल बिजनेस करते हैं तो आप लोगों को बिजनेस के बारे में यूट्यूब पर बता सकते है। और ग्राहकों के लिए कोई आकर्षक ऑफर्स तथा deals ला सकते है।

« Youtube Channel से 1 लाख रूपये महीने कमाने का तरीका जानें ?

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज आपने जाना दुकान का प्रचार कैसे करें? आपकी यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और इसको शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: