Computer/Laptop me Signal App kaise chalaye? – Janiye Step By Step

अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं और प्राइवेट मैसेजिंग एप्लीकेशन Signal का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर डिवाइस में करना चाहते हैं तो आज आप जानेंगे आसानी से Computer/Laptop me Signal App kaise chalaye? – Janiye Step By Step  वह भी सिर्फ 5 मिनट में।

इस लेख में हम आपको कंप्यूटर में सिग्नल App डाउनलोड करने से लेकर, इसमें अकाउंट बनाने और उसका इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी देंगे।

हमें आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर में सिग्नल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे! तो आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं

Signal App क्या है? इसे किसने बनाया है?

सिगनल एप एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है, जिसे WhatsApp और Telegram से ज्यादा सिक्योर माना जाता है। यह एप्लीकेशन आपकी प्राइवेसी को पहली प्राथमिकता देता है जिससे आपके सभी Chats सिक्योर रहते है।

इस मैसेजिंग एप से भआप किसी के भी साथ बातचीत कर सकते हैं! फोटो, वीडियो सेंड कर सकते हैं और अपनी लोकेशन शेयर कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को signal फाउंडेशन द्वारा चलाया जाता है। इस ऐप की शुरुवात Moxie Marlinspike द्वारा की गई थी और कुछ ही समय बाद व्हाट्सएप के सह संस्थापक Brian Acton ने व्हाट्सएप को छोड़कर सिगनल एप में काम करना शुरू कर दिया।

इस ऐप को आप अपने Android, आईफोन के साथ-साथ कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल में सिगनल एप पर अकाउंट कैसे बनाएं? उसकी पूरी जानकारी यहां है।

computer/laptop me Signal App download kaise kare?

1 सिगनल ऐप अपने windows computer में download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download signal for windows

2 अब आप आ जाएंगे सिगनल की official वेबसाइट पर

3 यहां आपको Download for windows का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

signal app pc me chalaye

4 इतना करते ही सिग्नल ऐप की फाइल आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

5. Signal app का कंप्यूटर वर्जन लगभग 108 MB का है।

जानिए Signal App के फायदे हिंदी में? – ये फायदे कहीं और नहीं मिलेंगे

Signal app computer में install कैसे करें? step by step

Signal app को अपने computer में install करने के लिए डाउनलोड की गई इस फाइल को ओपन करें।

ओपन करते ही ऑटोमेटिक सिगनल ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगी।

इस प्रोसेस में कुछ टाइम लगेगा, तो इंतजार करें एक बार App इंस्टॉल होते ही आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक यह App ओपन हो जाएगा।

Signal app को कंप्यूटर में कैसे चलाएं?

1 ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर सिगनल एप का QR कोड दिखाई देगा।

qr code on signal App

2 आपको इस QR code को अपने मोबाइल में सिग्नल ऐप के जरिए स्कैन करना होगा।

3 तो अपने मोबाइल में सिगनल ऐप ओपन करें।

settings

4 सिगनल ऐप में दाईं तरफ कोने में दिए गए setting option पर Tap करें।

5 उसके बाद पेज को Scroll करें और नीचे दिए Linked Device के ऑप्शन पर Tap कर दें।

linked device

6 अब आपको नीचे + के icon पर क्लिक करना है।

7 यहां से आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा तो आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन कर लीजिए।

qr code scanning

8 इतना करते ही आपसे यह पुष्टि करने के लिए कि आप डेस्कटॉप से अपने सिग्नल मोबाइल ऐप को लिंक करना चाहते हैं! तो इसकी पुष्टि करने के लिए Link Device के ऑप्शन पर क्लिक करें।

link this device

9 इतना करते ही स्क्रीन पर आपको choose A Device Name का ऑप्शन मिलेगा!

choose the device name

10 तो यहां पर आप अपने Desktop का Name एंटर कर सकते हैं, या फिर इसे ऐसे ही छोड़ दें! उसके बाद अंत में Finish linking phone बटन पर क्लिक करें

अब कुछ सेकंड का इंतजार करें, आपके सिगनल एप के सभी groups और chats को आपका कंप्यूटर sync करेगा, जिसके बाद आपको सिग्नल App डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखाई देगा।

आप यहां से स्क्रीन पर दिए गए किसी भी Contact पर क्लिक कर अपने pc पर सिगनल ऐप में चैटिंग करना शुरू कर सकते हैं।

signal app chatting

जब आप अपने मोबाइल से PC में क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, तो सिक्योरिटी कारणों की वजह से, ऐसी स्थिति में सिगनल मोबाइल एप के चैट्स कंप्यूटर पर ट्रांसफर नहीं होते है।

snack video app kis desh ka hai? Janiye Kaha ka hai Snack video App

कंप्यूटर में सिगनल एप से वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

इसके लिए आप signal app पर जिस Contact के साथ Calling करना चाहते हैं उस Contact पर क्लिक करें।

अब ऊपर दाएं कोने में आपको Calling के दो ऑप्शन मिलेंगे।

video calling feature

तो आपको वीडियो कॉल के icon पर क्लिक करना है।

फिर आपसे कॉलिंग का एक्सेस मांगा जाएगा, तो आप Allow access के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही उस नंबर पर कॉलिंग होना शुरू हो जाएगी।

सिगनल एप को PC में चलाने के फायदे!

अब हम आपको सिगनल ऐप के pc version के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, यह Features उन लोगों के बेहद काम आएंगे जो सिगनल एप का पीसी में इस्तेमाल करते हैं।

Disappearing Message

आप व्हाट्सएप की तरह ही सिगनल ऐप में भी यह फीचर इनेबल कर सकते हैं, इसका फायदा यह है कि आप जितने ड्यूरेशन (समय) के लिए Disappearing मैसेज सेट करते हैं, उतने दिन के बाद आपके द्वारा किसी यूज़र के साथ की गई बातचीत, चैटिंग ऑटोमेटिक डिलीट यानी गायब हो जाती है।

आप 5 सेकंड से लेकर 1 हफ्ते तक Disappearing Mode सेट कर सकते हैं।

Mute Notification

अगर सिगनल ऐप में कोई व्यक्ति बार-बार मैसेज कर रहा है, और आप उसकी नोटिफिकेशंस अपने PC में नहीं आने देना चाहते तो आप उसके Chats पर जाएं।

कोने में आपको Three dots दिखाई देंगे, उस पर क्लिक कर Mute Notification ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब आप यहां से यह भी डिसाइड कर सकते हैं आप कितने समय के लिए नोटिफिकेशन Mute करना चाहते हैं।

Pin Conversation

अगर कोई यूज़र आपके लिए बेहद इंपोर्टेंट है,जिससे आप सिग्नल पर बातचीत करना चाहते हैं। तो आप उसके साथ की गई बातचीत को Pin कर सकते हैं, पिन करने के बाद वह चैट बाकी सभी Chats से सबसे ऊपर आ जाएगी। जिससे आपको उस चैट को ओपन करने और यूजर के साथ Contact करने में आसानी होगी।

Send a photo video stickers

इसके अलावा सिगनल एप के पीसी वर्जन का बड़ा फायदा यह है कि आप यहां से किसी को फोटो, वीडियो या स्टिकर्स सेंड कर सकते हैं!

जिस तरह सिग्नल के मोबाइल वर्जन में करते हैं या फिर WhatsApp में किया जाता है।

Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App

Conclusion

तो साथियों इस लेख में आपने जाना Computer/Laptop me Signal App kaise chalaye? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस लेख को दोस्तों के साथ WhatsApp पर शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: