7 सबसे अच्छा बच्चों वाला गेम | फ्री में एंड्राइड मोबाइल पर आज ही खेलें

गूगल बाबा हर किसी का ख्याल रखता है और उसके पास लगभग हर कैटेगरी के गेम्स मिल जायेंगे इस पोस्ट में आपको बच्चों वाला गेम के बारे में बतायेंगे!

हालाँकि गेम्स बनाने वाली कंपनियां वर्तमान समय में अधिकतर गेम्स, टीनएजर और बड़े लोगों के लिए ही बनाती हैं, परंतु ऐसा नहीं है कि गूगल पर सभी गेम सिर्फ बड़ों के लिए ही Games उपलब्ध हैं, बल्कि गूगल पर ऐसी कई गेम्स है जो बच्चों के लिए भी अवेलेबल है,

बच्चों वाला गेम की लिस्ट, प्ले स्टोर पर है मौजूद 

इस आर्टिकल में हम आपको 7 बच्चों वाला गेम के बारे में जानकारी दे रहे हैं| इन एंड्राइड गेम्स को आप अपने बच्चों को खेलने के लिए दे सकते हैं, अपने पसंदीदा गेम को डाउनलोड कर खेलने के लिए गेम के नाम पर क्लिक करें, आइए जानते हैं Best kids games कौन सी है|

Game Downloads Ratings
My talking tom 98Mb 4.3 ⭐
Colors for kids 71 Mb 4.1 ⭐
Funny foods educational game 59 Mb 4.2 ⭐
Fun kids car 21MB 4.0 ⭐
Fruit ninja 124 Mb 4.3 ⭐
Piano kids 52MB 4.4 ⭐
Sea fishing 48MB 4.4 ⭐

 

« {5 सबसे खतरनाक } चील वाला गेम

1: MY talking Tom

जब Talking Tom गेम लॉन्च हुई थी, तब इसे बच्चों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था,परंतु इस गेम को क्रिएट करने वाले लोगों को यह नहीं पता था कि यह एप्लीकेशन बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग और बूढ़े लोगों में भी इतनी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी|

हमें पक्का विश्वास है कि आपने भी गूगल प्ले स्टोर से टॉकिंग टॉम को अपने स्मार्टफोन में एक बार अवश्य डाउनलोड किया होगा|

टॉकिंग टॉम एक ऐसी शानदार एंड्राइड गेम है,जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता,परंतु फिर भी यह गेम आपका बहुत ही मनोरंजन करती है| इस गेम में आपको सिर्फ टॉकिंग टॉम के सामने अपने मुंह से कुछ भी बोलना होता है और बदले में टॉकिंग टॉम का करेक्टर आपकी बात को दोहराता है|

टॉकिंग टॉम के मुंह से अपने द्वारा कही गई बात को सुनने में हमें काफी मजा आता है| इसीलिए इस गेम को 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है| इसलिए हमें ऐसा लगता है कि छोटे बच्चों को भी यह गेम काफी पसंद आएगी|इसे खेलने में ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता|

2: Colors for Kids,Toddlers Babies-Learning Game

यह एक बहुत ही simple educational colour game है, जो खास तौर पर 2 साल से लेकर 5 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए बनाई गई है| इस colouring game के अंदर आपका बच्चा कलर के नाम को अलग-अलग भाषाओं में सीखता है।

और वो डिफरेंट ऑब्जेक्ट्स के साथ जैसे कि फल, जानवर के साथ एसोसिएशन बनाता है,साथ ही इस गेम में आपका बच्चा अपनी खुद की पिक्चर को ड्रॉ करना और बनाना सीखना है|

कलर फॉर किड्स गेम में आपका बच्चा अंग्रेजी, स्पेनिश, रशियन, फ्रेंच, इटालियन, टरकीश, चाइनीस और जर्मन भाषा में कलर्स के नाम को पहचानने की कोशिश करता है|

3: Funny Foods Educational Games

Funny Foods 2 से 5 साल के बच्चों के लिए बहुत ही शानदार गेम है| इस गेम को खेलने के बाद आपका बच्चा प्री स्कूल टॉपिक जैसे कि सेप, कलर्स, लॉजिक में मास्टर हो जाएगा| इस गेम का निर्माण प्रोफेशनल स्पेशलिस्ट ने किया है|

अगर इस गेम के गेम प्ले के बारे में बात की जाए तो आपके बच्चे को इस गेम में funny foods को sort out करना होता है, अलग-अलग प्रकार के पार्ट को आपस में मैच करना होता है,फूड के साइज को सॉर्ट आउट करना होता है| एक प्रकार से इसे puzzles wala game भी कह सकते हैं|

4: Fun Kids Car

यह Kids racing car game है, जिसमें आपके बच्चे को एक ट्रैक पर अन्य कार के साथ रेस लगानी होती है और लाइन को बदलते हुए उसे सबसे पहले रेस पूरी करनी होती है| इस प्रकार वह जीत जाता है| अगर आपके बच्चे को कार वाली गेम खेलना पसंद है, परंतु उसे कंट्रोल की ज्यादा समझ नहीं है तो आप अपने बच्चे को कार वाली गेम खेलने के लिए इस गेम को प्रेफर कर सकते हैं|

इस गेम में आपके बच्चे को सिर्फ अपने फोन को लेफ्ट राइट हिलाना होता है| ऐसा करने पर गेम के अंदर चलने वाली कार अपने आप अपनी लाइन बदलती रहती है|

आपके बच्चे को यह कार वाली गेम इसलिए पसंद आएगी क्योंकि इस गेम में कार को जंपिंग भी करवा सकते हैं,साथ ही कार में होरन भी बजा सकते हैं| इसके अलावा काफी बढ़िया बैकग्राउंड भी इस गेभ के अंदर आपको मिलता है|

इसलिए आपका बच्चा इस गेम को खेलते समय काफी खुश रहेगा और आपको बता दें कि इस गेम के अंदर सिर्फ एक ही नहीं बल्कि 32 प्रकार की कार को चलाने का मौका आपके बच्चे को मिलता है|

5: Fruit Ninja

Fruit Ninja game को खेलना बहुत ही ज्यादा आसान है और यह गेम भी आपके बच्चे के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें माथापच्ची नहीं करनी होती है| इस गेम के अंदर आपके फोन की स्क्रीन पर बहुत सारे फल नीचे आते रहते हैं, जिन्हें आपको आपके फोन की स्क्रीन के सबसे नीचे पहुंचने से पहले काटना होता है|

इसके लिए आपको बस अपने फोन की स्क्रीन पर यहां वहां अपने फिंगर से टच करना होता है|जैसे ही आप टच करेंगे, वैसे ही अगर आपके टचिंग के बीच में कोई भी फल आता है, तो वह कट जाएगा| इसके अलावा अगर कोई भी फल आपकी स्क्रीन के एकदम नीचे आ जाता है, तो आपकी गेम खत्म हो जाएगी|

6: Piano kids- Music and Songs

इस गेम के अंदर आपका बच्चा अपने हाथों की उंगलियों की सहायता से कलरफुल इंस्ट्रूमेंट जैसे कि जाइलोफोन, ड्रम किट, पियानो, सेक्सोफोन, ट्रंपट, बांसुरी और इलेक्ट्रिक गिटार बजा सकता है| यह बच्चों के लिए बहुत ही बढ़िया गेम है, जिसे वह एक ही जगह पर बैठकर बड़ी ही आसानी से खेल सकते हैं और पियानो की सहायता से अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट की आवाज निकाल सकते हैं|

7: Sea Fishing

इस गेम में आपके बच्चे को अपनी उंगलियों की सहायता से बबल्स का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा मछलियों को पकड़ने की कोशिश करनी होती है, वह भी टाइम खत्म होने से पहले|परंतु आपको इस गेम में शार्क जैसी खतरनाक मछलियों से सावधान रहना होता है|

आपका बच्चा जितना ज्यादा स्टार और बोनस कलेक्ट करेगा, वह आगे के लेवल में उतनी ही ज्यादा मछली पकड़ सकता है|

निष्कर्ष

तो साथियों पोस्ट को पढ़कर आपने कुछ बेहतरीन बच्चों वाला गेम के बारे में जानकारी हासिल की, पोस्ट पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: