6+ बेस्ट बेबी गेम: 2 से 4 साल के बच्चों के लिए

क्या आप अपने नन्हे-प्यारे बच्चे के लिए कोई मजेदार मोबाइल गेम ढूंढ रहे हैं? तो यहाँ 2 से 4 साल के बच्चों के लिए शानदार बेबी गेम? मिलने वाले हैं!

गेम्स एक ऐसी चीज है, जिसे हम तब खेलते हैं जब हमें बहुत ही ज्यादा बोरियत महसूस होती है या फिर हमारे पास एक्स्ट्रा टाइम होता है,क्योंकि गेम का निर्माण ही एडवेंचर प्राप्त करने के लिए तथा लोगों का मनोरंजन करने के लिए किया जाता है।

ऐसा नहीं है कि, बोरियात सिर्फ बड़े लोगों को ही लगती है, बल्कि बड़े, बूढ़े और बच्चों को भी बोरियत लगती है और वह भी टाइम पास करने के लिए कोई न कोई उपाय ढूंढते रहते हैं।

बेस्ट बेबी गेम, जो बनें हैं 2-4 साल के बच्चों के लिए

ऐसे में सबसे पहले जो टाइमपास निकल कर आता है वह होता है गेम खेलना, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई मजेदार गेम अब उपलब्ध हो चुकी हैं, जिन्हें खेल कर हम अपना टाइम पास कर सकते हैं,साथ ही अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर आपको लाखों गेम्स मिल जाएंगी जिसे आप खेल सकते हैं, वह भी अलग-अलग कैटेगरी की।

इस आर्टिकल में हम आपको Baby Game के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपका बच्चा 2 साल से लेकर 4 साल तक की उम्र का है, तो इस आर्टिकल में बताई गई गेम्स को आप अपने बच्चे को खेलने के लिए दे सकते हैं। आइए जानते हैं बेस्ट बेबी गेम कौन सा है या फिर बच्चों के लिए बेस्ट बेबी कौन सा है?

S.NO Game Downloads Ratings
1. Babi family 10M 4.6
2. Baby games for 2,3,4 old toddlers 500k+ 3.9
3. Baby touch sounds 1M+ 3.9
4. Baby playground 1M+ 4.3
5. Car games for kids 1M+ 4.0

 

« {5 सबसे खतरनाक } चील वाला गेम

1: Bebi Family

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस गेम में आपको एक ही गेम के अंदर 15 से भी ज्यादा गेम खेलने का मौका मिलता है। बेबी फैमिली एक educational game है और इसीलिए इस गेम को खेलने के साथ-साथ आपके बच्चे को मनोरंजन भी प्राप्त होता है।

साथ ही उसकी स्किल में भी बढ़ोतरी होती है और वह नई नई चीजों के बारे में काफी छोटी उम्र से ही सीखने और जानने लगता है।

इस बेबी game में आपका बच्चा कलर्स के बारे में, अलग-अलग प्रकार के आकार के बारे में सीखता है, साथ ही चीजों की Sorting करना भी सीखता है। इस गेम का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल और शानदार दिया गया है, जिसके कारण आपका बच्चा इस गेम को खेलते समय कंफ्यूज नहीं होगा और उसे मजा भी आएगा।

2: Baby game for 2,3,4 year old toddlers

बच्चों वाली यह गेम खेलने में भी आपके बच्चों को काफी मजा आएगा इसका इंटरफेस भी काफी सिंपल दिया गया है इसीलिए आपका बच्चा आसानी से इस गेम को खेल सकता है इस गेम के अंदर आपको 350 से भी ज्यादा गेम्स खेलने का मौका मिलता है

इसमें आपके बच्चे को पजल गेम, जोड़ों का मिलान करना, अलग आकृति को अलग करना, परछाई का मिलान करना, कलर सोर्टिंग, साइज सोर्टिंग और फीडींग गेम्स खेलने का मौका मिलता है। आपको बता दें कि, यह गेम एक ऑफलाइन गेम है, इसीलिए आप इंटरनेट कनेक्शन ना होने के बावजूद भी इसे ऑफलाइन खेल सकते हैं।

यह गेम कलर फुल ग्राफिक और फुल एनिमेशन से भरी हुई है, जो आपके बच्चे को ज्यादा सीखने के लिए प्रेरित करेगा साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको किसी भी प्रकार का विज्ञापन भी नहीं दिखाई देगा, क्योंकि यह एडवरटाइजमेंट फ्री गेम है, जो आपके बच्चे को साफ वातावरण गेम खेलने के दरमियान देगी।

3: Baby Touch Sounds

Baby touch sound एक एजुकेशनल गेम है, जो आपके बच्चे को अलग-अलग प्रकार के जानवरों की आवाज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और ट्रांसपोर्ट के दरमियान उत्पन्न होने वाली आवाजों को पहचानने के लिए बनाई गई है। यह आपके बच्चे के सुनने की क्षमता और अटेंशन के कौशल में बढ़ोतरी करता है।

बेबी टच साउंड गेम में आपको अपने बच्चे के लिए अलग-अलग प्रकार के गेम मोड मिलते हैं, जो उनकी curiosity को बढ़ाते हैं।

बेबी टच साउंड गेम आपके बच्चे की बर्बल स्किल्स और उनके सुनने की क्षमता को बिल्कुल एंटरटेनमेंट के अंदाज में डिवेलप करती है।

अलग-अलग प्रकार की आवाजों को सुनना आपके बेबी की याददाश्त के लिए फायदेमंद होता है, साथ ही आपको बता दें इस गेम को आपका बच्चा अकेले भी खेल सकता है, क्योंकि यह बहुत ही आसान गेम है।

4: Baby playground- First Words

बेबी प्लेग्राउंड आपके 2 साल से लेकर 4 साल के बच्चे के लिए बहुत ही अमेजिंग एजुकेशनल गेम है। बेबी प्लेग्राउंड गेम में आपका बच्चा एनिमल, नंबर, लेटर के बारे में जानकारी हासिल करता है, साथ ही वह कलर और ज्योमैट्रिक शेप के बारे में भी सीखता है।

बेबी प्लेग्राउंड गेम में आपको Animals,Geometric forms,Transport,Musical instruments,Professions,Numbers from 0 to 9,Alphabet letters,Fruits and food,Toys,Colors जैसी अलग-अलग थीम्स मिलती है।

5: Car Games For Kids

इस एक्साइटिंग गेम के अंदर आपके बच्चे को कार चलानी होती है और कार चलाने के दरमियान वह वीपिंग, एक्सीलरेटिंग और जंपिंग भी कर सकता है। कार गेम फॉर किड्स मे आपके बच्चे को छह अलग-अलग प्रकार की लोकेशन पर कार चलाने का मौका मिलता है।

सके अलावा वह इसके अंदर अलग-अलग प्रकार की हाई स्पीड कार में से किसी का भी सिलेक्शन कर सकता है, साथ ही वह अपनी कार को गैरेज में पेंट भी कर सकता है।इसे आप ऑफलाइन खेल सकते हैं।

बेस्ट बेबी गेम की लिस्ट :-

Conclusion:-

इस आर्टिकल में हमने आपको छोटे बच्चों के लिए 5+ बेबी गेम की जानकारी दी है। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है या कोई सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपका रिप्लाई करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: